पूर्वी चम्पारण कोटवा: कोटवा में एक और झोलाछाप डॉक्टर द्वारा इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गई है। मामला कोटवा थाना के बड़हरवा कला की है जहां अमापर निवासी स्वर्गीय लालबाबू राय की पत्नी कलावती देवी इलाज कराने आयी थी। जहां डॉक्टर के सुई देने के बाद उसे उल्टी होने लगी कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई।
इसके परिवार वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। तबतक झोलाछाप चिकित्सक क्लिनिक में महिला का शव छोड़कर फरार हो गया। मौके पर पंहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया। पुलिस को दिए बयान में मृतक महिला के परिजनों ने आरोप लगाया कि गलत ढंग से इलाज के कारण ही उनकी मौत हुई है। जिसके बाद कोटवा पुलिस ने दुकान व घरेलू क्लिनिक में छापेमारी की जहां डॉक्टर फरार हो गया था।
थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि चिकित्सक आलोक लाल पर गलत इलाज करने का आरोप है वहीं वह क्लिनिक छोड़कर फरार है । हालांकि मामले में अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर उचित कार्रवाई होगी।
झोलाछाप डॉक्टर के इलाज में लगातार मरीजों की होती है मौत: कोटवा में झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार है’ नीम हकीम खतरे जान’ यह कहावत आए दिन यहां चरितार्थ होती है। गत दो माह पहले कोटवा ओवरब्रिज के समीप भी एक निजी क्लिनिक में मरीज को जान गंवानी पड़ी थी।जिसे डॉक्टर एवं परिजनों के बीच रुपयों के लेनदेन में मामला दब गया ।
हालांकि हंगामा के समय कोटवा पुलिस वहां पंहुची थी लेकिन बाद में परिजनों ने रुपयों के खेल के बाद आवेदन नहीं दिया। इधर प्रशासन के द्वारा समय समय पर इन क्लीनिकों के जांच का दवा किया जाता है लेकिन कार्रवाई क्या होती है ये आज तक समझ के परे है। प्रशासन ने ससमय इनपर रोक नहीं लगाया तो लोग जान गंवाते रहेंगे।
डिवाइडर से टकराया बाइक दो बाइक सवार गंभीर,इलाज के लिए मोतिहारी भेजा।
कोटवा,संसह:थानाक्षेत्र के कोटवा कदम चौक के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 पर मंगलवार को एक तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराकर दुघटनाग्रत हो गया।बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।बाइक पीपराकोठी के तरफ से खजुरिया के तरफ जा रही थी।दुर्घटना के बाद बेहोश पड़े दोनो युवकों को स्थानीय लोगों की मदद से पीएचसी कोटवा के एम्बुलेंस से मोतिहारी एक निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया।जहां दोनो घायलों की स्थिति चिंताजनक बानी हुई है।मिली जानकारी के अनुसार घायल बाइक सवार युवकों की पहचान आयुष कुमार पिता राजकुमार तिवारी तथा मंजीत कुमार पिता ध्रुव ठाकुर दोनो बथानी टोला भवानीपुर थाना संग्रामपुर के बताए गए हैं।दुर्घटना के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर औपचारिकता में जुट गई है।
रेड क्रॉस में शुरू हुआ हाईटेक बस ब्लड कलेक्शन वैन सेवा डीएम ने फीता काट किया उद्घाटन
शीरषर्त कपिल अशोक (जिलाधिकारी पूर्वी चम्पारण बिहार)
मोतिहारी। मोतिहारी में हाईटेक बस ब्लड कलेक्शन वैन का फीता काटकर जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने उसकी शुरुआत कर दी है। कहते हैं कि रक्तदान महादान है और रक्त संग्रह में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी ,मोतिहारी बिहार में अब तक अग्रणी रही है । इस हाईटेक बस/ ब्लड कलेक्शन वैन मे अत्याधुनिक उपकरण लगे हुए हैं। यह कही भी जा कर ब्लड कलेक्शन कर सकता है। डीएम ने कहा कि मानवता की सेवा के लिए भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी , मोतिहारी का यह कार्य सराहनीय है। मौके पर भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, मोतिहारी के चेयरमैन, इंजीनियर विभूति नारायण सिंह ने कहा कि 2 सितंबर को हम लोग एशियन हॉस्पिटल पटना की टीम द्वारा हृदय रोगियों की जांच कराएंगे । जिसमें निःशुल्क बीपी, शुगर तथा ईसीजी की सुविधा होगी इस लोकार्पण कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त कमलेश कुमार सिंह, अपर समाहर्ता आपदा अनिल कुमार सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुमन सौरभ यादव, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रभात कुमार झा, सहित रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रबंध कार्यकारिणी के सदस्य उपाध्यक्ष पुष्पा किशोर, डॉक्टर आशुतोष शरण, डॉक्टर ओम प्रकाश, उज्जवल श्रीवास्तव ,आशीष कुमार सिंह,राकेश कुमार सिन्हा ,अंगद सिंह,डॉ अमित कुमार एवं संजय कुमार जयसवाल सहित सभी कर्मचारी मौजूद थे| रक्तदान शिविर में रक्त दाताओं द्वारा 300 का आंकड़ा पार किया गया। इस मौके पर डीएम द्वारा रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। भारतीय स्टेट बैंक छतौनी ब्रांच के प्रबंधक नवीश कुमार द्वारा सभी रक्त दाताओं को उपहार भेंट किया गया | आज के रक्त दाताओं में गोपाल जी मिश्रा,सुजीत पाठक , पूजा कुमारी ,सुबोध कुमार सिन्हा, विकास गौरव ,रूपक वर्मा, अजय कुमार सिंह, सुमन तिवारी, पंडित मदन तिवारी शास्त्री आदि शामिल थे।
बड़का गाव बगीचा में लूट का बना रहा था प्लान , पिस्टल के साथ धराया
मोतिहरी । जिले के पकड़ीदयाल थाना अंतर्गत बड़का गाव में पुलिस ने गुप्त सूचना पर कुअवा मठ के पास लाला गाछी से एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधियों का वह जमावड़ा हुआ है। सूचना पाते ही इंस्पेक्टर सरफराज अहमद ने पुलिस बल के साथ पहूचकर एक अपराधी को नाइन एम एम का पिस्टल एवं छः जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी फेनहारा थाना के इजोरबाना निवासी मधुरेन्द्र सिंह उर्फ मधु सिंह बताया गया है। जबकि अन्य अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। इंस्पेक्टर एसएचओ पकड़ीदायाल सरफराज अहमद ने बताया कि अपराधी का प्लान किसी बड़ी लूट का था। गिरफ्तार मधु सिंह बेतिया व फेनहारा थाना क्षेत्र में लूट के मामले में जेल गया था। पुलिस अन्य अपराधियो को चिन्हित कर रेड कर रही है।
अरेराज कोर्ट गेट पर संजय ठाकुर की हुई थी हत्या , उदभेदन
मोतिहारी। पूर्वी चंपारण के अरेराज में एक कलयुगी बेटे ने पिता का दूसरे महिला से नाजायज सम्बन्ध होने की जानकारी मिलने पर उसकी हत्या करवा दी। शूटर को 5 लाख की सुपाड़ी दे कर दिन दहाड़े अरेराज कोर्ट गेट पर अगरवा मोहल्ला , पैतृक गांव बंजरिया सेमरा के संजय ठाकुर की गोली मार कर हत्या कर दी गई। बेटा आयुष उर्फ जानू को पुलिस ने मोबाइल के टावर लोकेशन के आधार पर गिरफ्तार किया तो परत दर परत मामले का पर्दाफाश हो गया। एसपी डा कमार आशीष कहते हैं कि बाप का दूसरे महिला से अवैध सम्बन्ध जान बेटे ने उसकी हत्या करा दी। बताया गया कि संजय ठाकुर उक्त महिला को रघुनाथपुर की अपनी जमीन रजिस्ट्री करने वाले थे । ऐसे में आयुष बौखला गया और पूना से मर्चेंट नेवी का जॉब छोड़ बाप की हत्या की जुगाड़ में लग गया। बहरहाल पुलिस ने इस मामले में शूटर और आयुष के अलावे 3 और को गिरफ्तार किया है। जिसमे आयुष का एक फुफेरा भाई और शूटर हरिशंकर पासवान के दो शागिर्द शामिल हैं। एक पिस्टल , 4 जिंदा कारतूस व 5 सेल फोन जब्त की गई है। अरेराज एसडीपीओ रंजन कुमार का कहना है कि गिरफ्तार 5 के अलावे घटना में 4 और लोग शामिल हैं जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।
बंजरिया प्रोपर्टी डीलर मर्डर केस में दो शूटर सहित 4 गिरफ्तार।
दो पिस्टल , 8 गोली व दो बाइक जब्त , मुख्य आरोपी फरार।
मोतिहारी। पुलिस ने दो शूटर सहित चार बदमाशों को गिरफ्तार कर बंजरिया के दरोगा टोला में हुए प्रॉपर्टी डीलर विनोद सहनी उर्फ सिपाही सहनी हत्याकांड का उद्बभेदन कर लिया है। हालांकि घटना का एक मुख्य आरोपी अभी भी फरार है। इस बाबत सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता ने बताया है कि मामले में पुलिस की स्पेशल टीम ने शहर के अंबिका नगर से सुमित कुमार सिंह , चिल्वानिया से अंकित कुमार , बंजरिया चैलाहा से विकास कुमार व हारसिद्धि के घोघराहा बैरिया से राजकुमार साहनी को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 2 पिस्टल , 8 जिंदा कारतूस , 2 बाइक बरामद की गई है। बताते हैं कि चाटी माई के पास हत्या व लूट की प्लानिग करने में उक्त सभी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। इस हत्या कांड की डील 5 लाख में होने की बात सामने आई है।
पुलिस टीम पुलिस टीम में सदर डीएसपी के अलावे , मुफ़्सिल इंस्पेक्टर , मुफ़्सिल एसएचओ अवनीश कुमार , बंजरिया संदीप कुमार , पिपराकोठी मनोज कुमार सिंह , सगौली अखिलेश मिश्रा , रवि रंजन , टेक्निकल सेल के मनीष कुमार , नित्यानंद दुबे , मुन्ना कुमार , चिरंजीवी आदि शामिल थे।
मोतिहारी / कोटवा प्रखंड स्तरीय मत्स्यजीवी संघ का चुनाव का नामांकन प्रक्रिया मंगलवार को सम्पन्न हो गया। बीडीओ सीमा कुमारी के नेतृत्व में आगामी 3 सितंबर को चुनाव होना है , जिसको लेकर 22 व 23 अगस्त को नामांकन दाखिल किया जा रहा है । अध्यक्ष पद के लिये सुनील मुखिया व शांति देवी ने नामांकन दाखिल किया। वही मंत्री के लिए मनोज मुखिया , छोटेलाल मुखिया एवं अजय मुखिया ने अपना नामांकन भरा। इसके अलावे कुल 23 उम्मीदवारों ने सदस्य के तौर पर नामजदगी का पर्चा दाखिल किया है। इस बाबत प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी सीमा कुमारी ने बताया कि उक्त संगठन के तेरह सदस्यीय कमेटी के लिए चुनाव होना है। जिसको लेकर अध्यक्ष , मंत्री व सदस्य पद के लिए नामांकन भरा जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूरी सुरक्षा व्यवस्था व पारदर्शिता के साथ नामांकन दाखिल किया जा रहा है । यहां बता दे कि तेरह सदस्य कमिटी का चुनाव 3 सितंबर को होना है , उसी दिन शाम तक परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। नियमानुसार 13 सदस्यीय कमिटी में 5 महिलाएं होंगी । गत 28 साल से इस संघ के पदों का सर्वसम्मति से निर्विरोध घोषणा होता रहा है। ऐसे में इतने सालों बाद हो रहे इस चुनाव को लेकर इस दफा प्रखंड क्षेत्र में सरगर्मी तेज है। यहां बता दे कि कुल 1623 मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।
क्या बंद होंगी फ्री बिजली और Wifi जैसी स्कीम्स: सुप्रीम कोर्ट आज कर सकता है फैसला; आमने-सामने हैं केंद्र और केजरीवाल 45 मिनट पहले अभिषेक पाण्डेय 2:40 शेयर सुप्रीम कोर्ट आज फ्रीबीज के मुद्दे पर फैसला सुना सकता है। दरअसल भारत में फ्रीबीज या फ्री स्कीम्स को लेकर पिछले कुछ दिनों से घमासान मचा हुआ है। केंद्र राज्यों से फ्रीबीज पर लगाम लगाने की अपील कर रहा है। वहीं दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी, तमिलनाडु की DNK और आंध्र की YSR कांग्रेस पार्टियां फ्रीबीज मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में केंद्र को चुनौती दे रही हैं।
पूर्वी चंपारण गोविंदगंज के बाहुबली पूर्व विधायक राजन तिवारी को हरैया पुलिस ने भारत – नेपाल सीमा से गिरफ्तार किया है। उनकी गिरफ्तारी भारत नेपाल सीमा के रक्सौल स्थित वायरलेस चौक से हुई है। आपको बता दे कि 1998 में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर कैंट के गैंगस्टर कांड में वे वारंटी थे। इस मामले 17 साल से वारंट निकला था। गुरुवार को रक्सौल के रास्ते नेपाल के काठमांडू पशुपतिनाथ दर्शन के लिए जाने के दौरान पूर्व विधायक राजन तिवारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । हरैया थाना प्रभारी विवेक जायसवाल ने अपने दल बल के साथ पूर्व विधायक की इंतजार में खड़े रहे जहा वाहनों की जांच के क्रम में इन्हें गिरफ्तार कर रक्सौल टाउन थाना लाया गया। वही इनके सहयोगियों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया । राजन तिवारी को उत्तरप्रदेश पुलिस को सुपुर्द किया गया है। इस संबंध में पूछे जाने पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने बताया कि राजन तिवारी सन 1998 में गोरखपुर कैंट के एक गैंगस्टर कांड के वारंटी थे । कार्बाइन से फायरिंग हुई थी जिसमें 14 पुलिस कर्मी जख्मी हुए थे। यहां बता दे कि इनके अग्रज राजू तिवारी भी गोबिंदगंज से विधायक रहे हैं और वर्तमान में लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष हैं। भाजपा नेता की गिरफ्तारी से सीमाई क्षेत्रों में कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। अग्रतर कार्रवाई हेतु उत्तरप्रदेश पुलिस राजन तिवारी को रक्सौल से गोरखपुर लेकर चली गई।
कोटवा थाना क्षेत्र के सोनी न्यूरो एण्ड साइको केयर सेंटर में इलाज के दौरान एक युवक की मौत।
पूर्वी चम्पारण कोटवा में सोनी न्यूरो एण्ड साइको केयर सेंटर में इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। घटना अस्थल पे पुलिस पहुंच घटना की पड़ताल कर रही है।
Hospital me pada sav
थानाक्षेत्र के कोटवा ओवरब्रिज के समीप इलाज के दौरान एक मरीज की मौत हो गई।परिजनों ने डॉक्टर की लापरवाही से मौत होने का आरोप लगाया है।घटना सोनी न्यूरो एण्ड साइको केयर सेंटर कोटवा में ब्रेन ट्यूमर की मरीज की ईलाज के दौरान मौत गई।
परिजनों ने डॉक्टर संजीव कुमार सिंह उर्फ रिंकू सिंह पर लापरवाही का आरोप लगाया है। मृतक 30 वर्षीय कौशल कुमार पटेल संग्रामपुर थाना क्षेत्र के मधुबनी गांव निवासी शंकर पटेल के पुत्र बताया जाता हैं।घटना की सूचना मिलते ही मौक पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी गई। घटना के बाद डॉक्टर क्लिनिक छोर फरार हो गए।हालाकि बाद में परिजनों ने थाने को लिखित व्यान दिया गया की हमलोगो को कोई एफआईआर दर्ज नहीं करना है।ओर शव को अपने घर ले
जिलाधिकारी शीर्षक कपिल अशोक कोटवा के मछरगवा दौरे पे जिलाधिकारी मछरगाव में समीक्षा करते हुए।
मच्छरगवा में लगेगा गोबर्धन प्लांट , डीएम ने किया दौरा
डीएम ने किया मच्छरगवा पंचायत का दौरा
गोवर्धन प्लांट लगाने की दी स्वीकृति
250 क्विंटल गोबर से होंगा बिजली उत्पादन
कोटवा:(एस एन बी)जिला पदाधिकारी शीर्षक कपिल अशोक गोवर्धन योजना को लेकर कोटवा प्रखंड अंतर्गत मच्छरगवा पंचायत का गुरुवार को दौरा किया। इसके पूर्व भी जिला के पदाधिकारियों द्वारा उक्त स्थान का दौरा कर गोवर्धन योजना के लिए स्थल चयनित किया गया था। जिसका जिला पदाधिकारी ने स्वीकृति दी। मच्छरगावा पंचायत के प्रस्तावित स्थल के समीप लगभग 200 से ज्यादा परिवार गाय, भैंस का पालन करते हैं। यहां प्रतिदिन 250 किंटल गोबर इकट्ठा कर बिजली उत्पादन, बायोगैस एवं उर्वरक भी तैयार किया जाएगा। लगभग 5 एकड़ सरकारी जमीन एवं उपयुक्त वातावरण को देख कर योजना के क्रियान्वन के लिए मोतिहारी डीएम शीर्षक कपिल अशोक काफी उत्साहित दिखे।उक्त पंचायत में गोवर्धन प्लांट के अलावा अतिरिक्त स्वास्थ केंद्र,पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जाएगा।इससे पूर्व जिलाधिकारी ने बाल विकास परियोजना और जीविका द्वारा आयोजित चंपारण के प्रहरी कार्यक्रम के तहत सौ बर्ष से अधिक उम्र के पेड़ को राखी भी बांधी। मौके पर बीडीओ सीमा कुमारी,सीओ उपेंद्र कुमार तिवारी,सीडीपीओ संगीता कुमारी,थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह, एलएस पिंकी कुमारी,अनिता कुमारी,बीपी ए बबलू कुमार सिंह सहित मनरेगा,जीविका स्वास्थ विभाग ,स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ साथ सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
कोटवा थाना के आमापर गांव में बाइक सवार दो अपराधियों ने घर पर चढ़कर सोए हुए दो लोगों पर गोली चलाई। जिसमें 9 वर्षीय बच्चा साजन कुमार घायल हो गया। गोली घायल बच्चे के दाहिने घुटने में लगी। घटना के बाद गोली की आवाज सुनकर आस पास के लोग जगे एवं शोरगुल किया। इसे देख अपराधी वहां से भाग निकले। हालांकि उसमे से एक अपराधी की पहचान हुई है। परिजनों ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी में भर्ती कराया है। इधर पुलिस को दिए बयान में घायल के दादा राम सूरत राय ने कहा कि वह अपने पोते के साथ घर के बाहर गैरेज के आगे बिछावन पर सोए हुए थे। तभी एक अपाची बाइक पर सवार दो लोग आए इसी दौरान मेरी आँख खुल गई। और वे आगे बढ़ गये फिर कुछ देर बाद वापस आये मेरे बगल में गाड़ी खड़ी कर दी।मैंने उसमे से एक को पहचाना उसका नाम कोंहवा बेतवा का कुंदन यादव था वहीं उसके साथ एक अन्य व्यक्ति गाड़ी चला रहा था जिसे मैं नहीं पहचाना। कुंदन यादव आने के साथ ही फायर किया जो बोलेरो के पीछे वाले सीसा को छेदते हुए अगले सीसे पर लगी। दूसरी गोली जान मारने की नीयत से हमपर चलाया। जो मेरे बगल में सो रहे पोता के दाहिना घुटना में लगा एवं आर पार कर गाड़ी के बर्नट में जा घुसा। डेढ़ माह पहले मेरे भाई के बोलेरो चोरी मामले में कुंदन यादव नामजद अभियुक्त था और वह जेल गया था। इस दैरान उसने धमकी दिया था कि जेल से आकर उसका बदला लेंगे। जमानत पर छूटने के बाद हमे जान मारने की नियत से गोली मारी। इस संबंध में पुलिस ने रामसूरत राय के बयान पर कुंदन यादव सहित दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है। थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।
प्रतीकात्मकबिजली के खंभे पे एलटी वायर से कट कर लगा स्ट्रीट लाइट
पूर्वी चम्पारण कोटवा में बिजली विभाग के अधिकारी ही करवा रहे ,बिजली की चोरी। कोटवा प्रखण्ड के विभिन्न पंचायतों में पंचायती राज विभाग ने लगभग कुल लागत रूपए तीन करोड एकतीश लाख अठासी हजार नौ सौ तेरेपन रूपए (3,31,88, 953) का स्ट्रीट लाइट लगाया, और बिजली विभाग को बिजली आपूर्ती संबंधित कंज्यूमर नम्बर/या कोई अन्य जानकारी का कुछ पता ही नही ।
बिजली आपूर्ति सब सेक्शन कोटवा के जेई जनर्धन कुमार ने बताया हमे कोई जानकारी नहीं है।
सूत्रों से मिली जानकारी केअनुसार आपको बता दू।
कोटवा प्रखण्ड के विभिन्न पंचायत में। पंचायती राज विभाग ने वित्तीय वर्ष 2020/2021में कुल 3,31,88,953 रूपए। (3करोड़ एकतिश लाख अठासी हजार नौ सौ तेरेपन रूपए) का स्ट्रीट लाइट की आपूर्ति सभी पंचायत के सभी वार्डो में किया। जो की e gramswaraj gov.in पोर्टल पे ऑनलाइन है।
जबकी बिजली विभाग को स्ट्रीट लाइट का कंज्यूमर नम्बर ही नही पता है।
जेई कोटवा जनार्धन कुमार ने बताया।(फोन पे हुई बातचीत के अनुसार ) हमे ईश सम्बंध में कोई जानकारी प्राप्त नहीं है। तो सम्बन्धित स्ट्रीट लाइट के खपत ऊर्जा का भुगतान कैसे होता है, इसके सम्बंध में भी कोई जानकारी नही है।
जेई कोटवा जनर्धन कुमार से स्ट्रीट लाइट आपूर्ति से संबंधित उपभोक्ता संख्या की जानकारी और डायरेक्ट एलटी वायर में कट कर जोड़ी हुई स्ट्रीट लाइट से सम्बन्धित विवरण मांगी गई, जिसमे कोटवा जेई ने बताया हमे कोई जानकारी नहीं है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दू।
स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए विभागीय नियम के अनुसार किसी भी उपभोक्ता को बिजली विभाग को कनेक्शन के लिए अप्लाई करना होता है। और विभाग मीटर इंस्टाल करती हैं, जिससे होने वाले बिजली खपत का निर्धारण किया जा सके। और कंज्यूमर नम्बर अवेलेवल कराया जाता है। जिससे भुगतान बिजली विभाग को प्राप्त हो सके।
और विभाग द्वारा दिए गए दिशानिर्देश के अनुसार स्ट्रीट लाइट के लिए खंभा, वायर, आदि आवश्कता अनुसार लगाया जाता है।
परन्तु यहां तो बिजली विभाग के अधिकारी को कुछ पता ही नही है।
जबकि पंचायती राज विभाग ने 3,31,88,953 रूपए का स्ट्रीट लाइट लगाया। और बिजली विभाग ने कोई कनेक्शन दिया ही नही तो ये स्ट्रीट लाइट चलाए कैसे जा रहे हैं।और कोटवा जेई को कुछ पता ही नही है। इसको चोरी नहीं तो और क्या कहते है, और आम जनता को तो इसके सम्बंध में कुछ पाता ही नही चलता है।
और मजे की बात बता दू ,
एलटी वायर में डेयरेक्ट कट कर के, बिजली के खंभे पर ही डायरेक्ट कनेक्शन किया गया है। जिससे खपत का कोइ निर्धरणन ही नही हो पायेगा।
पंचायत राज विभाग द्वारा कोटवा प्रखण्ड में स्ट्रीट लाइट में खर्च पंचायत वार:
अहिरौलिया _14,46,643 रूपए बरहरवा कला पूर्वी _18,00, 000रूपए बरहरवा कला पश्चिमी _6,77, 622रूपए बथना _29,66, 903रूपए भोपतपुर नॉर्थ _29,99, 720रूपए भोपतपुर साउथ _13,00,001 रूपए डुमरा _17,70, 000रूपए गोपीछपरा _13,78, 295रूपए जगीरहा _6,16, 351रूपए जसौली _27,85, 917रूपए जसौली पट्टी _30,80, 000रूपए करारिया _18,00, 000रूपए कोटवा _35,74, 994रूपए मछरगवा _18,00, 000रूपए महारानी भोपट _21,58, 868रूपए पोखरा _30,33, 639रूपए कुल रूपए=3,31,88, 953रूपए।
इतने रूपए के लागत खर्च से सभी पंचायत में स्ट्रीट लाइट लगा। और बिजली कनेक्शन का कोई अता पता ही नहीं है। कंज्यूमर नम्बर ही नही है। तो ये सभी स्ट्रीट लाइट कैसे काम कर रहे हैं। या ये कहे की विभागीय अधिकारियों की मिली भगत से विधुत विभाग को छती पहुचाई जा रही है। या ऐसे बिजली खपत को सम्बन्धित एरिया के आम जानता से राजस्व की वसूली की जाति है।
अगर नही?
तो सम्बन्धित बिजली की खपत का भुगतान कौन और कैसे करता है।
अगर चोरी माना जाय तो अनुमानित विद्युत चोरी की विवरणी:
प्रति वार्ड/20 लाइट प्रति 1स्ट्रीट लाइट/50वाट प्रति पंचायत वार्डो की संख्या अनुमानित 12वार्ड कोटवा प्रखण्ड में पंचायत की संख्या/16
स्ट्रीट लाइट वाट में ✖️ वार्डो की संख्या =_=पंचायत
50❌20❌12=_=12,000 वाट/पंचायत
12, 000वाट ❌16=_=1,92, 000वाट
स्ट्रीट लाइट के लिए बिजली विभाग प्रति 100वाट के लिए 375रूपए मीटर रहित चार्ज करती हैं। ईश लिए 1,92,000➗100=_=1920 1920❌375=_=7,20,000 रूपएकी अनुमानित चोरी। 7,20, 000प्रति माह 7,20,000❌24 माह =_=1,72,80,000 अनुमानित यानी अभितक एक करोड बहत्तर लाख अशी हजार रुपए की अनुमानित चोरी मानी जा सकती है।
ये सिर्फ और सिर्फ अनुमान है, पंचायत में किसी में वार्डों की संख्या कम और ज्यादा हो सकती है।
फिर भी बिजली विभाग के अधिकारी को ये सब नहीं दिखाई पड़ता।। जब कमजोर गरीब आम किसान पे चोरी की प्राथमिकता दर्ज कर जुर्माना उसूली की जा सकती है, तो खुलेआम हो रही चोरी पे क्यू नही। या इन सभी के लिए कोई और कारण है ये अभीतक पता नहीं चला है। ये भ्रष्टाचार नहीं तो और क्या हो सकता है।
पूर्वी चम्पारण कोटवा थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर 3 लाख 51 हजार 2 सौ आठ रुपये की विद्युत ऊर्जा चोरी मामले की प्राथमिकी दर्ज ।
बिजली विभाग के कनीय अभियंता श्री जनार्दन कुमार ,सारणी पुरुष तारकेश्वर कुमार ,मानव बल अनिल कुमार , सुपरवाइजर पिंटू कुमार, के द्वारा गुप्त, और डिवीजन मैनेजर श्री गौरव सिंह, मिली सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर विद्युत चोरी मामले में छापेमारी की गई , कनीय अभियंता जनार्दन कुमार ने अपने आवेदन में बताया है कि अधिक बकाया होने के कारण विद्युत विच्छेद कर दी गई थी। फिर भी बिना आरसी डीसी कटवाए टोका लगाकर बिजली चोरी की जा रही थी। जिसको लेकर प्रखंड के विभिन्न जगहों से 9 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है, उनमें सहदेव दास अदिया
पूर्वी चंपारण प्रखंड संग्रामपुर पंचायत मधुबनी पूर्वी के रहने वाले मुखिया चंदन सिंह का एक्सिडेंट से मौत।
पूर्वी चम्पारण संग्रामपुर मधुबनी पूर्वी के चन्दन सिंह की एक्सिडेंट से मौत। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुखिया चंदन सिंह अपने निजी किसी काम से यूपी खलीला बाद गाए थे। अकास्मिक ट्रक और सकर्पियो के टक्कर में मुखिया चंदन सिंह की मौत घटना अस्थल पर हो गई। चंदन सिंह रेस इट चिमनी के संचालक थे। अकास्मिक मौत से चाहने वालों में मातम छाया हुआ है।
एक तनख्वाह से कितनी बार टैक्स दूं और क्यों… जवाब है? मैनें तीस दिन काम किया, तनख्वाह ली – इनकम टैक्स मोबाइल खरीदा टैक्स दिया- रिचार्ज किया टैक्स दिया टैक्स दिया टैक्स दिया डेटा लिया बिजली ली घर लिया टैक्स दिया टीवी फीज़ आदि लिये
टैक्स दिया
दिया कार ली टैक्स दिया पेट्रोल लिया टैक्स दिया सर्विस करवाई- टैक्स दिया रोड पर चला टैक्स दिया टोल पर फिर टैक्स दिया लाइसेंस बनवाया टैक्स गलती की तो टैक्स दिया रेस्तरां में खाया टैक्स दिया पार्किंग का टैक्स दिया पानी लिया टैक्स दिया राशन खरीदा टैक्स दिया कपड़े खरीदे टैक्स दिया जूते खरीदे टैक्स दिया टैक्स दिया किताबें लीं टैक्स दिया टॉयलेट गया दवाई ली तो – टैक्स दिया गैस ली टैक्स दिया सैकड़ों और चीजें ली और टैक्स दिया, कहीं फ़ीस दी, कहीं बिल, कहीं ब्याज दिया, कहीं •जुर्माने के नाम पर तो कहीं रिश्वत के नाम पर पैसे देने पड़े, ये सब ड्रामे के बाद गलती से सेविंग में • बचा तो फिर टैक्स दिया- सारी उम्र काम करने के बाद कोई सोशल सिक्युरिटी नहीं, कोई मेडिकल सुविधा नहीं, पब्लिक ट्रांस्पोर्ट नहीं, सड़कें खराब, स्ट्रीट लाईट खराब, हवा खराब, पानी खराब, फल सब्जी जहरीली, हॉस्पिटल महंगे, हर साल महंगाई की मार, आकस्मिक खर्चे व आपदाएं, उसके बाद हर जगह लाइनें । सारा पैसा गया कहाँ? करप्शन में, इलेक्शन में, अमीरों की सब्सिडी में, माल्या जैसों को भगाने में अमीरों के फर्जी दिवालिया होने में, स्विस बैंकों में नेताओं के बंगले और कारों में, रहा सहा विधायक खरीदने में, और हमें झण्डू बाम बनाने में। अब किस को बोलूं कौन चोर है? आखिर कब तक हम सभी देशवासी यूंही घिसटती जिन्दगी जीते रहेंगे?