पुलिस छापेमारी में 750 लीटर विदेशी शराब समेत पिकअप जब्त,छह धंधेबाज धराये।
कोटवा: पुलिस ने मध्य निषेध विभाग की सूचना पर छापेमारी कर एक पिकअप पर लदे 81 कार्टून में रखे 750 लीटर विदेशी शराब को जब्त किया है।पुलिस ने राजापुर नहर के पास से एक पिकअप को रोका और उसकी जांच की।जांच के दौरान पिकअप में चोकर लगा था। परंतु उसके नीचे विदेश शराब की कार्टून दिखा।पुलिस ने चोकर और शराब लड़े कार्टून और छह धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने एक काले रंग की आल्टो कर भी जब्त किया है।गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है।उक्त शराब यूपी के कुशीनगर से लाया जा रहा था।जिसे भोपतपुर बझिया में ले जाया जा रहा था।जब्त शराब यूपी निर्मित है।थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि शराब तस्करों से पूछताछ की जा रही है।मालूम हो की इधर शराब तस्करों का कोटवा एवं भोपतपुर ओपी थानाक्षेत्र का सेफ जोन बना हुआ है।जहां धरल्ले से शराब की बिक्री की जा रही है।
तुरकौलिया थाने पर प्रमुख पति की दबंगई , पुलिस का एक्शन गए जेल।
पूर्वी चम्पारण तुरकौलिया: सत्ता के हनक व शराब के नशे में चूर प्रमुख पति आये पुलिस के लपेटे में , भेजा गया जेल। दरअसल यह वाकया तुरकौलिया थाने का है , जहा शराब के केश में पैरवी नही सुनने पर बौराये स्थानीय प्रखण्ड के प्रमुख पति सीधे थाने पहुँचे और वहां लगे रोब गाँठने।
अब तक जो बातें सामने आई है उसके मुताबिक शराब जब्ती के बाद उक्त मामले में नेम्ड एफआईआर दर्ज नही करने को लेकर प्रमुख पति ने पुलिस पर दबाव बनाया। इस मामले में एसएचओ ने सीधे तौर पर कह दिया कि इस तरह के मामलों में कोई पैरवी नही। बस इतना सुनना था कि मुन्नीलाल यादव अपने कुछ सहयोगी के साथ स्कोर्पियो से थाने पर आ धमके और वहां मौजूद सिपाहियों से दुर्व्यवहार करने लगे।
एसएचओ ने तत्काल एक्शन लिया और भादवि की धारा 353 , 322 के अलावे उत्पाद का धारा 45 सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। ऐसे में इलाके में चर्चा है कि तुरकौलिया के प्रमुख पति की दबंगई उन्हें भारी पड़ गई।
अरेराज कोर्ट गेट पर संजय ठाकुर की हुई थी हत्या , उदभेदन
मोतिहारी। पूर्वी चंपारण के अरेराज में एक कलयुगी बेटे ने पिता का दूसरे महिला से नाजायज सम्बन्ध होने की जानकारी मिलने पर उसकी हत्या करवा दी। शूटर को 5 लाख की सुपाड़ी दे कर दिन दहाड़े अरेराज कोर्ट गेट पर अगरवा मोहल्ला , पैतृक गांव बंजरिया सेमरा के संजय ठाकुर की गोली मार कर हत्या कर दी गई। बेटा आयुष उर्फ जानू को पुलिस ने मोबाइल के टावर लोकेशन के आधार पर गिरफ्तार किया तो परत दर परत मामले का पर्दाफाश हो गया। एसपी डा कमार आशीष कहते हैं कि बाप का दूसरे महिला से अवैध सम्बन्ध जान बेटे ने उसकी हत्या करा दी। बताया गया कि संजय ठाकुर उक्त महिला को रघुनाथपुर की अपनी जमीन रजिस्ट्री करने वाले थे । ऐसे में आयुष बौखला गया और पूना से मर्चेंट नेवी का जॉब छोड़ बाप की हत्या की जुगाड़ में लग गया। बहरहाल पुलिस ने इस मामले में शूटर और आयुष के अलावे 3 और को गिरफ्तार किया है। जिसमे आयुष का एक फुफेरा भाई और शूटर हरिशंकर पासवान के दो शागिर्द शामिल हैं। एक पिस्टल , 4 जिंदा कारतूस व 5 सेल फोन जब्त की गई है। अरेराज एसडीपीओ रंजन कुमार का कहना है कि गिरफ्तार 5 के अलावे घटना में 4 और लोग शामिल हैं जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।