Tag Archives: Local public news

Local news,chhetriy kheber, Villege News,jila news

लाइन होटल से पुलिस ने लोहे की पाइप लदे ट्रक से 715 बोतल विदेशी शराब को को किया जप्त

https://localpublicnewse.blogspot.com/2024/02/715.html

लाइन होटल से पुलिस ने लोहे के पाइप लदे ट्रक से 715 बोतल विदेशी शराब किया बरामद


चालक समेत दो गिरफ्तार पुलिस कर रही जांच


कोटवा, पूच(लोकल पब्लिक न्यूज़):थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 पर बेलवा माधो गांव के समीप न्यू मोगा ढाबा लाइन होटल से पुलिस ने छापामार कर लोहा के पाइप लदे ट्रक में बोरे में रखे 715 बोतल में रखे 535 लीटर अंग्रेजी शराब पकड़ा और चालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।उत्पाद पुलिस को इस आशय की सूचना मिली थी।सूचना पर उत्पाद पुलिस और कोटवा पुलिस ने संयुक्त छापेमारी में यह सफलता हासिल की ।गिरफ्तार चालक जितेंद्र सिंह पिता सतनाम सिंह सामना पटियाला पंजाब का बताया गया है वही उपचालक लभप्रीत सिंह पिता सुरेन्द्र सिंह फतेहगढ़ पटियाला पंजाब का रहने वाला है।थानाध्यक्ष निर्भय कुमार राय ने बताया कि ट्रक और शराब को जब्त ट्रक मालिक, चालक और उपचालक सहित चार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार चालक उपचालक को जेल भेज दिया गया है।

ग्राम देवी प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई भव्य कलश यात्रा।

ग्राम देवी प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई भव्य कलश यात्रा।




कलश यात्रा में 1001 कन्याएं हुई सामिल


कोटवा:(लोकल पब्लिक न्यूज़)।प्रखंड अंतर्गत जसौली पंचायत के राजापुर मठिया माई स्थान से शनिवार को श्री श्री ग्राम देवी प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई।कलश यात्रा ग्राम देवी स्थान से निकली जिसमे 1001 कन्याएं माथे पर कलश लिए माता का जयकारा लगाते जालबोझी के लिए प्रस्थान किया।शोभा यात्रा मंदिर से चल कर कई गावों का भ्रमण करते मठिया चौक पहुंची जहां श्रद्धालुओं द्वारा शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।शोभा यात्रा वहा से प्रस्थान कर दिपयु चौक से मुड़कर तिरहुत मेन कनाल प्राऊ दास के मठ के समीप पहुंचा। जहां यजमान वरीय अधिवक्ता सत्यनारायण गिरी के साथ आचार्य संजय पांडे,अनिल मिश्र,पुनेश्वर तिवारी द्वारा वैदिक उच्चारण के साथ जलबोझी कराया गया।जलबोझी के बाद शोभा यात्रा गावों का भ्रमण करते हुए पुनः ग्राम देवी मंदिर पहुंचा।शोभा यात्रा में गाजे बाजे ,हाथी, ऊंट,घोड़े,रथ सहित कई बड़ी छोटी गाडियां सामिल हुई।पूजा समिति सदस्य शिक्षक रामप्रवेश पासवान, लालबिहारी पंडित,शशिकांत गिरी ने बताया कि यह पांच दिवसीय यज्ञ के प्रथम दिन कलश यात्रा,दूसरे दिन से लेकर चौथे दिन तक देवी पाठ एवम पांचवे दिन देवी का प्राण प्रतिष्ठा और रात्रि में भंडारे का आयोजन किया जाएगा।शोभा यात्रा में सुरक्षा को लेकर स्थानीय पुलिस एसआई हरेश शर्मा के नेतृत्व में तैनात दिखी।मौके पर पूजा समिति सदस्य सुभाष चंद्र गिरी,रामलाल पासवान,नागेंद्र गिरी, बृज किशोर पंडित, लालबिहारी पंडित,जयचंद्र ठाकुर,सुरेश प्रसाद कुशवाहा,नवल किशोर गिरी,अवधेश गिरि,बसंत पंडित,जेडीयू नेता संजय सिंह,श्यामबाबू प्रसाद सहित बड़ी संख्या श्रद्धालु शामिल थे।

सरस्वती पूजा की लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित।

कोटवा थाना परिसर में बैठे जन प्रतिनिधी वो अन्य

सरस्वती पूजा की लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित
https://fb.watch/q7cNNJ1VBD/?mibextid=2JQ9oc
डीजे बजाने पर पूर्व प्रतिबंध

पूजा के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य

कोटवा:आगामी सरस्वती पूजा को लेकर कोटवा थाना परिसर में थानाध्यक्ष निर्भय कुमार राय के अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।जिसमे थाना क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, बुद्धजीवी, पत्रकार शामिल हुए।थानाध्यक्ष ने बैठक उपस्थित लोगों से थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर हो रहे पूजा पंडालो की जानकारी ली , थाना अध्यक्ष ने कहा कि पूजा पंडालो में डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा ,पूजा करने वाले भक्तों को आवेदन के माध्यम से लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा ,आवेदन में मूर्ति विसर्जन वाले समय और जगह की जानकारी देनी होगी ,थानाध्यक्ष ने आगे कहा कि 14 फरवरी के पूजा के बाद 16 फरवरी को संध्या तक मूर्ति विसर्जन कर लेना होगा ,नही तो 16 फरवरी बाद किसी प्रकार की उपद्रव होने वहां के पूजा समिति अध्यक्ष की सारी जबाबदेही होगी प।बैठक पहुचे गण्यमान लोगो के अनुरोध पर थानाध्यक्ष ने पूजा के दौरान पुलिस गश्त बढ़ाने की बात कही ।मौके पर मुखिया पप्पू यादव,मुखलाल राम,भजपा नेता रामायण सिंह,सत्यदेव प्रसाद,कुमार केशवम, कल्लीमुलाह उर्फ लाल बाबू,उमाकांत सिंह,जगन महतो,प्रभु यादव,मनोज तिवारी,जितेंद्र साह, सतेंद्र प्रसाद यादव,अरविंद यादव,कृष्णा बैठा,राइस आजम,शेख मुन्ना,भारत राय,राजन दुबे,अमेरिका राम,बशिष्ठ हाजरा ,लखिन्द्र यादव,नारायण प्रसाद सहित कई जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

विभिन्न कांडो में जप्त देशी व विदेशी शराब का किया गया विनष्टीकरण।

शराब विनष्ट करते अधिकारी

विभिन्न कांडो में जप्त देशी व विदेशी शराब का किया गया विनष्टीकरण।


थाना परिसर में सीओ और थानाध्यक्ष ने मौजूदगी में जप्त शराब को किया गया विनष्ट

कोटवा:थाना क्षेत्र के विभिन्न कांडो में जप्त देशी व विदेशी शराब का कोटवा थाना परिसर में वरीय उप समाहर्ता सह सीओ यशवंत कुमार और थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह के मौजूदगी में विनष्टीकरण किया गया।थानाध्यक्ष सिंह ने बताया कि कांड संख्या 216/23,268/23,129/23 में 49 लीटर देशी चुलाई और कांड संख्या 70/23 में 40 लीटर विदेशी शराब का थाना परिसर में गढ्ढा खोदकर विनष्ट किया गया। मौके पर कई पुलिस बल मौजूद थे।


बीडीओ ने ग्रहण किया पदभार।


कोटवा : स्थानीय प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के पद पर सरीना आजाद ने एक बार फिर से योगदान दिया है। इससे पूर्व भी वह कोटवा की बीडीओ थीं। बताया गया है कि 11 सितंबर को वरीय उप समहर्ता यशवंत कुमार ने प्रशिक्षण लेने हेतु कोटवा बीडीओ व सीओ का पदभार ग्रहण किया था। इस सम्बंध में जारी उच्चस्तरीय आदेश के आलोक में 9 दिन बाद फिर से कोटवा के प्रखंड विकास पदाधिकारी के पद पर सरीना आजाद ने योगदान दिया है। इस बाबत श्री मति आजाद ने बताया है कि 11 सितंबर को उप समहर्ता यशवंत कुमार प्रशिक्षण के लिए कोटवा में बीडीओ व सीओ का प्रभार ग्रहण किये थे। हालांकि श्री कुमार का प्रशिक्षण जारी रहेगा , फिलवक्त वे अंचलाधिकारी के कार्यो को निष्पादित करने में लगे हैं।

घटिया सड़क निर्माण के किलाफ ग्रामीणों में आक्रोश, रोका काम।


👉बिना योजना में लिए ही कराया जा रहा था काम
👉अधिकारी तक को पता नहीं है किस मद से कराया जारहा है काम।

निर्माण कार्य का विरोध करते ग्रामीण।



पूर्वी चम्पारण कोटवा:प्रखंड के बडहरवा कला पश्चिमी पंचायत के वार्ड 6 में घटिया सड़क निर्माण को ले कर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर सड़क निर्माण रोक दिया।ग्रामीण सड़क निर्माण में घटिया सामग्री उपयोग करने का आरोप लगा रहे थे। ग्रामीण जानना चाह रहे थे कि सड़क कहां से कहां तक निर्माण हो रहा है और इसकी कितनी लागत से बन रही है। परंतु मुखिया पति ने कुछ भी बताने से इन्कार करते हुए लोगों को धमका भी रहे थे कि जहां जाना है जाओ, मेरा कुछ नहीं बिगड़ेगा। हालांकि ग्रामीणों के विरोध के बाद काम को रोक दिया गया। इस संबंध में जब प्रखंड के पंचायती राज पदाधिकारी से बात की गई तो उन्होंने भी अनभिज्ञता जताते हुए इस तरह का कोई कार्य पंचायत से नहीं हो रहा है ना ही हमारे संज्ञान में है। और तो और पंचायत के पंचायत सचिव तक को इस योजना की जानकारी नहीं है।योजना किस मद से कराया जा रहा और कितनी लागत से कराया जा रहा है उन्हें कोई जानकारी नही है।उन्होंने मुखिया जी से बात की मुखिया पति ने बताया कि अपने निजी फंड से काम को करा रहे हैं।

कहते है अधिकारी-
हमारे संज्ञान में नहीं था, कोई इसके विरुद्ध कोई आवेदन देता है तो इसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
सरीन आज़ाद
प्रखंड विकाश पदाधिकारी,कोटवा

मेरे संज्ञान में आया है मैंने मुखिया जी को फोन कर तुरंत काम को बंद करने का निर्देश दिया है और काम को बंद कर दिया गया है।
सुमित कुमार
पंचायती राज पदाधिकारी,कोटवा

बहरवा पश्चिमी पंचायत के कार्यभार संभाले हुए हमको 8 महीने हो गए लेकिन आज तक कोई ग्राम सभा की बैठक नहीं हुई और इस तरह की योजना का रिकॉर्ड हमारे योजना पंजी में नहीं है।
दीनानाथ राम
पंचायत सचिव बरहरवा कला पश्चिम

पुलिया छापेमारी में 750 लीटर विदेशी शराब समेत पिकअप जप्त, छह धंधेबाज धाराएं।

जप्त किए गए शराब।

https://localpublicnewse.blogspot.com/2023/07/750.html

पुलिस छापेमारी में 750 लीटर विदेशी शराब समेत पिकअप जब्त,छह धंधेबाज धराये।



कोटवा: पुलिस ने मध्य निषेध विभाग की सूचना पर छापेमारी कर एक पिकअप पर लदे 81 कार्टून में रखे 750 लीटर विदेशी शराब को जब्त किया है।पुलिस ने राजापुर नहर के पास से एक पिकअप को रोका और उसकी जांच की।जांच के दौरान पिकअप में चोकर लगा था। परंतु उसके नीचे विदेश शराब की कार्टून दिखा।पुलिस ने चोकर और शराब लड़े कार्टून और छह धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने एक काले रंग की आल्टो कर भी जब्त किया है।गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है।उक्त शराब यूपी के कुशीनगर से लाया जा रहा था।जिसे भोपतपुर बझिया में ले जाया जा रहा था।जब्त शराब यूपी निर्मित है।थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि शराब तस्करों से पूछताछ की जा रही है।मालूम हो की इधर शराब तस्करों का कोटवा एवं भोपतपुर ओपी थानाक्षेत्र का सेफ जोन बना हुआ है।जहां धरल्ले से शराब की बिक्री की जा रही है।

जप्त किए गए शराब।

पूर्वी चम्पारण: सरोतर में ICICI बैंक से 18.71लाख की बड़ी लूट।

सरोतर icici की शाखा

सरोतर में असीसीआइसीआई बैंक से 18 . 71 लाख की बड़ी लूट।

एसपी कंतेश कुमार मिश्र घटना का निरीक्षण करते हुए।



दिनदहाड़े हुई इस घटना से इलाके में दहशत।

निरीक्षण करते हुए, एसपी कंतेश कुमार मिश्र।



मोतिहारी। पूर्वी चम्पारण के डुमरियाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत सरोतर गाव में स्थित आईसीआईसीआई बैंक से दिनदहाड़े 4 अज्ञात बाइक सवार अपराधियो ने लगभग 18 . 71 लाख रुपये लूट लिए है। जानकारी के मुताबिक दो अपाची बाइक पर सवार चार अपराधियों द्वारा दिन के करीब 2:30 बजे बक में घुसकर बैंक स्टाफ व कस्टमर को असर्म्स के दम पर बंधक बनाते हुये लूट की घटना की गई। जहा से सभी अपराधी लूट के वाद फायरिंग कर दहशत फैलाते हुए भाग निकले। मौके ओर पहुचे एसपी कान्तेश कुमार मिश्र , एएसपी राज , डीएसपी चकिया सतेंद्र कुमार सिंह सहित साइबर सेल की टीम पहुच कर घटना की जांच करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाला और कस्टमर व बैंक स्टाफ से पूछताछ की। वही बैंक में कैश जमा करने आए डीजी राजा हाईवे सर्विसेज पेट्रोल पंप के दो कर्मियों से 9 लाख बैंक काउंटर पर ब्रांच मैनेजर को सुपुर्द करने के दौरान ही अपराधियो ने लूट लिया। इसकी भी जांच पुलिस कर रही है। अलबत्ता इस मामले में एसपी ने कुल 18 . 71 लाख की लूट होने की पुष्टि की है।

मोतिहारी से प्रभात रंजन की रिपोर्ट।

पूर्वी चम्पारण कोटवा में बिजली बिल वसुली के नाम पर उपभोक्ता से ठगी।

अपबिती बताते उपभोक्ता
YouTube video


पूर्वी चम्पारण कोटवा: थाना क्षेत्र के कोटवा ओवर ब्रिज के पश्चिम स्थित शंकर साह से बिजली विभाग के कथित कर्मी द्वारा बिल जमा करने के नाम पर ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है।

उक्त मामले में शंकर साह ने बताया कि वर्षो पूर्व मेरे घर आकर बिजली विभाग के कर्मी जो की अपना नाम नीरज कुमार सिंह बता रहे थे, मेरे घर आकर बकाया बिल जमा करने की बात कही।साथ ही बिल नहीं जमा करने पर प्राथमिकी दर्ज कराने की भी धमकी दिया गया था उसके बातो में आकर बकाया बिल का चालीस हजार रुपए नगद भुगतान कर देने के बाद मुझे पावती रसीद के लिए महीनो दौड़ाया,परंतु मुझे भुगतान का पावती रसीद नही दिया गया। और बताया गया कि आपका बिल जमा हो गया है

।परंतु कुछ ही दिन पहले बिजली विभाग के कर्मचारी मेरे पास आकर उसी बिल का 116742.00 रूपये भुगतान करने का दबाव बनाया जा रहा है।जबकि मेरे द्वारा पूर्व में ही सम्पूर्ण भुगतान कर दी गई है।मेरा उपभोक्ता संख्या 12810048452 जो की शंकर साह के नाम से था, अब मो रजुद्दीन मंसूरी के नाम से प्रदर्शित हो रहा है।उपभोक्ता का कहना है कि मुझसे बिल जामा करने के नाम पर ठगी कर ली गई है। और मैं एक ही बिल का कितनी बार भुगतान करू।इस बाबत पूछे जाने पर जेई जनार्दन कुमार ने बताया कि मेरे जानकारी में नीरज कुमार सिंह नाम का कोई भी कर्मी फिलहाल मेरे विभाग में कार्यरत नही है।

पुलिस सप्ताह के मौके पर कोटवा पुलिस ने निकाली बाइक रैली।

Purbi champaran kotwa:बिहार पुलिस सप्ताह के अवसर पर कोटवा पुलिस ने थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह के नेतृत्व में जनसहभागिता को लेकर बाइक रैली का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 20 से 27 फरवरी तक चलेगा और पुलिस की बाइक रैली सभी पंचायत के गांव तक पहुंचेगी । सोमवार को बाइक रैली मच्छरगावा पंचायत के नवादा,मुसहर टोली,कररिया के बैरागी टोला,मर्दहटिया,कल्याणपुर के अदिया सहित कई गावों में पंहुची।इस रैली में पुलिसकर्मी अपनी मोटरसाइकिल पर पुलिस की जनसहभागीता को लेकर कई प्रकार के स्लोगन लेकर घूम रहे हैं।थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने ने बताया कि जन सहभागिता रैली का उद्देश्य पुलिस का जन-जन की ओर बढ़ते कदम को दर्शाना है। रैली में नारों व स्लोगन के माध्यम से लोगों को अफवाहों से बचने, किसी सूचना अथवा घटना को भलीभांति जांच परख करने पर ही विश्वास व प्रसारित करने, पुलिस के फेसबुक पेज, टि्वटर, वेबसाइट से जुड़ने,मद्यपान या किसी नशा से बचने, भीड़ तंत्र का हिस्सा नहीं बनने,प्रदर्शन- रैली के दौरान सरकारी संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाने और यातायात के नियमों का पालन करने का आह्वान किया जा रहा है। इस रैली में थाना में पदस्थापित सभी पुलिसकर्मियों के साथ चौकीदारों ने भाग लिया।रैली में थाना के सभी कर्मी शामिल थे।

मोतीहारी सदर अस्पताल रोड श्री कृष्ण नगर का जल जमाव से बदतर हालत।

मोतीहारी सदर अस्पताल रोड श्री कृष्ण नगर का जल जमाव से बदतर हालत।

पूर्वी चम्पारण सदर अस्पताल रोड श्री कृष्ण नगर का नगर निगम की लापरवाही से रोड का जल जमाव से बदतर हालत है।

आते जाते आम जनों को हमेसा किसी हादसा होने का भय लगा रहता है।

अगर नगर निगम द्वारा देख रेख सही तरह से किया जाता तो ऐसी स्थिति नही रहती।

पूर्वी चम्पारण गोविंदगंज के बाहुबली पूर्व विधायक राजन तिवारी भारत नेपाल सीमा से गिरफ्तार

राजन तिवारी
YouTube.com/c/Local public news
प्रतीक

एंकर– प्रभात रंजन

पूर्वी चंपारण गोविंदगंज के बाहुबली पूर्व विधायक राजन तिवारी को हरैया पुलिस ने भारत – नेपाल सीमा से गिरफ्तार किया है। उनकी गिरफ्तारी
भारत नेपाल सीमा के रक्सौल स्थित वायरलेस चौक से हुई है। आपको बता दे कि 1998 में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर कैंट के गैंगस्टर कांड में वे वारंटी थे। इस मामले 17 साल से वारंट निकला था। गुरुवार को रक्सौल के रास्ते नेपाल के काठमांडू पशुपतिनाथ दर्शन के लिए जाने के दौरान पूर्व विधायक राजन तिवारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । हरैया थाना प्रभारी विवेक जायसवाल ने अपने दल बल के साथ पूर्व विधायक की इंतजार में खड़े रहे जहा वाहनों की जांच के क्रम में इन्हें गिरफ्तार कर रक्सौल टाउन थाना लाया गया। वही इनके सहयोगियों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया । राजन तिवारी को उत्तरप्रदेश पुलिस को सुपुर्द किया गया है। इस संबंध में पूछे जाने पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने बताया कि राजन तिवारी सन 1998 में गोरखपुर कैंट के एक गैंगस्टर कांड के वारंटी थे । कार्बाइन से फायरिंग हुई थी जिसमें 14 पुलिस कर्मी जख्मी हुए थे। यहां बता दे कि इनके अग्रज राजू तिवारी भी गोबिंदगंज से विधायक रहे हैं और वर्तमान में लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष हैं। भाजपा नेता की गिरफ्तारी से सीमाई क्षेत्रों में कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।
अग्रतर कार्रवाई हेतु उत्तरप्रदेश पुलिस राजन तिवारी को रक्सौल से गोरखपुर लेकर चली गई।

पूर्वी चम्पारण कोटवा थाना क्षेत्र के सोनी न्यूरो एण्ड साइको केयर सेंटर में इलाज के दौरान एक युवक की मौत।

कोटवा थाना क्षेत्र के सोनी न्यूरो एण्ड साइको केयर सेंटर में इलाज के दौरान एक युवक की मौत।

पूर्वी चम्पारण कोटवा में सोनी न्यूरो एण्ड साइको केयर सेंटर में इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। घटना अस्थल पे पुलिस पहुंच घटना की पड़ताल कर रही है।

Hospital me pada sav

थानाक्षेत्र के कोटवा ओवरब्रिज के समीप इलाज के दौरान एक मरीज की मौत हो गई।परिजनों ने डॉक्टर की लापरवाही से मौत होने का आरोप लगाया है।घटना
सोनी न्यूरो एण्ड साइको केयर सेंटर कोटवा में ब्रेन ट्यूमर की मरीज की ईलाज के दौरान मौत गई।

परिजनों ने डॉक्टर संजीव कुमार सिंह उर्फ रिंकू सिंह पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
मृतक 30 वर्षीय कौशल कुमार पटेल संग्रामपुर थाना क्षेत्र के मधुबनी गांव निवासी शंकर पटेल के पुत्र बताया जाता हैं।घटना की सूचना मिलते ही मौक पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी गई। घटना के बाद डॉक्टर क्लिनिक छोर फरार हो गए।हालाकि बाद में परिजनों ने थाने को लिखित व्यान दिया गया की हमलोगो को कोई एफआईआर दर्ज नहीं करना है।ओर शव को अपने घर ले

पूर्वी चम्पारण कोटवा प्रखण्ड में आज़ादी के 75वी वर्ष गांठ पे शान से फहराया गया तिरंगा।

पूर्वी चम्पारण कोटवा प्रखण्ड,थाना और अन्य सभी जगहों पे शान से फहराया गया तिरंगा।

पूर्वी चम्पारण कोटवा के मछरगवा में लगेगा गोवर्धन प्लांट जिलाधिकारी शीर्षक कपिल अशोक ने दी स्वीकृति।

जिलाधिकारी शीर्षक कपिल अशोक कोटवा के मछरगवा दौरे पे
जिलाधिकारी मछरगाव में समीक्षा करते हुए।

मच्छरगवा में लगेगा गोबर्धन प्लांट , डीएम ने किया दौरा

डीएम ने किया मच्छरगवा पंचायत का दौरा

गोवर्धन प्लांट लगाने की दी स्वीकृति

250 क्विंटल गोबर से होंगा बिजली उत्पादन

कोटवा:(एस एन बी)जिला पदाधिकारी शीर्षक कपिल अशोक गोवर्धन योजना को लेकर कोटवा प्रखंड अंतर्गत मच्छरगवा पंचायत का गुरुवार को दौरा किया। इसके पूर्व भी जिला के पदाधिकारियों द्वारा उक्त स्थान का दौरा कर गोवर्धन योजना के लिए स्थल चयनित किया गया था। जिसका जिला पदाधिकारी ने स्वीकृति दी। मच्छरगावा पंचायत के प्रस्तावित स्थल के समीप लगभग 200 से ज्यादा परिवार गाय, भैंस का पालन करते हैं। यहां प्रतिदिन 250 किंटल गोबर इकट्ठा कर बिजली उत्पादन, बायोगैस एवं उर्वरक भी तैयार किया जाएगा। लगभग 5 एकड़ सरकारी जमीन एवं उपयुक्त वातावरण को देख कर योजना के क्रियान्वन के लिए मोतिहारी डीएम शीर्षक कपिल अशोक काफी उत्साहित दिखे।उक्त पंचायत में गोवर्धन प्लांट के अलावा अतिरिक्त स्वास्थ केंद्र,पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जाएगा।इससे पूर्व जिलाधिकारी ने बाल विकास परियोजना और जीविका द्वारा आयोजित चंपारण के प्रहरी कार्यक्रम के तहत सौ बर्ष से अधिक उम्र के पेड़ को राखी भी बांधी। मौके पर बीडीओ सीमा कुमारी,सीओ उपेंद्र कुमार तिवारी,सीडीपीओ संगीता कुमारी,थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह, एलएस पिंकी कुमारी,अनिता कुमारी,बीपी ए बबलू कुमार सिंह सहित मनरेगा,जीविका स्वास्थ विभाग ,स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ साथ सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

कोटवा इफको बाजार मे यूरिया खाद के लिए उमड़ी किसानों भीड़।

यूरिया खाद के लिए कतार में खड़े किसान

इफको बाजार में यूरिया के लिए उमड़ी भीड़, पुलिस बुलानी पड़ी
तस्वीर।

कोटवा इफको बाजार मे यूरिया खाद के लिए लाइन में खड़े किसान।


कोटवा, थाना क्षेत्र के कोटवा इफको बाजार में सोमवार एक हजार बोरी यूरिया की खेप पहुचते ही किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी।बेकाबू भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रबंधन को बुलानी पड़ी। इस दौरान बड़ी संख्या में किसान इफको बाजार में यूरिया के लिए पहुंचे थे। जहा अफरातफरी का माहौल था। स्थिति को देखते हुए स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर यूरिया का वितरण कराया। यूरिया वितरण के दौरान काफी संख्या में महिलाएं भी लाइन में खड़ी दिखी। इफको बाजार के सहायक सेल्स मैनेजर राजकुमार पाठक ने बताया कि पूरे पारदर्शिता के साथ निर्धारित मूल्य पर यूरिया का वितरण किया जा रहा है। प्रबंधक का कहना था की एक ही पॉस मशीन एक्टिव रहने के कारण अधिक समय लग रहा है । वितरण में दो पॉस मशीन होता तो सुविधा से लोगो को यूरिया मिल जाता जिससे भीड़ को नियंत्रित करने में आसानी होती।