Tag Archives: कोटवा पूर्वी चम्पारण बिहार।

पुलिया छापेमारी में 750 लीटर विदेशी शराब समेत पिकअप जप्त, छह धंधेबाज धाराएं।

जप्त किए गए शराब।

https://localpublicnewse.blogspot.com/2023/07/750.html

पुलिस छापेमारी में 750 लीटर विदेशी शराब समेत पिकअप जब्त,छह धंधेबाज धराये।



कोटवा: पुलिस ने मध्य निषेध विभाग की सूचना पर छापेमारी कर एक पिकअप पर लदे 81 कार्टून में रखे 750 लीटर विदेशी शराब को जब्त किया है।पुलिस ने राजापुर नहर के पास से एक पिकअप को रोका और उसकी जांच की।जांच के दौरान पिकअप में चोकर लगा था। परंतु उसके नीचे विदेश शराब की कार्टून दिखा।पुलिस ने चोकर और शराब लड़े कार्टून और छह धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने एक काले रंग की आल्टो कर भी जब्त किया है।गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है।उक्त शराब यूपी के कुशीनगर से लाया जा रहा था।जिसे भोपतपुर बझिया में ले जाया जा रहा था।जब्त शराब यूपी निर्मित है।थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि शराब तस्करों से पूछताछ की जा रही है।मालूम हो की इधर शराब तस्करों का कोटवा एवं भोपतपुर ओपी थानाक्षेत्र का सेफ जोन बना हुआ है।जहां धरल्ले से शराब की बिक्री की जा रही है।

जप्त किए गए शराब।

पूर्वी चम्पारण कोटवा में बिजली बिल वसुली के नाम पर उपभोक्ता से ठगी।

अपबिती बताते उपभोक्ता
YouTube video


पूर्वी चम्पारण कोटवा: थाना क्षेत्र के कोटवा ओवर ब्रिज के पश्चिम स्थित शंकर साह से बिजली विभाग के कथित कर्मी द्वारा बिल जमा करने के नाम पर ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है।

उक्त मामले में शंकर साह ने बताया कि वर्षो पूर्व मेरे घर आकर बिजली विभाग के कर्मी जो की अपना नाम नीरज कुमार सिंह बता रहे थे, मेरे घर आकर बकाया बिल जमा करने की बात कही।साथ ही बिल नहीं जमा करने पर प्राथमिकी दर्ज कराने की भी धमकी दिया गया था उसके बातो में आकर बकाया बिल का चालीस हजार रुपए नगद भुगतान कर देने के बाद मुझे पावती रसीद के लिए महीनो दौड़ाया,परंतु मुझे भुगतान का पावती रसीद नही दिया गया। और बताया गया कि आपका बिल जमा हो गया है

।परंतु कुछ ही दिन पहले बिजली विभाग के कर्मचारी मेरे पास आकर उसी बिल का 116742.00 रूपये भुगतान करने का दबाव बनाया जा रहा है।जबकि मेरे द्वारा पूर्व में ही सम्पूर्ण भुगतान कर दी गई है।मेरा उपभोक्ता संख्या 12810048452 जो की शंकर साह के नाम से था, अब मो रजुद्दीन मंसूरी के नाम से प्रदर्शित हो रहा है।उपभोक्ता का कहना है कि मुझसे बिल जामा करने के नाम पर ठगी कर ली गई है। और मैं एक ही बिल का कितनी बार भुगतान करू।इस बाबत पूछे जाने पर जेई जनार्दन कुमार ने बताया कि मेरे जानकारी में नीरज कुमार सिंह नाम का कोई भी कर्मी फिलहाल मेरे विभाग में कार्यरत नही है।

Watch “मच्छरगावा में गलत बिजली बिल से परेशान महिलाएं मुख्य मंत्री के आने से पहले ही शिकायत करने पहुंची” on YouTube

बिजली बिल से परेशान आम ग्रामीण

पूर्वी चम्पारण कोटवा के मच्छरगावा में गलत बिजली बिल से परेशान ग्रामीण महिलाएं, मुख्य मंत्री के आने से पहले ही शिकायत करने पहुंची कोटवा मच्छरगावा।

बता दें कोटवा के मच्छर गावा में मुख्य मंत्री की सम्भावित यात्रा है। मच्छरगावा पंचायत में गोर्वधन गैस प्लांट का उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री के हाथों से होने की सम्भावना है। जिसको लेकर निरीक्षण के लिए कई पदाधिकारी गण आ रहें हैं। इसी बीच कई ग्रामीण महिलाएं अपनी बिजली बिल की समस्या के समाधान के लिए मच्छरगावा पहुंच गई है।
इनकी विकट स्थिति को देखकर लोगो ने इन सभी को समझाने का प्रयास किया।और उन्हें बताया मंत्री जी नही आए हैं। उनके आने पर आप सभी आ सकती है। अब देखना ये है की मुख्य मंत्री जी ग्रामीणों की समस्या सुनने के लिए समय दे पाते हैं या नहीं।

पूर्वी चम्पारण कोटवा के मच्छरगावा मे सीएम की सम्भावित समाधान यात्रा को लेकर कार्यो में प्रगति।

सीएम की सम्भावित यात्रा को लेकर कार्यों में प्रगति।



गोवर्द्धन गैस प्लांट के अलावे पोखर का जीर्णोद्धार व विदाउट इंवेसमेन्ट स्टेडियम निर्माण

पूर्वी चम्पारण कोटवा :
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सम्भावित समाधान यात्रा से पहले सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन तेजी से चल रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि डीएम शीर्षत कपिल अशोक प्रखण्ड के योजनाओं का एक रिव्यू मीटिंग कर सकते हैं। जिसमे नल जल , जल जीवन हरियाली , स्वास्थ्य , जन वितरण , आईसीडीएस , विधुत विभाग में कार्यो की समीक्षा होगी।

इसको लेकर भी काम मे गति आ गई ह। वही मच्छरगावा में गोवर्धन गैस प्लांट का उद्घाटन से पूर्व मच्छरगावा पँचायत में कई योजनाओ का काम तेजी से चल रहा है। सभी 21 वार्ड में नल – जल एवं शोखता का कार्य किया जा रहा है।

गोवर्धन गैस प्लांट का बैलून 9 फरवरी को लग जायेगा और जेनरेटर भी चालू कर दिया जाएगा। इसके साथ ही वर्मी कम्पोस्ट बनाने का मशीन भी टेस्टिंग में शुरू कर दिया जाएगा। विदित हो कि आनन्द इंजीनियर्स लखनऊ उतर प्रदेश की एजेसी द्वारा तकरीबन 49 लाख की लागत से गोवर्द्धन गैस प्लांट का निर्माण हो रहा है। जिससे 50 से 60 मेगावाट विधुत उत्पादन होगा। गोवर्द्धन गैस प्लांट के समीप स्थित तालाब का जीर्णोद्धार कर उसे जीविका दीदी को सौप दिया जाएगा। मनरेगा के तहत तालाब में काम चल रहा है।
जिसमे बांध निर्माण , कैटल रैम्प सरीखे काम किया जा रहा है। वही लगातार पँचायत में कैम्प लगा कर लोगो की समस्याओं का निपटारा किया जा रहा है। वही पास में विदाउट इन्वेस्टमेंट स्टेडिम का निर्माण भी चर्चाओं में है। इसे तालाब की तरह बनाया जा रहा है जिसमे नीचे खेल होगा और उसके बांध पर दर्शक बैठ कर खेल देखेंगे। इसे विदाउट इन्वेस्टमेंट एस्टेडिम नाम दिया गया है। एस्टेडिम में मुख्यतः कबड्डी व वाली बॉल खेला जाएगा । वही कचड़ा प्रबंधन के अलावे नेड़ेप बन रहा है। जिससे वर्मी कम्पोस्ट तैयार कर किसानों को उपलब्ध कराया जाएगा।

Watch “कोटवा में समारोह आयोजित कर सी ओ और सी आई कोटवा दी गई विदाई@LocalpubicNews” on YouTube

पूर्वी चम्पारण कोटवा में समारोह आयोजित कर सी ओ और सी आई कोटवा को सम्मान पूर्वक दी गई विदाई।

बिजली बील से परेशान एक आम आदमी का साहस भरा तर्क।

स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के ऑफिस के बाहर अनिल केले बेच रहा था।

बिजली विभाग के एक बड़े  अधिकारी न पूछा : ” केले कैसे दिए” ?

राजू :  केले किस लिए खरीद रहे हैं साहब ?

अधिकारी :-  मतलब ?? 

राजू :-  मतलब ये साहब कि,

मंदिर के प्रसाद के लिए ले रहे हैं तो 10 रुपए दर्जन। 

वृद्धाश्रम में देने हों तो 15 रुपए दर्जन। 

बच्चों के टिफिन में रखने हों तो 20 रुपए दर्जन। 

घर में खाने के लिए ले जा रहे हों तो, 25 रुपए दर्जन 

और अगर *पिकनिक* के लिए खरीद रहे हों तो 30 रुपए दर्जन।

अधिकारी : – ये क्या बेवकूफी है ? अरे भई, जब सारे केले एक जैसे ही हैं तो,भाव अलग अलग क्यों बता रहे हो ??

राजू : – ये तो पैसे वसूली का, आप ही का स्टाइल है साहब। 

1 से 100 रीडिंग का रेट अलग, 

100 से 200 का अलग, 

200 से 300 का अलग। 

आप भी तो एक ही खंभे से बिजली देते हो। 

तो फिर घर के लिए अलग रेट, 

दूकान के लिए अलग रेट, 

कारखाने के लिए अलग रेट, 

फिर इंधन भार, विज आकार…..

और हाँ, एक बात और साहब, 

मीटर का मनमान  कीमत भी तो आप हम्ही से वसूली करते हो।

मीटर क्या अमेरिका से आयात किया है ? वर्षो  से उसका पैसा भर रहा हूँ। आखिर उसकी कीमत है कितनी ?? आप ये तो बता दो मुझे एक बार।

और हां एक बात और कहूंगा साहब अगर रूपए भुगतान करने में थोड़ी सी भी देर हो जय तो विलम्ब जुर्माना भी वसूलते हो।

और आप लोग तो अपनी गलती कभी मानते नहीं, और हमारी थोड़ी सी भी अनजाने में की गलती पे जुर्माना लगा कोर्ट कचहरी के चक्कर लगवाते हो।

और जज साहब भी तो बिना भुगतान किए कोई बात सुनने को तैयार भी नहीं होते।

इसी लिए साहब आप बता दो केले कौन से काम के लिए ले रहे हो ?? मैं उसका मूल्य भी बता दें रहा हूं।

और आप भी ऐसे ही भुगतान कर दो।

      जागो ग्राहक जागो

 बिजली बिल से पीड़ित एक आम नागरिक की व्यथा !

 आगे सेंड कर रहा हूँ, और अगर आपको अच्छी लगे तो…❤️❤️🌹🌹

पूर्वी चम्पारण कोटवा में अपराधियो ने की फायरिंग एक जख्मी।

सजन कुमार उम्र 9 वर्ष पैर में लगी गोली।

कोटवा थाना के आमापर गांव में बाइक सवार दो अपराधियों ने घर पर चढ़कर सोए हुए दो लोगों पर गोली चलाई। जिसमें 9 वर्षीय बच्चा साजन कुमार घायल हो गया। गोली घायल बच्चे के दाहिने घुटने में लगी। घटना के बाद गोली की आवाज सुनकर आस पास के लोग जगे एवं शोरगुल किया। इसे देख अपराधी वहां से भाग निकले। हालांकि उसमे से एक अपराधी की पहचान हुई है। परिजनों ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी में भर्ती कराया है। इधर पुलिस को दिए बयान में घायल के दादा राम सूरत राय ने कहा कि वह अपने पोते के साथ घर के बाहर गैरेज के आगे बिछावन पर सोए हुए थे। तभी एक अपाची बाइक पर सवार दो लोग आए इसी दौरान मेरी आँख खुल गई। और वे आगे बढ़ गये फिर कुछ देर बाद वापस आये मेरे बगल में गाड़ी खड़ी कर दी।मैंने उसमे से एक को पहचाना उसका नाम कोंहवा बेतवा का कुंदन यादव था वहीं उसके साथ एक अन्य व्यक्ति गाड़ी चला रहा था जिसे मैं नहीं पहचाना। कुंदन यादव आने के साथ ही फायर किया जो बोलेरो के पीछे वाले सीसा को छेदते हुए अगले सीसे पर लगी। दूसरी गोली जान मारने की नीयत से हमपर चलाया। जो मेरे बगल में सो रहे पोता के दाहिना घुटना में लगा एवं आर पार कर गाड़ी के बर्नट में जा घुसा। डेढ़ माह पहले मेरे भाई के बोलेरो चोरी मामले में कुंदन यादव नामजद अभियुक्त था और वह जेल गया था। इस दैरान उसने धमकी दिया था कि जेल से आकर उसका बदला लेंगे। जमानत पर छूटने के बाद हमे जान मारने की नियत से गोली मारी। इस संबंध में पुलिस ने रामसूरत राय के बयान पर कुंदन यादव सहित दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है। थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।

बोलोरो गाड़ी का टूटा हुआ सीसा।

पूर्वी चम्पारण कोटवा में अधिकारी ही करवा रहे बिजली की चोरी।

प्रतीकात्मक
बिजली के खंभे पे एलटी वायर से कट कर लगा स्ट्रीट लाइट

पूर्वी चम्पारण कोटवा में बिजली विभाग के अधिकारी ही करवा रहे ,बिजली की चोरी।
कोटवा प्रखण्ड के विभिन्न पंचायतों में पंचायती राज विभाग ने लगभग कुल लागत रूपए तीन करोड एकतीश लाख अठासी हजार नौ सौ तेरेपन रूपए (3,31,88, 953) का स्ट्रीट लाइट लगाया, और बिजली विभाग को बिजली आपूर्ती संबंधित कंज्यूमर नम्बर/या कोई अन्य जानकारी का कुछ पता ही नही ।

बिजली आपूर्ति सब सेक्शन कोटवा के जेई जनर्धन कुमार ने बताया हमे कोई जानकारी नहीं है।

सूत्रों से मिली जानकारी केअनुसार आपको बता दू।

कोटवा प्रखण्ड के विभिन्न पंचायत में। पंचायती राज विभाग ने वित्तीय वर्ष 2020/2021में कुल 3,31,88,953 रूपए। (3करोड़ एकतिश लाख अठासी हजार नौ सौ तेरेपन रूपए) का स्ट्रीट लाइट की आपूर्ति सभी पंचायत के सभी वार्डो में किया।
जो की e gramswaraj gov.in पोर्टल पे ऑनलाइन है।

जबकी बिजली विभाग को स्ट्रीट लाइट का कंज्यूमर नम्बर ही नही पता है।

जेई कोटवा जनार्धन कुमार ने बताया।(फोन पे हुई बातचीत के अनुसार ) हमे ईश सम्बंध में कोई जानकारी प्राप्त नहीं है।
तो सम्बन्धित स्ट्रीट लाइट के खपत ऊर्जा का भुगतान कैसे होता है, इसके सम्बंध में भी कोई जानकारी नही है।

जेई कोटवा जनर्धन कुमार से स्ट्रीट लाइट आपूर्ति से संबंधित उपभोक्ता संख्या की जानकारी और डायरेक्ट एलटी वायर में कट कर जोड़ी हुई स्ट्रीट लाइट से सम्बन्धित विवरण मांगी गई, जिसमे कोटवा जेई ने बताया हमे कोई जानकारी नहीं है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दू।

स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए विभागीय नियम के अनुसार किसी भी उपभोक्ता को बिजली विभाग को कनेक्शन के लिए अप्लाई करना होता है।
और विभाग मीटर इंस्टाल करती हैं, जिससे होने वाले बिजली खपत का निर्धारण किया जा सके।
और कंज्यूमर नम्बर अवेलेवल कराया जाता है। जिससे भुगतान बिजली विभाग को प्राप्त हो सके।

और विभाग द्वारा दिए गए दिशानिर्देश के अनुसार स्ट्रीट लाइट के लिए खंभा, वायर, आदि आवश्कता अनुसार लगाया जाता है।

परन्तु
यहां तो बिजली विभाग के अधिकारी को कुछ पता ही नही है।

जबकि पंचायती राज विभाग ने
3,31,88,953 रूपए का स्ट्रीट लाइट लगाया।
और बिजली विभाग ने कोई कनेक्शन दिया ही नही तो ये स्ट्रीट लाइट चलाए कैसे जा रहे हैं।और कोटवा जेई को कुछ पता ही नही है।
इसको चोरी नहीं तो और क्या कहते है, और आम जनता को तो इसके सम्बंध में कुछ पाता ही नही चलता है।

और मजे की बात बता दू ,

एलटी वायर में डेयरेक्ट कट कर के, बिजली के खंभे पर ही डायरेक्ट कनेक्शन किया गया है। जिससे खपत का कोइ निर्धरणन ही नही हो पायेगा।

पंचायत राज विभाग द्वारा कोटवा प्रखण्ड में स्ट्रीट लाइट में खर्च पंचायत वार:



अहिरौलिया _14,46,643 रूपए
बरहरवा कला पूर्वी _18,00, 000रूपए
बरहरवा कला पश्चिमी _6,77, 622रूपए
बथना _29,66, 903रूपए
भोपतपुर नॉर्थ _29,99, 720रूपए
भोपतपुर साउथ _13,00,001 रूपए
डुमरा _17,70, 000रूपए
गोपीछपरा _13,78, 295रूपए
जगीरहा _6,16, 351रूपए
जसौली _27,85, 917रूपए
जसौली पट्टी _30,80, 000रूपए
करारिया _18,00, 000रूपए
कोटवा _35,74, 994रूपए
मछरगवा _18,00, 000रूपए
महारानी भोपट _21,58, 868रूपए
पोखरा _30,33, 639रूपए
कुल रूपए=3,31,88, 953रूपए।

इतने रूपए के लागत खर्च से सभी पंचायत में स्ट्रीट लाइट लगा।
और बिजली कनेक्शन का कोई अता पता ही नहीं है। कंज्यूमर नम्बर ही नही है।
तो ये सभी स्ट्रीट लाइट कैसे काम कर रहे हैं।
या ये कहे की विभागीय अधिकारियों की मिली भगत से विधुत विभाग को छती पहुचाई जा रही है।
या
ऐसे बिजली खपत को सम्बन्धित एरिया के आम जानता से राजस्व की वसूली की जाति है।

अगर नही?

तो सम्बन्धित बिजली की खपत का भुगतान कौन और कैसे करता है।

अगर चोरी माना जाय तो
अनुमानित विद्युत चोरी की विवरणी:

प्रति वार्ड/20 लाइट
प्रति 1स्ट्रीट लाइट/50वाट
प्रति पंचायत वार्डो की संख्या अनुमानित 12वार्ड
कोटवा प्रखण्ड में पंचायत की संख्या/16

स्ट्रीट लाइट वाट में ✖️ वार्डो की संख्या =_=पंचायत


50❌20❌12=_=12,000 वाट/पंचायत

12, 000वाट ❌16=_=1,92, 000वाट

स्ट्रीट लाइट के लिए बिजली विभाग प्रति 100वाट के लिए 375रूपए मीटर रहित चार्ज करती हैं।
ईश लिए
1,92,000➗100=_=1920
1920❌375=_=7,20,000 रूपएकी अनुमानित चोरी।
7,20, 000प्रति माह
7,20,000❌24 माह =_=1,72,80,000 अनुमानित
यानी अभितक एक करोड बहत्तर लाख अशी हजार रुपए की अनुमानित चोरी मानी जा सकती है।

ये सिर्फ और सिर्फ अनुमान है,
पंचायत में किसी में वार्डों की संख्या कम और ज्यादा हो सकती है।

फिर भी बिजली विभाग के अधिकारी को ये सब नहीं दिखाई पड़ता।।
जब कमजोर गरीब आम किसान पे चोरी की प्राथमिकता दर्ज कर जुर्माना उसूली की जा सकती है, तो खुलेआम हो रही चोरी पे क्यू नही।
या इन सभी के लिए कोई और कारण है ये अभीतक पता नहीं चला है।
ये भ्रष्टाचार नहीं तो और क्या हो सकता है।

Watch “पूर्वी चम्पारण कोटवा में विभिन्न स्थानों के 9पर बिजली चोरी का प्राथमिकी दर्ज @Local public News” on YouTube

पूर्वी चम्पारण कोटवा थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर 3 लाख 51 हजार 2 सौ आठ रुपये की विद्युत ऊर्जा चोरी मामले की प्राथमिकी दर्ज ।

बिजली विभाग के कनीय अभियंता श्री जनार्दन कुमार ,सारणी पुरुष तारकेश्वर कुमार ,मानव बल अनिल कुमार , सुपरवाइजर पिंटू कुमार, के द्वारा गुप्त, और डिवीजन मैनेजर श्री गौरव सिंह, मिली सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर विद्युत चोरी मामले में छापेमारी की गई , कनीय अभियंता जनार्दन कुमार ने अपने आवेदन में बताया है कि अधिक बकाया होने के कारण विद्युत विच्छेद कर दी गई थी।
फिर भी बिना आरसी डीसी कटवाए टोका लगाकर बिजली चोरी की जा रही थी।
जिसको लेकर प्रखंड के विभिन्न जगहों से 9 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है, उनमें सहदेव दास अदिया

पूर्वी चम्पारण कोटवा के जसौली में बिजली कर्मी से नोक झोंक मारपीट।

डिस्कोनेक्शन करते हुए बिजली कर्मी

पूर्वी चम्पारण कोटवा के जसौली में बिजली कर्मी और ग्रामीण के बीच बिजली बिल को लेकर नोक झोंक हो गई।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण बिजली बिल को लेकर आपत्ति जताई है।
वही बिजली कर्मी विभागीय आदेशानुसार अपना काम करने पहुंचे थे।
डिस्कोनेक्शन करने पहुंचे बिजली कर्मी से ग्रामीणों ने बिल संबंधित शिकायत बताई और लाइन काटने से मना किया।
इसी बीच बिजली कर्मी और ग्रामीण में नोक झोंक हो गई।
गांव की महिलाए भी भी बिजली बिल को लेकर आपत्ति जताई। और सुधार की मांग की।

अर्जुन कुमार राय कोटवा पूर्वी चम्पारण।

डब्बल मर्डर से दहला कोटवा मोतिहारी सगे भाइयों को गोलियों भुना।

मृत पड़ा अमित रंजन और सुमित रंजन

डबल मर्डर से दहला कोटवा मोतिहारी, सगे भाईयों को गोलियों से भूना।

(संवाददाता अर्जुन राय अयोध्या टाइम्स न्यूज कोटवा पूर्वी चम्पारण)

 पूर्वी चंपारण जिला में अपराधियों का तांडव जारी है. अपराधी बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस केवल लकीर पीटने में व्यस्त है। एक बार फिर जिला के कोटवा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने दो सगे भाईयों को गोलियों से छलनी कर दिया और मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

सहोदर भाइयों की गोली मारकर हत्या।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डेली वेली कुरियर में डिलिवरी ब्वाय के रुप में काम करने वाले जसौली गांव के दो सहोदर भाइयों की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। कोटवा थाना क्षेत्र के बनविरवा पुल के पास बाइक पर सवार दोनों भाईयों को गोली मार दी गई, जिससे घटनास्थल पर हीं दोनो की मौत हो गई।
घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया, वहीं, मृतकों का शव घटनास्थल पर काफी देर तक पड़ा रहा ,और घटना को लेकर लोग आक्रोशित रहे। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया।

डेली वेली में डिलिवरी ब्वाय का काम करते थे लड़के।
 बताया जाता है कि जसौली गांव के रहने वाले 38 वर्षीय अमित रंजन और 28 वर्षीय सुमित रंजन सहोदर भाई थे. रोजाना दोनों भाई सुबह में मोतिहारी के लिए बाइक से निकलते थे ,और शाम में काम करके घर लौट आते थे। बुधवार को भी दोनों भाई मोतिहारी के लिए बाइक से निकले थे, उसी दौरान बनविरवा पुल के पास पहले से घात लगाये अपराधियों ने उनपर फायरिंग शुरु कर दी , गोलियों की आवाज सुनकर खेतों में काम कर रहे ग्रामीण दौड़े, तब तक अपराधी फरार हो गए थे।
नाकेबंदी कर अपराधियों की होगी गिरफ्तारी।
 उधर, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों के आक्रोश को शांत किया. काफी देर बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जा में लिया और मामले की जांच शुरू की, हालांकि घटना के कारणों का पता अभी नहीं चल सका है।
लेकिन पुलिस घटना के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए नाकेबंदी करने की बात कह रही है.।