कलयुगी बेटे ने (5) लाख मे पिता को मरवा दी गोली

कलयुगी बेटे ने 5 लाख में पिता को मरवा दी गोली

अरेराज कोर्ट गेट पर संजय ठाकुर की हुई थी हत्या , उदभेदन

मोतिहारी। पूर्वी चंपारण के अरेराज में एक कलयुगी बेटे ने पिता का दूसरे महिला से नाजायज सम्बन्ध होने की जानकारी मिलने पर उसकी हत्या करवा दी। शूटर को 5 लाख की सुपाड़ी दे कर दिन दहाड़े अरेराज कोर्ट गेट पर अगरवा मोहल्ला , पैतृक गांव बंजरिया सेमरा के संजय ठाकुर की गोली मार कर हत्या कर दी गई। बेटा आयुष उर्फ जानू को पुलिस ने मोबाइल के टावर लोकेशन के आधार पर गिरफ्तार किया तो परत दर परत मामले का पर्दाफाश हो गया। एसपी डा कमार आशीष कहते हैं कि बाप का दूसरे महिला से अवैध सम्बन्ध जान बेटे ने उसकी हत्या करा दी। बताया गया कि संजय ठाकुर उक्त महिला को रघुनाथपुर की अपनी जमीन रजिस्ट्री करने वाले थे । ऐसे में आयुष बौखला गया और पूना से मर्चेंट नेवी का जॉब छोड़ बाप की हत्या की जुगाड़ में लग गया। बहरहाल पुलिस ने इस मामले में शूटर और आयुष के अलावे 3 और को गिरफ्तार किया है। जिसमे आयुष का एक फुफेरा भाई और शूटर हरिशंकर पासवान के दो शागिर्द शामिल हैं। एक पिस्टल , 4 जिंदा कारतूस व 5 सेल फोन जब्त की गई है। अरेराज एसडीपीओ रंजन कुमार का कहना है कि गिरफ्तार 5 के अलावे घटना में 4 और लोग शामिल हैं जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।

-मोतिहारी से प्रभात रंजन की रिपोर्ट।

पूर्वी चम्पारण के बंजारिय में प्रोपर्टी डीलर हत्या मामले में शूटर सहित चार गिरफतार।

मोतीहारी बंजरिया

बंजरिया प्रोपर्टी डीलर मर्डर केस में दो शूटर सहित 4 गिरफ्तार।

दो पिस्टल , 8 गोली व दो बाइक जब्त , मुख्य आरोपी फरार।

मोतिहारी। पुलिस ने दो शूटर सहित चार बदमाशों को गिरफ्तार कर बंजरिया के दरोगा टोला में हुए प्रॉपर्टी डीलर विनोद सहनी उर्फ सिपाही सहनी हत्याकांड का उद्बभेदन कर लिया है। हालांकि घटना का एक मुख्य आरोपी अभी भी फरार है। इस बाबत सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता ने बताया है कि मामले में पुलिस की स्पेशल टीम ने शहर के अंबिका नगर से सुमित कुमार सिंह , चिल्वानिया से अंकित कुमार , बंजरिया चैलाहा से विकास कुमार व हारसिद्धि के घोघराहा बैरिया से राजकुमार साहनी को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 2 पिस्टल , 8 जिंदा कारतूस , 2 बाइक बरामद की गई है। बताते हैं कि चाटी माई के पास हत्या व लूट की प्लानिग करने में उक्त सभी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। इस हत्या कांड की डील
5 लाख में होने की बात सामने आई है।

पुलिस टीम
पुलिस टीम में सदर डीएसपी के अलावे , मुफ़्सिल इंस्पेक्टर , मुफ़्सिल एसएचओ अवनीश कुमार , बंजरिया संदीप कुमार , पिपराकोठी मनोज कुमार सिंह , सगौली अखिलेश मिश्रा , रवि रंजन , टेक्निकल सेल के मनीष कुमार , नित्यानंद दुबे , मुन्ना कुमार , चिरंजीवी आदि शामिल थे।

पूर्वी चम्पारण कोटवा में मत्स्यजीवी संघ के चुनाव के लिए तीन पदो पर भरा गया नामांकन।

कोटवा पूर्वी चम्पारण

मत्स्यजीवी संघ के चुनाव का नामांकन सम्पन्न।

मोतिहारी / कोटवा प्रखंड स्तरीय मत्स्यजीवी संघ का चुनाव का नामांकन प्रक्रिया मंगलवार को सम्पन्न हो गया। बीडीओ सीमा कुमारी के नेतृत्व में आगामी 3 सितंबर को चुनाव होना है , जिसको लेकर 22 व 23 अगस्त को नामांकन दाखिल किया जा रहा है । अध्यक्ष पद के लिये सुनील मुखिया व शांति देवी ने नामांकन दाखिल किया। वही मंत्री के लिए मनोज मुखिया , छोटेलाल मुखिया एवं अजय मुखिया ने अपना नामांकन भरा। इसके अलावे कुल 23 उम्मीदवारों ने सदस्य के तौर पर नामजदगी का पर्चा दाखिल किया है। इस बाबत प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी सीमा कुमारी ने बताया कि उक्त संगठन के तेरह सदस्यीय कमेटी के लिए चुनाव होना है। जिसको लेकर अध्यक्ष , मंत्री व सदस्य पद के लिए नामांकन भरा जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूरी सुरक्षा व्यवस्था व पारदर्शिता के साथ नामांकन दाखिल किया जा रहा है । यहां बता दे कि तेरह सदस्य कमिटी का चुनाव 3 सितंबर को होना है , उसी दिन शाम तक परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। नियमानुसार 13 सदस्यीय कमिटी में 5 महिलाएं होंगी । गत 28 साल से इस संघ के पदों का सर्वसम्मति से निर्विरोध घोषणा होता रहा है। ऐसे में इतने सालों बाद हो रहे इस चुनाव को लेकर इस दफा प्रखंड क्षेत्र में सरगर्मी तेज है। यहां बता दे कि कुल 1623 मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

फ्री बिजली बंद होगी।

क्या बंद होंगी फ्री बिजली और Wifi जैसी स्कीम्स: सुप्रीम कोर्ट आज कर सकता है फैसला; आमने-सामने हैं केंद्र और केजरीवाल
45 मिनट पहले
अभिषेक पाण्डेय
2:40
शेयर
सुप्रीम कोर्ट आज फ्रीबीज के मुद्दे पर फैसला सुना सकता है। दरअसल भारत में फ्रीबीज या फ्री स्कीम्स को लेकर पिछले कुछ दिनों से घमासान मचा हुआ है। केंद्र राज्यों से फ्रीबीज पर लगाम लगाने की अपील कर रहा है। वहीं दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी, तमिलनाडु की DNK और आंध्र की YSR कांग्रेस पार्टियां फ्रीबीज मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में केंद्र को चुनौती दे रही हैं।

मोतीहारी सदर अस्पताल रोड श्री कृष्ण नगर का जल जमाव से बदतर हालत।

मोतीहारी सदर अस्पताल रोड श्री कृष्ण नगर का जल जमाव से बदतर हालत।

पूर्वी चम्पारण सदर अस्पताल रोड श्री कृष्ण नगर का नगर निगम की लापरवाही से रोड का जल जमाव से बदतर हालत है।

आते जाते आम जनों को हमेसा किसी हादसा होने का भय लगा रहता है।

अगर नगर निगम द्वारा देख रेख सही तरह से किया जाता तो ऐसी स्थिति नही रहती।

पूर्वी चम्पारण कोटवा थाना क्षेत्र के सोनी न्यूरो एण्ड साइको केयर सेंटर में इलाज के दौरान 30 वर्षीय कौशल कुमार संग्रामपुर मधुबनी निवासी की मौत।

मौत का करन डॉक्टर का लापरवाही बताया जा रहा है।

पूर्वी चम्पारण गोविंदगंज के बाहुबली पूर्व विधायक राजन तिवारी भारत नेपाल सीमा से गिरफ्तार

राजन तिवारी
YouTube.com/c/Local public news
प्रतीक

एंकर– प्रभात रंजन

पूर्वी चंपारण गोविंदगंज के बाहुबली पूर्व विधायक राजन तिवारी को हरैया पुलिस ने भारत – नेपाल सीमा से गिरफ्तार किया है। उनकी गिरफ्तारी
भारत नेपाल सीमा के रक्सौल स्थित वायरलेस चौक से हुई है। आपको बता दे कि 1998 में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर कैंट के गैंगस्टर कांड में वे वारंटी थे। इस मामले 17 साल से वारंट निकला था। गुरुवार को रक्सौल के रास्ते नेपाल के काठमांडू पशुपतिनाथ दर्शन के लिए जाने के दौरान पूर्व विधायक राजन तिवारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । हरैया थाना प्रभारी विवेक जायसवाल ने अपने दल बल के साथ पूर्व विधायक की इंतजार में खड़े रहे जहा वाहनों की जांच के क्रम में इन्हें गिरफ्तार कर रक्सौल टाउन थाना लाया गया। वही इनके सहयोगियों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया । राजन तिवारी को उत्तरप्रदेश पुलिस को सुपुर्द किया गया है। इस संबंध में पूछे जाने पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने बताया कि राजन तिवारी सन 1998 में गोरखपुर कैंट के एक गैंगस्टर कांड के वारंटी थे । कार्बाइन से फायरिंग हुई थी जिसमें 14 पुलिस कर्मी जख्मी हुए थे। यहां बता दे कि इनके अग्रज राजू तिवारी भी गोबिंदगंज से विधायक रहे हैं और वर्तमान में लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष हैं। भाजपा नेता की गिरफ्तारी से सीमाई क्षेत्रों में कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।
अग्रतर कार्रवाई हेतु उत्तरप्रदेश पुलिस राजन तिवारी को रक्सौल से गोरखपुर लेकर चली गई।

पूर्वी चम्पारण कोटवा थाना क्षेत्र के सोनी न्यूरो एण्ड साइको केयर सेंटर में इलाज के दौरान एक युवक की मौत।

कोटवा थाना क्षेत्र के सोनी न्यूरो एण्ड साइको केयर सेंटर में इलाज के दौरान एक युवक की मौत।

पूर्वी चम्पारण कोटवा में सोनी न्यूरो एण्ड साइको केयर सेंटर में इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। घटना अस्थल पे पुलिस पहुंच घटना की पड़ताल कर रही है।

Hospital me pada sav

थानाक्षेत्र के कोटवा ओवरब्रिज के समीप इलाज के दौरान एक मरीज की मौत हो गई।परिजनों ने डॉक्टर की लापरवाही से मौत होने का आरोप लगाया है।घटना
सोनी न्यूरो एण्ड साइको केयर सेंटर कोटवा में ब्रेन ट्यूमर की मरीज की ईलाज के दौरान मौत गई।

परिजनों ने डॉक्टर संजीव कुमार सिंह उर्फ रिंकू सिंह पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
मृतक 30 वर्षीय कौशल कुमार पटेल संग्रामपुर थाना क्षेत्र के मधुबनी गांव निवासी शंकर पटेल के पुत्र बताया जाता हैं।घटना की सूचना मिलते ही मौक पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी गई। घटना के बाद डॉक्टर क्लिनिक छोर फरार हो गए।हालाकि बाद में परिजनों ने थाने को लिखित व्यान दिया गया की हमलोगो को कोई एफआईआर दर्ज नहीं करना है।ओर शव को अपने घर ले

पूर्वी चम्पारण कोटवा प्रखण्ड में आज़ादी के 75वी वर्ष गांठ पे शान से फहराया गया तिरंगा।

पूर्वी चम्पारण कोटवा प्रखण्ड,थाना और अन्य सभी जगहों पे शान से फहराया गया तिरंगा।

पूर्वी चम्पारण कोटवा के मछरगवा में लगेगा गोवर्धन प्लांट जिलाधिकारी शीर्षक कपिल अशोक ने दी स्वीकृति।

जिलाधिकारी शीर्षक कपिल अशोक कोटवा के मछरगवा दौरे पे
जिलाधिकारी मछरगाव में समीक्षा करते हुए।

मच्छरगवा में लगेगा गोबर्धन प्लांट , डीएम ने किया दौरा

डीएम ने किया मच्छरगवा पंचायत का दौरा

गोवर्धन प्लांट लगाने की दी स्वीकृति

250 क्विंटल गोबर से होंगा बिजली उत्पादन

कोटवा:(एस एन बी)जिला पदाधिकारी शीर्षक कपिल अशोक गोवर्धन योजना को लेकर कोटवा प्रखंड अंतर्गत मच्छरगवा पंचायत का गुरुवार को दौरा किया। इसके पूर्व भी जिला के पदाधिकारियों द्वारा उक्त स्थान का दौरा कर गोवर्धन योजना के लिए स्थल चयनित किया गया था। जिसका जिला पदाधिकारी ने स्वीकृति दी। मच्छरगावा पंचायत के प्रस्तावित स्थल के समीप लगभग 200 से ज्यादा परिवार गाय, भैंस का पालन करते हैं। यहां प्रतिदिन 250 किंटल गोबर इकट्ठा कर बिजली उत्पादन, बायोगैस एवं उर्वरक भी तैयार किया जाएगा। लगभग 5 एकड़ सरकारी जमीन एवं उपयुक्त वातावरण को देख कर योजना के क्रियान्वन के लिए मोतिहारी डीएम शीर्षक कपिल अशोक काफी उत्साहित दिखे।उक्त पंचायत में गोवर्धन प्लांट के अलावा अतिरिक्त स्वास्थ केंद्र,पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जाएगा।इससे पूर्व जिलाधिकारी ने बाल विकास परियोजना और जीविका द्वारा आयोजित चंपारण के प्रहरी कार्यक्रम के तहत सौ बर्ष से अधिक उम्र के पेड़ को राखी भी बांधी। मौके पर बीडीओ सीमा कुमारी,सीओ उपेंद्र कुमार तिवारी,सीडीपीओ संगीता कुमारी,थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह, एलएस पिंकी कुमारी,अनिता कुमारी,बीपी ए बबलू कुमार सिंह सहित मनरेगा,जीविका स्वास्थ विभाग ,स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ साथ सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

बिजली बील से परेशान एक आम आदमी का साहस भरा तर्क।

स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के ऑफिस के बाहर अनिल केले बेच रहा था।

बिजली विभाग के एक बड़े  अधिकारी न पूछा : ” केले कैसे दिए” ?

राजू :  केले किस लिए खरीद रहे हैं साहब ?

अधिकारी :-  मतलब ?? 

राजू :-  मतलब ये साहब कि,

मंदिर के प्रसाद के लिए ले रहे हैं तो 10 रुपए दर्जन। 

वृद्धाश्रम में देने हों तो 15 रुपए दर्जन। 

बच्चों के टिफिन में रखने हों तो 20 रुपए दर्जन। 

घर में खाने के लिए ले जा रहे हों तो, 25 रुपए दर्जन 

और अगर *पिकनिक* के लिए खरीद रहे हों तो 30 रुपए दर्जन।

अधिकारी : – ये क्या बेवकूफी है ? अरे भई, जब सारे केले एक जैसे ही हैं तो,भाव अलग अलग क्यों बता रहे हो ??

राजू : – ये तो पैसे वसूली का, आप ही का स्टाइल है साहब। 

1 से 100 रीडिंग का रेट अलग, 

100 से 200 का अलग, 

200 से 300 का अलग। 

आप भी तो एक ही खंभे से बिजली देते हो। 

तो फिर घर के लिए अलग रेट, 

दूकान के लिए अलग रेट, 

कारखाने के लिए अलग रेट, 

फिर इंधन भार, विज आकार…..

और हाँ, एक बात और साहब, 

मीटर का मनमान  कीमत भी तो आप हम्ही से वसूली करते हो।

मीटर क्या अमेरिका से आयात किया है ? वर्षो  से उसका पैसा भर रहा हूँ। आखिर उसकी कीमत है कितनी ?? आप ये तो बता दो मुझे एक बार।

और हां एक बात और कहूंगा साहब अगर रूपए भुगतान करने में थोड़ी सी भी देर हो जय तो विलम्ब जुर्माना भी वसूलते हो।

और आप लोग तो अपनी गलती कभी मानते नहीं, और हमारी थोड़ी सी भी अनजाने में की गलती पे जुर्माना लगा कोर्ट कचहरी के चक्कर लगवाते हो।

और जज साहब भी तो बिना भुगतान किए कोई बात सुनने को तैयार भी नहीं होते।

इसी लिए साहब आप बता दो केले कौन से काम के लिए ले रहे हो ?? मैं उसका मूल्य भी बता दें रहा हूं।

और आप भी ऐसे ही भुगतान कर दो।

      जागो ग्राहक जागो

 बिजली बिल से पीड़ित एक आम नागरिक की व्यथा !

 आगे सेंड कर रहा हूँ, और अगर आपको अच्छी लगे तो…❤️❤️🌹🌹

कोटवा इफको बाजार मे यूरिया खाद के लिए उमड़ी किसानों भीड़।

यूरिया खाद के लिए कतार में खड़े किसान

इफको बाजार में यूरिया के लिए उमड़ी भीड़, पुलिस बुलानी पड़ी
तस्वीर।

कोटवा इफको बाजार मे यूरिया खाद के लिए लाइन में खड़े किसान।


कोटवा, थाना क्षेत्र के कोटवा इफको बाजार में सोमवार एक हजार बोरी यूरिया की खेप पहुचते ही किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी।बेकाबू भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रबंधन को बुलानी पड़ी। इस दौरान बड़ी संख्या में किसान इफको बाजार में यूरिया के लिए पहुंचे थे। जहा अफरातफरी का माहौल था। स्थिति को देखते हुए स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर यूरिया का वितरण कराया। यूरिया वितरण के दौरान काफी संख्या में महिलाएं भी लाइन में खड़ी दिखी। इफको बाजार के सहायक सेल्स मैनेजर राजकुमार पाठक ने बताया कि पूरे पारदर्शिता के साथ निर्धारित मूल्य पर यूरिया का वितरण किया जा रहा है। प्रबंधक का कहना था की एक ही पॉस मशीन एक्टिव रहने के कारण अधिक समय लग रहा है । वितरण में दो पॉस मशीन होता तो सुविधा से लोगो को यूरिया मिल जाता जिससे भीड़ को नियंत्रित करने में आसानी होती।