Tag Archives: पूर्वी चम्पारण बिहार

ग्राम देवी प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई भव्य कलश यात्रा।

ग्राम देवी प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई भव्य कलश यात्रा।




कलश यात्रा में 1001 कन्याएं हुई सामिल


कोटवा:(लोकल पब्लिक न्यूज़)।प्रखंड अंतर्गत जसौली पंचायत के राजापुर मठिया माई स्थान से शनिवार को श्री श्री ग्राम देवी प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई।कलश यात्रा ग्राम देवी स्थान से निकली जिसमे 1001 कन्याएं माथे पर कलश लिए माता का जयकारा लगाते जालबोझी के लिए प्रस्थान किया।शोभा यात्रा मंदिर से चल कर कई गावों का भ्रमण करते मठिया चौक पहुंची जहां श्रद्धालुओं द्वारा शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।शोभा यात्रा वहा से प्रस्थान कर दिपयु चौक से मुड़कर तिरहुत मेन कनाल प्राऊ दास के मठ के समीप पहुंचा। जहां यजमान वरीय अधिवक्ता सत्यनारायण गिरी के साथ आचार्य संजय पांडे,अनिल मिश्र,पुनेश्वर तिवारी द्वारा वैदिक उच्चारण के साथ जलबोझी कराया गया।जलबोझी के बाद शोभा यात्रा गावों का भ्रमण करते हुए पुनः ग्राम देवी मंदिर पहुंचा।शोभा यात्रा में गाजे बाजे ,हाथी, ऊंट,घोड़े,रथ सहित कई बड़ी छोटी गाडियां सामिल हुई।पूजा समिति सदस्य शिक्षक रामप्रवेश पासवान, लालबिहारी पंडित,शशिकांत गिरी ने बताया कि यह पांच दिवसीय यज्ञ के प्रथम दिन कलश यात्रा,दूसरे दिन से लेकर चौथे दिन तक देवी पाठ एवम पांचवे दिन देवी का प्राण प्रतिष्ठा और रात्रि में भंडारे का आयोजन किया जाएगा।शोभा यात्रा में सुरक्षा को लेकर स्थानीय पुलिस एसआई हरेश शर्मा के नेतृत्व में तैनात दिखी।मौके पर पूजा समिति सदस्य सुभाष चंद्र गिरी,रामलाल पासवान,नागेंद्र गिरी, बृज किशोर पंडित, लालबिहारी पंडित,जयचंद्र ठाकुर,सुरेश प्रसाद कुशवाहा,नवल किशोर गिरी,अवधेश गिरि,बसंत पंडित,जेडीयू नेता संजय सिंह,श्यामबाबू प्रसाद सहित बड़ी संख्या श्रद्धालु शामिल थे।

सरस्वती पूजा की लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित।

कोटवा थाना परिसर में बैठे जन प्रतिनिधी वो अन्य

सरस्वती पूजा की लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित
https://fb.watch/q7cNNJ1VBD/?mibextid=2JQ9oc
डीजे बजाने पर पूर्व प्रतिबंध

पूजा के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य

कोटवा:आगामी सरस्वती पूजा को लेकर कोटवा थाना परिसर में थानाध्यक्ष निर्भय कुमार राय के अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।जिसमे थाना क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, बुद्धजीवी, पत्रकार शामिल हुए।थानाध्यक्ष ने बैठक उपस्थित लोगों से थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर हो रहे पूजा पंडालो की जानकारी ली , थाना अध्यक्ष ने कहा कि पूजा पंडालो में डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा ,पूजा करने वाले भक्तों को आवेदन के माध्यम से लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा ,आवेदन में मूर्ति विसर्जन वाले समय और जगह की जानकारी देनी होगी ,थानाध्यक्ष ने आगे कहा कि 14 फरवरी के पूजा के बाद 16 फरवरी को संध्या तक मूर्ति विसर्जन कर लेना होगा ,नही तो 16 फरवरी बाद किसी प्रकार की उपद्रव होने वहां के पूजा समिति अध्यक्ष की सारी जबाबदेही होगी प।बैठक पहुचे गण्यमान लोगो के अनुरोध पर थानाध्यक्ष ने पूजा के दौरान पुलिस गश्त बढ़ाने की बात कही ।मौके पर मुखिया पप्पू यादव,मुखलाल राम,भजपा नेता रामायण सिंह,सत्यदेव प्रसाद,कुमार केशवम, कल्लीमुलाह उर्फ लाल बाबू,उमाकांत सिंह,जगन महतो,प्रभु यादव,मनोज तिवारी,जितेंद्र साह, सतेंद्र प्रसाद यादव,अरविंद यादव,कृष्णा बैठा,राइस आजम,शेख मुन्ना,भारत राय,राजन दुबे,अमेरिका राम,बशिष्ठ हाजरा ,लखिन्द्र यादव,नारायण प्रसाद सहित कई जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

घटिया सड़क निर्माण के किलाफ ग्रामीणों में आक्रोश, रोका काम।


👉बिना योजना में लिए ही कराया जा रहा था काम
👉अधिकारी तक को पता नहीं है किस मद से कराया जारहा है काम।

निर्माण कार्य का विरोध करते ग्रामीण।



पूर्वी चम्पारण कोटवा:प्रखंड के बडहरवा कला पश्चिमी पंचायत के वार्ड 6 में घटिया सड़क निर्माण को ले कर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर सड़क निर्माण रोक दिया।ग्रामीण सड़क निर्माण में घटिया सामग्री उपयोग करने का आरोप लगा रहे थे। ग्रामीण जानना चाह रहे थे कि सड़क कहां से कहां तक निर्माण हो रहा है और इसकी कितनी लागत से बन रही है। परंतु मुखिया पति ने कुछ भी बताने से इन्कार करते हुए लोगों को धमका भी रहे थे कि जहां जाना है जाओ, मेरा कुछ नहीं बिगड़ेगा। हालांकि ग्रामीणों के विरोध के बाद काम को रोक दिया गया। इस संबंध में जब प्रखंड के पंचायती राज पदाधिकारी से बात की गई तो उन्होंने भी अनभिज्ञता जताते हुए इस तरह का कोई कार्य पंचायत से नहीं हो रहा है ना ही हमारे संज्ञान में है। और तो और पंचायत के पंचायत सचिव तक को इस योजना की जानकारी नहीं है।योजना किस मद से कराया जा रहा और कितनी लागत से कराया जा रहा है उन्हें कोई जानकारी नही है।उन्होंने मुखिया जी से बात की मुखिया पति ने बताया कि अपने निजी फंड से काम को करा रहे हैं।

कहते है अधिकारी-
हमारे संज्ञान में नहीं था, कोई इसके विरुद्ध कोई आवेदन देता है तो इसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
सरीन आज़ाद
प्रखंड विकाश पदाधिकारी,कोटवा

मेरे संज्ञान में आया है मैंने मुखिया जी को फोन कर तुरंत काम को बंद करने का निर्देश दिया है और काम को बंद कर दिया गया है।
सुमित कुमार
पंचायती राज पदाधिकारी,कोटवा

बहरवा पश्चिमी पंचायत के कार्यभार संभाले हुए हमको 8 महीने हो गए लेकिन आज तक कोई ग्राम सभा की बैठक नहीं हुई और इस तरह की योजना का रिकॉर्ड हमारे योजना पंजी में नहीं है।
दीनानाथ राम
पंचायत सचिव बरहरवा कला पश्चिम

पूर्वी चम्पारण: सरोतर में ICICI बैंक से 18.71लाख की बड़ी लूट।

सरोतर icici की शाखा

सरोतर में असीसीआइसीआई बैंक से 18 . 71 लाख की बड़ी लूट।

एसपी कंतेश कुमार मिश्र घटना का निरीक्षण करते हुए।



दिनदहाड़े हुई इस घटना से इलाके में दहशत।

निरीक्षण करते हुए, एसपी कंतेश कुमार मिश्र।



मोतिहारी। पूर्वी चम्पारण के डुमरियाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत सरोतर गाव में स्थित आईसीआईसीआई बैंक से दिनदहाड़े 4 अज्ञात बाइक सवार अपराधियो ने लगभग 18 . 71 लाख रुपये लूट लिए है। जानकारी के मुताबिक दो अपाची बाइक पर सवार चार अपराधियों द्वारा दिन के करीब 2:30 बजे बक में घुसकर बैंक स्टाफ व कस्टमर को असर्म्स के दम पर बंधक बनाते हुये लूट की घटना की गई। जहा से सभी अपराधी लूट के वाद फायरिंग कर दहशत फैलाते हुए भाग निकले। मौके ओर पहुचे एसपी कान्तेश कुमार मिश्र , एएसपी राज , डीएसपी चकिया सतेंद्र कुमार सिंह सहित साइबर सेल की टीम पहुच कर घटना की जांच करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाला और कस्टमर व बैंक स्टाफ से पूछताछ की। वही बैंक में कैश जमा करने आए डीजी राजा हाईवे सर्विसेज पेट्रोल पंप के दो कर्मियों से 9 लाख बैंक काउंटर पर ब्रांच मैनेजर को सुपुर्द करने के दौरान ही अपराधियो ने लूट लिया। इसकी भी जांच पुलिस कर रही है। अलबत्ता इस मामले में एसपी ने कुल 18 . 71 लाख की लूट होने की पुष्टि की है।

मोतिहारी से प्रभात रंजन की रिपोर्ट।

कोटवा प्रखण्ड क्षेत्र में अवैध पांच चिरान मिलो पर चला प्रशासन का डंडा, सील

अवैध चिरान मिलो पर छापेमारी करते डीएफओ


लाखो रुपये मूल्य की लकड़ियां व मशीन जप्त।



पूर्वी चम्पारण:

कोटवा प्रखंड क्षेत्र में अवैध ढंग से चल रहे चिरान मशीनों पर प्रशासन का डंडा चला है।
ऐसे मामलों में अब कार्रवाई शुरू हो गई है। इस मामले मे डीएफओ श्वेता कुमारी के नेतृत्व में कोटवा प्रखंड के कंठ छपरा,डुमरा व अन्य जगहों पर छापेमारी हुई।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डीएफओ छापेमारी दल ने कंठछपरा से चांद खां,जहांगीर खां, डुमरा से संजीत शर्मा का चिरान मशीन सहित कई ट्रक लकड़ी जब्त करने के बाद डुमरा खजुरिया से जौआद हुसैन सहित 5 लोगों पर कार्रवाई हुई है। प्रशासन ने 4 मशीन को जब्त किया है।वहीं एक जगह से केवल गोलिया लकड़ी को जब्त करते हुए कारोबारी जौआद हुसैन को हिरासत में लिया गया।
डुमरा के एक अन्य फर्नीचर की दुकान पर छापा मारा गया जहां मशीन के चक्का की लंबाई 18 इंच के जगह 30 इंच पाया गया वहीं गोलिया लकड़ी भी मिला जो मानक के विपरीत है।
डीएफओ श्वेता कुमारी ने बताया कि सभी चिरान मशीन एवं फर्नीचर दुकान अवैध रूप से चल रही है ।उक्त सभी आरा मिल संचालकों पर आरा मशीन शॉ रेगुलेशन एक्ट 1990 के तहत कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान कई ट्रक लकड़ी को जब्त किया गया है।

Purbi champaran kotwa me DFO KA CHHAPA,WARD SADASYA PAR MANMANI KA AROP,AALU KA FASAL BARBAD.

Error retrieving media

पुलिस सप्ताह के मौके पर कोटवा पुलिस ने निकाली बाइक रैली।

Purbi champaran kotwa:बिहार पुलिस सप्ताह के अवसर पर कोटवा पुलिस ने थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह के नेतृत्व में जनसहभागिता को लेकर बाइक रैली का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 20 से 27 फरवरी तक चलेगा और पुलिस की बाइक रैली सभी पंचायत के गांव तक पहुंचेगी । सोमवार को बाइक रैली मच्छरगावा पंचायत के नवादा,मुसहर टोली,कररिया के बैरागी टोला,मर्दहटिया,कल्याणपुर के अदिया सहित कई गावों में पंहुची।इस रैली में पुलिसकर्मी अपनी मोटरसाइकिल पर पुलिस की जनसहभागीता को लेकर कई प्रकार के स्लोगन लेकर घूम रहे हैं।थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने ने बताया कि जन सहभागिता रैली का उद्देश्य पुलिस का जन-जन की ओर बढ़ते कदम को दर्शाना है। रैली में नारों व स्लोगन के माध्यम से लोगों को अफवाहों से बचने, किसी सूचना अथवा घटना को भलीभांति जांच परख करने पर ही विश्वास व प्रसारित करने, पुलिस के फेसबुक पेज, टि्वटर, वेबसाइट से जुड़ने,मद्यपान या किसी नशा से बचने, भीड़ तंत्र का हिस्सा नहीं बनने,प्रदर्शन- रैली के दौरान सरकारी संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाने और यातायात के नियमों का पालन करने का आह्वान किया जा रहा है। इस रैली में थाना में पदस्थापित सभी पुलिसकर्मियों के साथ चौकीदारों ने भाग लिया।रैली में थाना के सभी कर्मी शामिल थे।

तुरकौलिया थाने पर प्रमुख पति की दबंगई , पुलिस का एक्शन गए जेल।

पुलीस के गिरफ्त में

तुरकौलिया थाने पर प्रमुख पति की दबंगई , पुलिस का एक्शन गए जेल।

पूर्वी चम्पारण तुरकौलिया:
सत्ता के हनक व शराब के नशे में चूर प्रमुख पति आये पुलिस के लपेटे में , भेजा गया जेल। दरअसल यह वाकया तुरकौलिया थाने का है , जहा शराब के केश में पैरवी नही सुनने पर बौराये स्थानीय प्रखण्ड के प्रमुख पति सीधे थाने पहुँचे और वहां लगे रोब गाँठने।

अब तक जो बातें सामने आई है उसके मुताबिक शराब जब्ती के बाद उक्त मामले में नेम्ड एफआईआर दर्ज नही करने को लेकर प्रमुख पति ने पुलिस पर दबाव बनाया। इस मामले में एसएचओ ने सीधे तौर पर कह दिया कि इस तरह के मामलों में कोई पैरवी नही। बस इतना सुनना था कि मुन्नीलाल यादव अपने कुछ सहयोगी के साथ स्कोर्पियो से थाने पर आ धमके और वहां मौजूद सिपाहियों से दुर्व्यवहार करने लगे।

एसएचओ ने तत्काल एक्शन लिया और भादवि की धारा 353 , 322 के अलावे उत्पाद का धारा 45 सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। ऐसे में इलाके में चर्चा है कि तुरकौलिया के प्रमुख पति की दबंगई उन्हें भारी पड़ गई।

पूर्वी चम्पारण कोटवा में बिजली विभाग के जेई का खौफ, उपभोक्ताओ में दहशत, बलपूर्वक कर रहा वसुली।

पूर्वी चम्पारण:कोटवा में विभागीय जे ई का खौफ , उपभोक्ताओं मे दहशत।

कराह रही है जनता मौज में है बिजली विभाग के अधिकारी।

YouTube.com@Localpublicnews

डीएम का दरवाज़ा खटखटाने का मन बना रहे हैं लोग।

कोटवा: कोटवा सब सेक्शन क्षेत्र में बिजली विभाग के जेई का खौफ लोगो के लिए मुश्किल का कारण बना हुआ है। चर्चा में है , कोटवा बाजार स्थित मदन राय के परिसर का बिजली कनेक्शन। इनके खुद के नाम से बिजली कनेंक्शन है। वर्ष 2020 अगस्त, सितम्बर माह में किए गए गलत बिलिंग को लेकर सुधार के लिए जेई कार्यालय कोटवा को फरवरी 2021 को आवेदन किया था। और सेक्शन कार्यालय से लेटर संख्या 19/02/2021के माध्यम से सुधार करने का अनुसंशा भी की गई थी।
बावजूद इसके वर्षो तक उपभोक्ता को ऑफिस का चक्कर लगवाया गया। लेकिन बिल का सुधार नहीं किया गया। बता दें उपभोक्ता संख्या 12810022102 जिसका मे दिनांक 19/08/2021 तक कुल 3818 यूनिट रीडिंग है ।और जिसका बिल 1,22,659 रूपए बनाया गया है। जारी किए गए बिल मे माह अगस्त 2020 मे 5900यूनिट और सितंबर माह 2020में 4562 यूनिट्स खपत दर्शाया गया है। जिसके सुधार के लिए उपभोक्ता बार – बार ऑफिस का चक्कर लगाते रह गया पर सुधार नही हुआ। वही बलपूर्वक उपभोक्ता का लाइन बाधित कर दिया गया और उपभोक्ता को व्यवसाय बंद करना पडा।

दूसरी ओर कोटवा कझिया निवासी इन्दु देवी ने व्यवसाय करने के लिए उसी परिसर का चयन कर बिजली कनेक्शन लिया। और अपना व्यवसाय शुरू कर दिया। फिर जेई कोटवा जनार्द्धन कुमार इनके यहां पहुंचे और पुर्व के बकाया राशि जो की फेक बिल था, इंदु देवी के बिल पर बिना सुधार किए ट्रान्सफर कर दिया गया और बलपूर्वक लाइन बाधित कर दिया गया। इतना ही नही जेई का और भी चौकाने वाले कारनामे है।
सेक्शन क्षेत्र के सरैया चौक स्थित सत्यनारायण बैठा के व्यवसायिक परिसर से थ्री फेज कनेक्शन का अधूरा स्थापित मीटर लगाया गया था, और एसडीओ मोतिहारी के रेड में बरामद भी की गई थी।
अब ऐसे में कारनामा विभाग का और खामियाजा उपभोक्ता झेल रहा है। अधिकारी मोटी रकम खा कर चुप हो गए हैं।

आगे और भी मामले है जिसमे सेक्शन क्षेत्र के बरहरवा कला पूर्वी के सेमरा टोला, हेमन छपरा, के करीब सभी ग्राम वासियों में केशवर राम, दिनेश राम, सुमन देवी, नगीना राम, बिनोद राम, पाता राम, लखी देवी, ध्रुप राम, गायत्री देवी, रामदेव राम, रामायण राम, महादेव राम, सत्यम राम, बदरी राम, सुकदेव राम, रामप्रवेश साह, उदयशंकर राम, क्रीत राम, लखींद्र राम, बिरेन्द्र राम, रामप्रवेश राम, दीपक दास सहित तकरीबन 1500 उपभोक्ताओ का सिंगल मीटर से डब्बल, ट्रिपल फेक उपभोक्ता संख्या बनाया गया है। जानकारी देते हुए बताते हैं कि गांव में कुटीर ज्योति कनेक्शन लेने वाले करीब सभी उपभक्ताओ का एक ही बिजली मीटर से दो या तीन बिजली बिल बनाया गया है , ऐसे लोगों से बलपूर्वक भुगतान भी कराया जा रहा है। अब देखने वाली बात है कि एक मीटर का एक ही समय पर दो जगहों पर रीडिंग कैसे हो सकता है। और रीडिंग कैसे किया जा रहा है, जो जानने योग्य है। आश्चर्यजनक है कि ऐसे उपभोक्ता को भुगतान के लिए नोटिस भी भेज दिया गया। और जेई के द्वारा ये धमकी दी जा रही है की भुगतान नहीं करने पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
इसको लेकर बताया जा रहा है कि विभागीय अधिकारी उपभोक्ता व विभाग दोनो को चुना लगा रहे हैं। कुटीर ज्योति कनेक्शन पर सरकार बिजली विभाग को अनुदान के तौर पर मोटी रकम प्रदान करती है और दुसरी तरफ से ये अधिकारी बलपूर्वक मुकदमा का भय दिखाकर उपभोक्ताओं से भी मोटी रकम वसूल कर रहे हैं।

कुछ उपभोक्ताओ का विवरण प्रस्तुत है।

केशवर राम, झींगन राम बरहरवा कला ।
उपभोक्ता संख्या _(1)_128100264343, मीटर संख्या_1617686 कुल बिल _15424. अंतिम भुगतान _1000 रूपए, दिनांक 13/03/2021

केशवर राम पिता झींगन राम ग्राम बरहरवा कला।
(2)128104907675, मीटर संख्या _1617686 , अंतिम भुगतान, 1000 रूपए, दिनांक _22/07/2022. कुल बील दिसम्बर 2022तक _800रूपए।

पता राम पिता सुकेशवर राम ग्राम बरहरवा कला । उपभोक्ता संख्या _128100267048 मीटर संख्या/1617685, कुल बिल 23167 अंतिम भुगतान राशि 270 रूपए,दिनांक 24/07/2018.
पता राम पिता सुकेशवार राम ग्राम बरहरवा कला।
उपभोक्ता संख्या_128104907714 , मीटर संख्या _1617685 , अंतिम भुगतान _200 रूपए, कुल बिल 2885 रूपए ।

उदय संकर राम पिता योगेन्द्र राम, ग्राम बरहरवा कला।
उपभोक्ता संख्या 128100266986, मीटर संख्या 1617682, कुल बिल _15739 अंतिम भुगतान _200रूपए।

(2) उदय संकर राम पिता योगेंद्र राम ग्राम बरहरवा कला। उपभोक्ता संख्या _128104907792, मीटर संख्या _1617682 , कुल बिल 3089 , अंतिम भुगतान 500 रूपए।

नगीना राम पिता दुर्गा राम ग्राम बरहरवा कला।
उपभोक्ता संख्या 128100264696, मीटर संख्या 1617687 कुल बिल _14767 , अंतिम भुगतान 100 रूपए।

और

नगीना राम पिता दुर्गा राम ग्राम बरहरवा कला।
उपभोक्ता संख्या _128104907708 मीटर संख्या _1617687, कुल बिल 11310 , अंतिम भुगतान _200 रूपए।

बदरी राम पिता हरकित राम ग्राम बरहरवा कला।
उपभोक्ता संख्या _128100264662 , मीटर संख्या _327883 , कुल बिल _11655 अंतिम भुगतान _100रूपए।

बदरी राम पिता हरकित राम ग्राम बरहरवा कला।
उपभोक्ता संख्या _ 128104907622, मीटर संख्या 327883, कुल बिल _570 रूपए अंतिम भुगतान 50रूपए।
राम परवेश साह पिता नायक साह ग्राम बरहरवा कला।
उपभोक्ता संख्या 128103750695, मीटर संख्या _1617674, कुल बिल 4602रूपए, अंतिम भुगतान _200रूपए। और राम परवेश साह पिता नायक साह ग्राम बरहरवा कला। उपभोक्ता संख्या _128100271423, मीटर संख्या 1617674, कुल बिल 9450रूपए, अंतिम भुगतान 500रूपए।

बरहरवा कला में ऐसे डब्बल उपभोक्ता संख्या लगभग 1500 से अधिक है। और इन लोगों से बलपूर्वक भुगतान कराया जा रहा है। और ऐसे कितने उपभोक्ता संख्या बना कर करोड़ो का चुना लगाया जा रहा है, इनका जांच जरूर होनी चाहिए।

बहरहाल यही कहा जा रहा है कि आम जनता को कंगाल बनाने का यह बेहतर कार्यक्रम चल रहा है। लिहाजा आम जनता डर और आक्रोश में हैं जो जिला पदाधिकारी के समक्ष पहुचने का मन बना लिए है। वही आश्चर्यजनक है ,कि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी अब तक मौन है।

रिपोटेड – अर्जुन कुमार राय , लोकल पब्लिक न्यूज.

Watch “कोटवा में समारोह आयोजित कर सी ओ और सी आई कोटवा दी गई विदाई@LocalpubicNews” on YouTube

पूर्वी चम्पारण कोटवा में समारोह आयोजित कर सी ओ और सी आई कोटवा को सम्मान पूर्वक दी गई विदाई।

ताड़ी के आड़ में बिक रहे देशी चुलाई शराब।

प्रतिकात्मक लोगो

ताड़ी के दुकान से 21 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद


ताड़ी के आड़ में अबैध देशी चुलाई शराब का धंधा करने वाले तीन पर मामला दर्ज।


कोटवा: थाना क्षेत्र अंतर्गत कोटवा ओभर बृज के बगल में संचालित ताड़ी के दुकान से पुलिस ने छापेमारी कर इक्कीस लीटर देशी चुलाई शराब बरामद किया है।जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की कोटवा ओभर के बगल में ताड़ी के दुकान के आड़ में देशी चुलाई शराब धड़ल्ले से बिक रही है।

गस्ती पर निकली पुलिस की टीम उक्त स्थल पर पहुंची तो देखा कि ताड़ी के दुकान पर मौजूद कई लोग पुलिस को देख भागने लगे, उसमे कारोबारी भी सामिल था। घना बस्ती होने के कारण अभी लोग भागने में सफल रहा। आवेदन में पुलिस ने बताया है कि साथ रहे चौकीदार तीन शराब कारोबारी को पहचान लिया। पहचान के रूप में नंद किशोर पासवान,भोला महतो ,छोटे पासवान का नाम शामिल हैं।पुलिस छापेमारी कर झोपड़ी में छुपाकर रखे दो लीटर वाला कोल्ड ड्रिंक के बोतल एवम एक प्लास्टिक बैग से इक्कीस लीटर देशी चुलाई शराब पुलिस ने बरामद किया। थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि चिन्हित कारोबारियों पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेत्तर कार्यवाही की जा रही है।

पूर्वी चम्पारण कोटवा के बरहरवा कला पूर्वी मे झोला छाप डॉक्टर के इलाज के दौरान महिला की मौत।

महीला के मौत के बाद बन्द पडा क्लीनिक

कोटवा में इलाज के दौरान महिला की हुई मौत।

झोलाछाप डॉक्टर कर रहा था इलाज।

पूर्वी चम्पारण कोटवा: कोटवा में एक और झोलाछाप डॉक्टर द्वारा इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गई है। मामला कोटवा थाना के बड़हरवा कला की है जहां अमापर निवासी स्वर्गीय लालबाबू राय की पत्नी कलावती देवी इलाज कराने आयी थी। जहां डॉक्टर के सुई देने के बाद उसे उल्टी होने लगी कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई।

इसके परिवार वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। तबतक झोलाछाप चिकित्सक क्लिनिक में महिला का शव छोड़कर फरार हो गया। मौके पर पंहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया। पुलिस को दिए बयान में मृतक महिला के परिजनों ने आरोप लगाया कि गलत ढंग से इलाज के कारण ही उनकी मौत हुई है। जिसके बाद कोटवा पुलिस ने दुकान व घरेलू क्लिनिक में छापेमारी की जहां डॉक्टर फरार हो गया था।

थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि चिकित्सक आलोक लाल पर गलत इलाज करने का आरोप है वहीं वह क्लिनिक छोड़कर फरार है । हालांकि मामले में अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर उचित कार्रवाई होगी।

झोलाछाप डॉक्टर के इलाज में लगातार मरीजों की होती है मौत: कोटवा में झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार है’ नीम हकीम खतरे जान’ यह कहावत आए दिन यहां चरितार्थ होती है। गत दो माह पहले कोटवा ओवरब्रिज के समीप भी एक निजी क्लिनिक में मरीज को जान गंवानी पड़ी थी।जिसे डॉक्टर एवं परिजनों के बीच रुपयों के लेनदेन में मामला दब गया ।

हालांकि हंगामा के समय कोटवा पुलिस वहां पंहुची थी लेकिन बाद में परिजनों ने रुपयों के खेल के बाद आवेदन नहीं दिया। इधर प्रशासन के द्वारा समय समय पर इन क्लीनिकों के जांच का दवा किया जाता है लेकिन कार्रवाई क्या होती है ये आज तक समझ के परे है। प्रशासन ने ससमय इनपर रोक नहीं लगाया तो लोग जान गंवाते रहेंगे।

पूर्वी चम्पारण रेडक्रास में शुरू हुआ हाईटेक बस ब्लड कलेक्शन वैन सेवा, डीएम ने फीता काट किया उद्घाटन।

रेड क्रॉस में शुरू हुआ हाईटेक बस ब्लड कलेक्शन वैन सेवा डीएम ने फीता काट किया उद्घाटन

शीरषर्त कपिल अशोक (जिलाधिकारी पूर्वी चम्पारण बिहार)

मोतिहारी।
मोतिहारी में हाईटेक बस ब्लड कलेक्शन वैन का फीता काटकर जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने उसकी शुरुआत कर दी है। कहते हैं कि रक्तदान महादान है और रक्त संग्रह में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी ,मोतिहारी बिहार में अब तक अग्रणी रही है । इस हाईटेक बस/ ब्लड कलेक्शन वैन मे अत्याधुनिक उपकरण लगे हुए हैं। यह कही भी जा कर ब्लड कलेक्शन कर सकता है। डीएम ने कहा कि मानवता की सेवा के लिए भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी , मोतिहारी का यह कार्य सराहनीय है। मौके पर भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, मोतिहारी के चेयरमैन, इंजीनियर विभूति नारायण सिंह ने कहा कि 2 सितंबर को हम लोग एशियन हॉस्पिटल पटना की टीम द्वारा हृदय रोगियों की जांच कराएंगे । जिसमें निःशुल्क बीपी, शुगर तथा ईसीजी की सुविधा होगी इस लोकार्पण कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त कमलेश कुमार सिंह, अपर समाहर्ता आपदा अनिल कुमार सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुमन सौरभ यादव, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रभात कुमार झा, सहित रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रबंध कार्यकारिणी के सदस्य उपाध्यक्ष पुष्पा किशोर, डॉक्टर आशुतोष शरण, डॉक्टर ओम प्रकाश, उज्जवल श्रीवास्तव ,आशीष कुमार सिंह,राकेश कुमार सिन्हा ,अंगद सिंह,डॉ अमित कुमार एवं संजय कुमार जयसवाल सहित सभी कर्मचारी मौजूद थे| रक्तदान शिविर में रक्त दाताओं द्वारा 300 का आंकड़ा पार किया गया। इस मौके पर डीएम द्वारा रक्तदाताओं को
सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।
भारतीय स्टेट बैंक छतौनी ब्रांच के प्रबंधक नवीश कुमार द्वारा सभी रक्त दाताओं को उपहार भेंट किया गया |
आज के रक्त दाताओं में गोपाल जी मिश्रा,सुजीत पाठक , पूजा कुमारी ,सुबोध कुमार सिन्हा, विकास गौरव ,रूपक वर्मा, अजय कुमार सिंह, सुमन तिवारी, पंडित मदन तिवारी शास्त्री आदि शामिल थे।

पूर्वी चम्पारण पकड़ीदयाल बड़का गांव के बगीचा में, लूट का बना रहे थे प्लान पिस्टल के साथ धराया।

बड़का गाव बगीचा में लूट का बना रहा था प्लान , पिस्टल के साथ धराया

मोतिहरी । जिले के पकड़ीदयाल थाना अंतर्गत बड़का गाव में पुलिस ने गुप्त सूचना पर कुअवा मठ के पास लाला गाछी से एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधियों का वह जमावड़ा हुआ है। सूचना पाते ही इंस्पेक्टर सरफराज अहमद ने पुलिस बल के साथ पहूचकर एक अपराधी को नाइन एम एम का पिस्टल एवं छः जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी फेनहारा थाना के इजोरबाना निवासी मधुरेन्द्र सिंह उर्फ मधु सिंह बताया गया है। जबकि अन्य अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। इंस्पेक्टर एसएचओ पकड़ीदायाल सरफराज अहमद ने बताया कि अपराधी का प्लान किसी बड़ी लूट का था। गिरफ्तार मधु सिंह बेतिया व फेनहारा थाना क्षेत्र में लूट के मामले में जेल गया था। पुलिस अन्य अपराधियो को चिन्हित कर रेड कर रही है।

प्रभात रंजन की रिपोर्ट।

पूर्वी चम्पारण कोटवा में मत्स्यजीवी संघ के चुनाव के लिए तीन पदो पर भरा गया नामांकन।

कोटवा पूर्वी चम्पारण

मत्स्यजीवी संघ के चुनाव का नामांकन सम्पन्न।

मोतिहारी / कोटवा प्रखंड स्तरीय मत्स्यजीवी संघ का चुनाव का नामांकन प्रक्रिया मंगलवार को सम्पन्न हो गया। बीडीओ सीमा कुमारी के नेतृत्व में आगामी 3 सितंबर को चुनाव होना है , जिसको लेकर 22 व 23 अगस्त को नामांकन दाखिल किया जा रहा है । अध्यक्ष पद के लिये सुनील मुखिया व शांति देवी ने नामांकन दाखिल किया। वही मंत्री के लिए मनोज मुखिया , छोटेलाल मुखिया एवं अजय मुखिया ने अपना नामांकन भरा। इसके अलावे कुल 23 उम्मीदवारों ने सदस्य के तौर पर नामजदगी का पर्चा दाखिल किया है। इस बाबत प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी सीमा कुमारी ने बताया कि उक्त संगठन के तेरह सदस्यीय कमेटी के लिए चुनाव होना है। जिसको लेकर अध्यक्ष , मंत्री व सदस्य पद के लिए नामांकन भरा जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूरी सुरक्षा व्यवस्था व पारदर्शिता के साथ नामांकन दाखिल किया जा रहा है । यहां बता दे कि तेरह सदस्य कमिटी का चुनाव 3 सितंबर को होना है , उसी दिन शाम तक परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। नियमानुसार 13 सदस्यीय कमिटी में 5 महिलाएं होंगी । गत 28 साल से इस संघ के पदों का सर्वसम्मति से निर्विरोध घोषणा होता रहा है। ऐसे में इतने सालों बाद हो रहे इस चुनाव को लेकर इस दफा प्रखंड क्षेत्र में सरगर्मी तेज है। यहां बता दे कि कुल 1623 मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

पूर्वी चम्पारण कोटवा के धागड टोली में पुलिस की छापेमारि में 60लीटर शराब के साथ शराब बनाने का समान जप्त।

पूर्वी चम्पारण कोटवा में थाना अध्यक्ष अनुज कुमार सिंह के अध्यक्षता में शराब तस्कर के खिलाफ छापेमारी की गई।
कोटवा धागड टोली से साथ लीटर शराब और शराब बनाने में सहयोगी छह  गैस सिलेंडर जप्त किया गया।
छापेमारी के लिए एल टी एफ टीम और ड्रोन का सहयोग लिया गया।
जगह जगह छुपाए होने के निशान देही पर पुलिस ने शराब को ढूंढा।
हालाकि शराब तस्कर फरार हो गाए।
शराब बनाने में उपयोग होने वाले सामग्री को पुलिस ने जप्त कर लिया है।
एलटीएफ टीम से उमेश पाठक छापेमारी में भरपूर योगदान दिए।
थाना अध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया करवाई जारी रहेगी। और शराब तस्करों को बक्शा नही जायेगा।
अर्जुन कुमार अयोध्या टाइम्स न्यूज कोटवा पूर्वी चम्पारण।

कोटवा धागड़ तोली से जप्त किया शराब बनाने का उपकरण।
चप्पे-चप्पे में तलाश करते हुए कोटवा पुलीस।

https://youtube.com/watch?v=xfXmN2lrCRg&feature=share

बिजली विभाग ने डिफॉल्टर उपभोक्ताओं को थमाया नोटिस।

कोटवा पॉवर ग्रिड के जे ई श्री अमित कुमार ने बताया, डिफॉल्टर उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटे जा रहे है। जिन्होंने लम्बे समय से भुगतान नहीं कर रहे हैं।
भुगतान करने के लिए उन्हें अग्रिम नोटिस दिया जा रहा है । तय समय सीमा के अन्दर भुगतान नहीं करने पर उनका डिस्कनेक्शन भी किया जा रहा है। एवं  अबैध रूप से बिजली उपभोग कर रहे व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है। बीना मीटर व मीटर बाईपास कर उप भोग कर रहे कंज्यूमर पर कानूनी कारवाई किया जा रहा है।
जीन डीटीआर के अधिकतम कंज्यूमर भुगतान नहीं कर रहे है या कई बहानेबाजी कर रहे हैं, उनका डीटीआर बन्द किया जा रहा है।
समय से भुगतान करने पर सप्लाई चालू कर दिया जायेगा।

समाचार पत्र में प्रकाशित दिनांक 19/02/2022
प्रकाशित ख़बर
समाचार पत्र में प्रकाशित ख़बर
Door to door visit Karte v notice Ricive karate huye adhikari
पोखरा में डीटीआर बन्द कराते हुए कोटवा पॉवर ग्रिड के टीम
डीटीआर बन्द कराते हुए नीरज कुमार सिंह व मानव बल उमेश कुमार यादव, पोखरा कोटवा

video_shorts

बिजली मीटर के लिए अग्रिम भुगतान न करे, और न ही खराब मीटर बदलने के लिए बिजली विभाग अग्रिम भुगतान की मांग करता है। https://public.app/s/uyvRv अपने क्षेत्र कोटवा की खबरों के लिए डाउनलोड करें पब्लिक (Public) ऐप https://goo.gl/K25sy1

पूर्वी चम्पारण के कोटवा में।

http://localpublicnewse.blogspot.com/2022/02/blog-post.html

बिजली विभाग की दोहरी भूमिका गरीबों को विद्युत चोरी की आरोप का मुकदमा दर्ज, और सरकारी स्ट्रीट लाइट से खुलेआम बिजली की चोरी।

पूर्वी चम्पारण कोटवा थाना क्षेत्र के कोटवा ब्लॉक के कई पंचायत में  जैसे बरहरवा कला पूर्वी, कोटवा, जसौली, बरहरवा कला पश्चिमी, आदि कई  पंचायतों में सरकार ने स्ट्रीट लाइट लगाने का काम पंचायत को दिया ।
स्ट्रीट लाइट के लिए स्वीकृत राशि लगभग 13 लाख रुपए और भिन्न भिन्न पंचायतों को विभिन्न तरह के राशि का भुगतान भी हुआ है। 
करीब सभी पंचायत में स्ट्रीट लाइट का काम पूरा होने का दावा किया गया है।
जबकि स्ट्रीट लाइट के नाम पे बिजली के ही पोल पे  डायरेक्ट एलटी वायर कट करके स्ट्रीट लाइट का वायर जोड़ा गया है।   न ही सर्विस वायर लगाया गया, और न ही कोई पोल लगाया गया । मजे की बात तो ये है की स्ट्रीट लाइट में बिजली की कितनी खपत हो रही है, इसके  मापन के लिए न ही कोई बिजली मीटर लगाया गया है।  फिर तो ये कई लाखो का भुगतान कौन से काम में खर्च हो गए। 

और विशेष बात तो ये है । बिजली विभाग के अधिकारियों को ये पता ही नही है । की स्ट्रीट लाइट उपयोग के लिए अपभोक्ता संख्या क्या है।  और उसका भुगतान कैसे होगा, जबकि उनके द्वारा कोई बिजली मापक मीटर ही नहीं लगाया गया, या उपभोक्ता संख्या उपलब्ध कराई गई।

बिजली विभाग की राजस्व की हानी की बात करे – तो   बरहरवा कला पूर्वी में ,एक वार्ड में  25 स्ट्रीट लाइट लगाया गया है।  पंचायत में कुल 11 वार्ड है  । तो 30❌11=330
एक स्ट्रीट लाइट 50 watt है। 
50watt ❌330=16,500watt /HOUR  (घंटा)  के  अनुसार 24 HOUR  उपयोग किया जा रहा है।  (जितने समय की सप्लाई चालू रहता है)  के अनुसार / प्रति दिन कई वर्षों से  उपयोग किया जा रहा है। या चोरी किया जा रहा है। 
अगर मूल्य का आकलन करे तो – मीटर सहित  कनेक्शन में  7:40 रुपए /यूनिट ऊर्जा शुल्क व /माह 50 रुपए फिक्स चार्ज  ।
2, मीटर रहित स्ट्रीट लाइट के लिए 375 रुपए/100watt  स्ट्रीट लाइट के लिए  बिजली विभाग चार्ज करती हैं। 
16,500-100 =165❌375 =61875 / माह के अनुसार लगभग बिजली विभाग को राजस्व की हानी हो रही है।
जो कोटवा ब्लॉक के 16 पंचायतों की बात करे तो 
अनुमानित 61875❌16=990,000  / माह लगभग।

जो खुलेआम हो रही चोरी पर बिजली विभाग के किसी भी अधिकारी को जानकारी नहीं या कोई ऐक्शन नहीं।

पर  एक विकलांग , बे सहारा व कुष्ठ रोगी के बेटे पे बिजली विभाग ने  , बिजली चोरी का एफआईआर दर्ज कराया।
जो लड़का  अभी कुछ ही दिनों पहले जेल से बाहर आया था ।  तुरन्त विभाग ने उसे चोर साबित कर मुकदमा दर्ज कराया।
ऐसे कई और भी समस्याएं है जो बिजली विभाग को दोहरी भूमिका को प्रदर्शित करता है।

********************************************

कोटवा पॉवर ग्रिड क्षेत्र के एम्मापर डीटीआर जो वर्ष 2016 से कर्जरत है। 
इस डीटीआर से लगभग 450 घरों को विद्युत आपूर्ति की जाती हैं। 
मात्र 50-60 घरों को ही कोनक्शन या मीटर दिया गया।
जबकि लगभग 350 घरों को  अभी तक न ही कोई वैध कनेक्शन दिया गया।

ईश डीटीआर में  विद्युत उपयोग कर्ता ग्राम वासियों ने विद्युत कनेक्शन के लिए  ऑफिस के कई चक्कर काटे । उनको कनेक्शन के लिए मोटे रकम की मांग की गई। हालाकि बीच में  ट्रांसफर मर खराब होने पर उसे रिप्लेस किया गया है। लेकिन ग्रामीणों को वैध विद्युत कनेक्शन नहीं दिया गया। 
बस चोरी का मामला दर्ज कर मुकदमा किया जायेगा । या फिर मोटे तौर पर रकम की उगाही की जाएगी।

ऐसे ही डीटीआर जसौली के बृति टोला में लगभग 70 घरों में बिजली कनेकशन नही दिया गया। 
अगर इस छेत्र में बिजली राजस्व की हानी की बात करे तो लगभग  500watt / ghar ke अनुसार 350ghar❌500 watt=175,000 watts/hours का  बिजली विभाग को राजस्व का नुक़सान हो रहा है।
अगर मूल्य की बात करे तो – 175,000watts/hours 
/Units 4:27 rupay

जसौली बनकट डीटीआर के 70 घरों में बिजली विभाग ने कोई वैध कनेक्शन नहीं दिया है। 
तो 70ghar ❌500watt =35,000watt /Hours 

दिन में स्ट्रीट लाइट का उपयोग

के अनुसार विभाग को राजस्व की हानी हो रही है।
जिसपर विभाग के अधिकारी  कुछ भी नहीं कर सकते।
उन्हें वैध कनेक्शन दे कर राजस्व की प्राप्ति तो नहीं करेंगे पर एफआईआर दर्ज कर , रकम की उगाही जरूर करना  चाहेंगे।
आखिर  इसमें आम आदमी क्या करें ।  बिजली की जरूरत तो सबको है। अगर  आप परेशान जनता को और परेशान करेंगे तो व भी क्या करे। आम आदमी को परेशान कर के ही मुजरिम बनाया जाता है। व गाढ़ी कमाई को लुट लिया जाता है।