
डिवाइडर से टकराया बाइक दो बाइक सवार गंभीर,इलाज के लिए मोतिहारी भेजा।
कोटवा,संसह:थानाक्षेत्र के कोटवा कदम चौक के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 पर मंगलवार को एक तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराकर दुघटनाग्रत हो गया।बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।बाइक पीपराकोठी के तरफ से खजुरिया के तरफ जा रही थी।दुर्घटना के बाद बेहोश पड़े दोनो युवकों को स्थानीय लोगों की मदद से पीएचसी कोटवा के एम्बुलेंस से मोतिहारी एक निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया।जहां दोनो घायलों की स्थिति चिंताजनक बानी हुई है।मिली जानकारी के अनुसार घायल बाइक सवार युवकों की पहचान आयुष कुमार पिता राजकुमार तिवारी तथा मंजीत कुमार पिता ध्रुव ठाकुर दोनो बथानी टोला भवानीपुर थाना संग्रामपुर के बताए गए हैं।दुर्घटना के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर औपचारिकता में जुट गई है।
