Tag Archives: विधुत

बिजली विभाग की खबर

पूर्वी चम्पारण कोटवा में बिजली बिल वसुली के नाम पर उपभोक्ता से ठगी।

अपबिती बताते उपभोक्ता
YouTube video


पूर्वी चम्पारण कोटवा: थाना क्षेत्र के कोटवा ओवर ब्रिज के पश्चिम स्थित शंकर साह से बिजली विभाग के कथित कर्मी द्वारा बिल जमा करने के नाम पर ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है।

उक्त मामले में शंकर साह ने बताया कि वर्षो पूर्व मेरे घर आकर बिजली विभाग के कर्मी जो की अपना नाम नीरज कुमार सिंह बता रहे थे, मेरे घर आकर बकाया बिल जमा करने की बात कही।साथ ही बिल नहीं जमा करने पर प्राथमिकी दर्ज कराने की भी धमकी दिया गया था उसके बातो में आकर बकाया बिल का चालीस हजार रुपए नगद भुगतान कर देने के बाद मुझे पावती रसीद के लिए महीनो दौड़ाया,परंतु मुझे भुगतान का पावती रसीद नही दिया गया। और बताया गया कि आपका बिल जमा हो गया है

।परंतु कुछ ही दिन पहले बिजली विभाग के कर्मचारी मेरे पास आकर उसी बिल का 116742.00 रूपये भुगतान करने का दबाव बनाया जा रहा है।जबकि मेरे द्वारा पूर्व में ही सम्पूर्ण भुगतान कर दी गई है।मेरा उपभोक्ता संख्या 12810048452 जो की शंकर साह के नाम से था, अब मो रजुद्दीन मंसूरी के नाम से प्रदर्शित हो रहा है।उपभोक्ता का कहना है कि मुझसे बिल जामा करने के नाम पर ठगी कर ली गई है। और मैं एक ही बिल का कितनी बार भुगतान करू।इस बाबत पूछे जाने पर जेई जनार्दन कुमार ने बताया कि मेरे जानकारी में नीरज कुमार सिंह नाम का कोई भी कर्मी फिलहाल मेरे विभाग में कार्यरत नही है।

Watch “मच्छरगावा में गलत बिजली बिल से परेशान महिलाएं मुख्य मंत्री के आने से पहले ही शिकायत करने पहुंची” on YouTube

बिजली बिल से परेशान आम ग्रामीण

पूर्वी चम्पारण कोटवा के मच्छरगावा में गलत बिजली बिल से परेशान ग्रामीण महिलाएं, मुख्य मंत्री के आने से पहले ही शिकायत करने पहुंची कोटवा मच्छरगावा।

बता दें कोटवा के मच्छर गावा में मुख्य मंत्री की सम्भावित यात्रा है। मच्छरगावा पंचायत में गोर्वधन गैस प्लांट का उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री के हाथों से होने की सम्भावना है। जिसको लेकर निरीक्षण के लिए कई पदाधिकारी गण आ रहें हैं। इसी बीच कई ग्रामीण महिलाएं अपनी बिजली बिल की समस्या के समाधान के लिए मच्छरगावा पहुंच गई है।
इनकी विकट स्थिति को देखकर लोगो ने इन सभी को समझाने का प्रयास किया।और उन्हें बताया मंत्री जी नही आए हैं। उनके आने पर आप सभी आ सकती है। अब देखना ये है की मुख्य मंत्री जी ग्रामीणों की समस्या सुनने के लिए समय दे पाते हैं या नहीं।

पूर्वी चम्पारण कोटवा के मच्छरगावा मे सीएम की सम्भावित समाधान यात्रा को लेकर कार्यो में प्रगति।

सीएम की सम्भावित यात्रा को लेकर कार्यों में प्रगति।



गोवर्द्धन गैस प्लांट के अलावे पोखर का जीर्णोद्धार व विदाउट इंवेसमेन्ट स्टेडियम निर्माण

पूर्वी चम्पारण कोटवा :
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सम्भावित समाधान यात्रा से पहले सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन तेजी से चल रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि डीएम शीर्षत कपिल अशोक प्रखण्ड के योजनाओं का एक रिव्यू मीटिंग कर सकते हैं। जिसमे नल जल , जल जीवन हरियाली , स्वास्थ्य , जन वितरण , आईसीडीएस , विधुत विभाग में कार्यो की समीक्षा होगी।

इसको लेकर भी काम मे गति आ गई ह। वही मच्छरगावा में गोवर्धन गैस प्लांट का उद्घाटन से पूर्व मच्छरगावा पँचायत में कई योजनाओ का काम तेजी से चल रहा है। सभी 21 वार्ड में नल – जल एवं शोखता का कार्य किया जा रहा है।

गोवर्धन गैस प्लांट का बैलून 9 फरवरी को लग जायेगा और जेनरेटर भी चालू कर दिया जाएगा। इसके साथ ही वर्मी कम्पोस्ट बनाने का मशीन भी टेस्टिंग में शुरू कर दिया जाएगा। विदित हो कि आनन्द इंजीनियर्स लखनऊ उतर प्रदेश की एजेसी द्वारा तकरीबन 49 लाख की लागत से गोवर्द्धन गैस प्लांट का निर्माण हो रहा है। जिससे 50 से 60 मेगावाट विधुत उत्पादन होगा। गोवर्द्धन गैस प्लांट के समीप स्थित तालाब का जीर्णोद्धार कर उसे जीविका दीदी को सौप दिया जाएगा। मनरेगा के तहत तालाब में काम चल रहा है।
जिसमे बांध निर्माण , कैटल रैम्प सरीखे काम किया जा रहा है। वही लगातार पँचायत में कैम्प लगा कर लोगो की समस्याओं का निपटारा किया जा रहा है। वही पास में विदाउट इन्वेस्टमेंट स्टेडिम का निर्माण भी चर्चाओं में है। इसे तालाब की तरह बनाया जा रहा है जिसमे नीचे खेल होगा और उसके बांध पर दर्शक बैठ कर खेल देखेंगे। इसे विदाउट इन्वेस्टमेंट एस्टेडिम नाम दिया गया है। एस्टेडिम में मुख्यतः कबड्डी व वाली बॉल खेला जाएगा । वही कचड़ा प्रबंधन के अलावे नेड़ेप बन रहा है। जिससे वर्मी कम्पोस्ट तैयार कर किसानों को उपलब्ध कराया जाएगा।

पूर्वी चम्पारण कोटवा में बिजली विभाग के जेई का खौफ, उपभोक्ताओ में दहशत, बलपूर्वक कर रहा वसुली।

पूर्वी चम्पारण:कोटवा में विभागीय जे ई का खौफ , उपभोक्ताओं मे दहशत।

कराह रही है जनता मौज में है बिजली विभाग के अधिकारी।

YouTube.com@Localpublicnews

डीएम का दरवाज़ा खटखटाने का मन बना रहे हैं लोग।

कोटवा: कोटवा सब सेक्शन क्षेत्र में बिजली विभाग के जेई का खौफ लोगो के लिए मुश्किल का कारण बना हुआ है। चर्चा में है , कोटवा बाजार स्थित मदन राय के परिसर का बिजली कनेक्शन। इनके खुद के नाम से बिजली कनेंक्शन है। वर्ष 2020 अगस्त, सितम्बर माह में किए गए गलत बिलिंग को लेकर सुधार के लिए जेई कार्यालय कोटवा को फरवरी 2021 को आवेदन किया था। और सेक्शन कार्यालय से लेटर संख्या 19/02/2021के माध्यम से सुधार करने का अनुसंशा भी की गई थी।
बावजूद इसके वर्षो तक उपभोक्ता को ऑफिस का चक्कर लगवाया गया। लेकिन बिल का सुधार नहीं किया गया। बता दें उपभोक्ता संख्या 12810022102 जिसका मे दिनांक 19/08/2021 तक कुल 3818 यूनिट रीडिंग है ।और जिसका बिल 1,22,659 रूपए बनाया गया है। जारी किए गए बिल मे माह अगस्त 2020 मे 5900यूनिट और सितंबर माह 2020में 4562 यूनिट्स खपत दर्शाया गया है। जिसके सुधार के लिए उपभोक्ता बार – बार ऑफिस का चक्कर लगाते रह गया पर सुधार नही हुआ। वही बलपूर्वक उपभोक्ता का लाइन बाधित कर दिया गया और उपभोक्ता को व्यवसाय बंद करना पडा।

दूसरी ओर कोटवा कझिया निवासी इन्दु देवी ने व्यवसाय करने के लिए उसी परिसर का चयन कर बिजली कनेक्शन लिया। और अपना व्यवसाय शुरू कर दिया। फिर जेई कोटवा जनार्द्धन कुमार इनके यहां पहुंचे और पुर्व के बकाया राशि जो की फेक बिल था, इंदु देवी के बिल पर बिना सुधार किए ट्रान्सफर कर दिया गया और बलपूर्वक लाइन बाधित कर दिया गया। इतना ही नही जेई का और भी चौकाने वाले कारनामे है।
सेक्शन क्षेत्र के सरैया चौक स्थित सत्यनारायण बैठा के व्यवसायिक परिसर से थ्री फेज कनेक्शन का अधूरा स्थापित मीटर लगाया गया था, और एसडीओ मोतिहारी के रेड में बरामद भी की गई थी।
अब ऐसे में कारनामा विभाग का और खामियाजा उपभोक्ता झेल रहा है। अधिकारी मोटी रकम खा कर चुप हो गए हैं।

आगे और भी मामले है जिसमे सेक्शन क्षेत्र के बरहरवा कला पूर्वी के सेमरा टोला, हेमन छपरा, के करीब सभी ग्राम वासियों में केशवर राम, दिनेश राम, सुमन देवी, नगीना राम, बिनोद राम, पाता राम, लखी देवी, ध्रुप राम, गायत्री देवी, रामदेव राम, रामायण राम, महादेव राम, सत्यम राम, बदरी राम, सुकदेव राम, रामप्रवेश साह, उदयशंकर राम, क्रीत राम, लखींद्र राम, बिरेन्द्र राम, रामप्रवेश राम, दीपक दास सहित तकरीबन 1500 उपभोक्ताओ का सिंगल मीटर से डब्बल, ट्रिपल फेक उपभोक्ता संख्या बनाया गया है। जानकारी देते हुए बताते हैं कि गांव में कुटीर ज्योति कनेक्शन लेने वाले करीब सभी उपभक्ताओ का एक ही बिजली मीटर से दो या तीन बिजली बिल बनाया गया है , ऐसे लोगों से बलपूर्वक भुगतान भी कराया जा रहा है। अब देखने वाली बात है कि एक मीटर का एक ही समय पर दो जगहों पर रीडिंग कैसे हो सकता है। और रीडिंग कैसे किया जा रहा है, जो जानने योग्य है। आश्चर्यजनक है कि ऐसे उपभोक्ता को भुगतान के लिए नोटिस भी भेज दिया गया। और जेई के द्वारा ये धमकी दी जा रही है की भुगतान नहीं करने पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
इसको लेकर बताया जा रहा है कि विभागीय अधिकारी उपभोक्ता व विभाग दोनो को चुना लगा रहे हैं। कुटीर ज्योति कनेक्शन पर सरकार बिजली विभाग को अनुदान के तौर पर मोटी रकम प्रदान करती है और दुसरी तरफ से ये अधिकारी बलपूर्वक मुकदमा का भय दिखाकर उपभोक्ताओं से भी मोटी रकम वसूल कर रहे हैं।

कुछ उपभोक्ताओ का विवरण प्रस्तुत है।

केशवर राम, झींगन राम बरहरवा कला ।
उपभोक्ता संख्या _(1)_128100264343, मीटर संख्या_1617686 कुल बिल _15424. अंतिम भुगतान _1000 रूपए, दिनांक 13/03/2021

केशवर राम पिता झींगन राम ग्राम बरहरवा कला।
(2)128104907675, मीटर संख्या _1617686 , अंतिम भुगतान, 1000 रूपए, दिनांक _22/07/2022. कुल बील दिसम्बर 2022तक _800रूपए।

पता राम पिता सुकेशवर राम ग्राम बरहरवा कला । उपभोक्ता संख्या _128100267048 मीटर संख्या/1617685, कुल बिल 23167 अंतिम भुगतान राशि 270 रूपए,दिनांक 24/07/2018.
पता राम पिता सुकेशवार राम ग्राम बरहरवा कला।
उपभोक्ता संख्या_128104907714 , मीटर संख्या _1617685 , अंतिम भुगतान _200 रूपए, कुल बिल 2885 रूपए ।

उदय संकर राम पिता योगेन्द्र राम, ग्राम बरहरवा कला।
उपभोक्ता संख्या 128100266986, मीटर संख्या 1617682, कुल बिल _15739 अंतिम भुगतान _200रूपए।

(2) उदय संकर राम पिता योगेंद्र राम ग्राम बरहरवा कला। उपभोक्ता संख्या _128104907792, मीटर संख्या _1617682 , कुल बिल 3089 , अंतिम भुगतान 500 रूपए।

नगीना राम पिता दुर्गा राम ग्राम बरहरवा कला।
उपभोक्ता संख्या 128100264696, मीटर संख्या 1617687 कुल बिल _14767 , अंतिम भुगतान 100 रूपए।

और

नगीना राम पिता दुर्गा राम ग्राम बरहरवा कला।
उपभोक्ता संख्या _128104907708 मीटर संख्या _1617687, कुल बिल 11310 , अंतिम भुगतान _200 रूपए।

बदरी राम पिता हरकित राम ग्राम बरहरवा कला।
उपभोक्ता संख्या _128100264662 , मीटर संख्या _327883 , कुल बिल _11655 अंतिम भुगतान _100रूपए।

बदरी राम पिता हरकित राम ग्राम बरहरवा कला।
उपभोक्ता संख्या _ 128104907622, मीटर संख्या 327883, कुल बिल _570 रूपए अंतिम भुगतान 50रूपए।
राम परवेश साह पिता नायक साह ग्राम बरहरवा कला।
उपभोक्ता संख्या 128103750695, मीटर संख्या _1617674, कुल बिल 4602रूपए, अंतिम भुगतान _200रूपए। और राम परवेश साह पिता नायक साह ग्राम बरहरवा कला। उपभोक्ता संख्या _128100271423, मीटर संख्या 1617674, कुल बिल 9450रूपए, अंतिम भुगतान 500रूपए।

बरहरवा कला में ऐसे डब्बल उपभोक्ता संख्या लगभग 1500 से अधिक है। और इन लोगों से बलपूर्वक भुगतान कराया जा रहा है। और ऐसे कितने उपभोक्ता संख्या बना कर करोड़ो का चुना लगाया जा रहा है, इनका जांच जरूर होनी चाहिए।

बहरहाल यही कहा जा रहा है कि आम जनता को कंगाल बनाने का यह बेहतर कार्यक्रम चल रहा है। लिहाजा आम जनता डर और आक्रोश में हैं जो जिला पदाधिकारी के समक्ष पहुचने का मन बना लिए है। वही आश्चर्यजनक है ,कि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी अब तक मौन है।

रिपोटेड – अर्जुन कुमार राय , लोकल पब्लिक न्यूज.

फ्री बिजली बंद होगी।

क्या बंद होंगी फ्री बिजली और Wifi जैसी स्कीम्स: सुप्रीम कोर्ट आज कर सकता है फैसला; आमने-सामने हैं केंद्र और केजरीवाल
45 मिनट पहले
अभिषेक पाण्डेय
2:40
शेयर
सुप्रीम कोर्ट आज फ्रीबीज के मुद्दे पर फैसला सुना सकता है। दरअसल भारत में फ्रीबीज या फ्री स्कीम्स को लेकर पिछले कुछ दिनों से घमासान मचा हुआ है। केंद्र राज्यों से फ्रीबीज पर लगाम लगाने की अपील कर रहा है। वहीं दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी, तमिलनाडु की DNK और आंध्र की YSR कांग्रेस पार्टियां फ्रीबीज मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में केंद्र को चुनौती दे रही हैं।