बिहार/पूर्वी चम्पारण/मोतिहारी: शहर में वाहन चालकों के बीच भय का माहौल बना हुआ है, जहां पुलिस द्वारा किसी भी समय सड़क पर रोककर चालान काटा जा सकता है। यदि आप अपने वाहन से सड़क पर चल रहे हैं, तो फिटनेस, इंश्योरेंस, रजिस्ट्रेशन और प्रदूषण प्रमाणपत्र समेत सभी दस्तावेज पूरे होने चाहिए, अन्यथा किसी भी मोड़ पर आपको रोका जा सकता है और चालान भरना पड़ेगा।
हालांकि, आमजनों की गलती या खामी के कारण चालान कटने पर किसी को शिकायत नहीं है, लेकिन एक सवाल उठ रहे है—क्यों केवल आम जनता का ही चालान काटा जा रहे हैं? प्रशासनिक वाहन क्या जांच के दायरे में क्यों नहीं आते? क्या बिहार सरकार प्रशासन की वाहन जांच के दायरे से बाहर है?
कोटवा अंचलाधिकारी द्वारा उपयोग में लाई जा रही वाहन (BR 05 – 6405) का इंश्योरेंस वर्ष 2013 में समाप्त हो चुका है, जबकि प्रखंड विकास पदाधिकारी की गाड़ी (BR 05P-2512) का रिकॉर्ड ही परिवहन विभाग के पोर्टल पर मौजूद नहीं है। यदि जिले के सभी प्रशासनिक वाहनों की जांच की जाए, तो कई ऐसे वाहन मिलेंगे जो नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, थाना परिसर में मौजूद वाहनों की स्थिति भी चिंताजनक है। पुलिस मित्र ने बताया कि रात की गश्त के दौरान खराब हालत वाले वाहनों के कारण उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसके बावजूद, ड्यूटी निभानी ही पड़ती है।
आमजन का एक और सवाल है—क्या बिहार सरकार के पास इन समस्याओं को ठीक करने के लिए पर्याप्त बजट नहीं है? अगर है, तो इन वाहनों की मरम्मत या बदलाव में देरी क्यों हो रही है?
Category Archives: Local public news
ग्राम देवी प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई भव्य कलश यात्रा।
ग्राम देवी प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई भव्य कलश यात्रा।

कलश यात्रा में 1001 कन्याएं हुई सामिल
कोटवा:(लोकल पब्लिक न्यूज़)।प्रखंड अंतर्गत जसौली पंचायत के राजापुर मठिया माई स्थान से शनिवार को श्री श्री ग्राम देवी प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई।कलश यात्रा ग्राम देवी स्थान से निकली जिसमे 1001 कन्याएं माथे पर कलश लिए माता का जयकारा लगाते जालबोझी के लिए प्रस्थान किया।शोभा यात्रा मंदिर से चल कर कई गावों का भ्रमण करते मठिया चौक पहुंची जहां श्रद्धालुओं द्वारा शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।शोभा यात्रा वहा से प्रस्थान कर दिपयु चौक से मुड़कर तिरहुत मेन कनाल प्राऊ दास के मठ के समीप पहुंचा। जहां यजमान वरीय अधिवक्ता सत्यनारायण गिरी के साथ आचार्य संजय पांडे,अनिल मिश्र,पुनेश्वर तिवारी द्वारा वैदिक उच्चारण के साथ जलबोझी कराया गया।जलबोझी के बाद शोभा यात्रा गावों का भ्रमण करते हुए पुनः ग्राम देवी मंदिर पहुंचा।शोभा यात्रा में गाजे बाजे ,हाथी, ऊंट,घोड़े,रथ सहित कई बड़ी छोटी गाडियां सामिल हुई।पूजा समिति सदस्य शिक्षक रामप्रवेश पासवान, लालबिहारी पंडित,शशिकांत गिरी ने बताया कि यह पांच दिवसीय यज्ञ के प्रथम दिन कलश यात्रा,दूसरे दिन से लेकर चौथे दिन तक देवी पाठ एवम पांचवे दिन देवी का प्राण प्रतिष्ठा और रात्रि में भंडारे का आयोजन किया जाएगा।शोभा यात्रा में सुरक्षा को लेकर स्थानीय पुलिस एसआई हरेश शर्मा के नेतृत्व में तैनात दिखी।मौके पर पूजा समिति सदस्य सुभाष चंद्र गिरी,रामलाल पासवान,नागेंद्र गिरी, बृज किशोर पंडित, लालबिहारी पंडित,जयचंद्र ठाकुर,सुरेश प्रसाद कुशवाहा,नवल किशोर गिरी,अवधेश गिरि,बसंत पंडित,जेडीयू नेता संजय सिंह,श्यामबाबू प्रसाद सहित बड़ी संख्या श्रद्धालु शामिल थे।

कोटवा में आरटीपीएस कर्मी से बदसलूकी का आरोप थाना में दिया आवेदन।

कोटवा :थाना क्षेत्र के कोटवा अंचल में संचालित आरटीपीएस कार्यालय में घुसकर आरटीपीएस कर्मी से गाली गलौज करने का मामला सामने आया है।मामले में आरटीपीएस में कार्यपालक सहायक के पद पर कार्यरत मणिभूषण कुमार पिता भोला प्रसाद यादव डुमरिया घाट थाना अंतर्गत हुसैनी गांव निवासी ने कोटवा थाना में आवेदन आरोप लगाया है कि सभी कर्मी कार्यालय में कार्यों का निष्पादन कर रहे थे तभी अपराह्न तीन बजे कोटवा थाना क्षेत्र के कररिया निवासी नंदकिशोर प्रसाद पिता महादेव महतो जबरन कार्यालय में घुसकर कर्मी से गाली गलौज करने के साथ साथ जरूरी कागजात फाड़ने लगे।मना करने पर तेज धारदार हथियार से वार भी किए।लोगो द्वारा बीच बचाव किया गया तब जाकर जान बची जाते जाते गले से सोने का चेन ल भी छीन लिया।इधर आरोपी नंद किशोर प्रसाद ने घटना से इनकार करते हुए कहा कि उक्त कर्मी कागज जमा करने के लिए 150 रुपये मांग रहा था नही दिए हैं तो उनका कागज फेक दिया और गाली देकर भगा दिया।इस बाबत पूछे पर थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है मामले की छानबीन की जा रही है।
विभिन्न कांडो में जप्त देशी व विदेशी शराब का किया गया विनष्टीकरण।

विभिन्न कांडो में जप्त देशी व विदेशी शराब का किया गया विनष्टीकरण।
थाना परिसर में सीओ और थानाध्यक्ष ने मौजूदगी में जप्त शराब को किया गया विनष्ट।
कोटवा:थाना क्षेत्र के विभिन्न कांडो में जप्त देशी व विदेशी शराब का कोटवा थाना परिसर में वरीय उप समाहर्ता सह सीओ यशवंत कुमार और थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह के मौजूदगी में विनष्टीकरण किया गया।थानाध्यक्ष सिंह ने बताया कि कांड संख्या 216/23,268/23,129/23 में 49 लीटर देशी चुलाई और कांड संख्या 70/23 में 40 लीटर विदेशी शराब का थाना परिसर में गढ्ढा खोदकर विनष्ट किया गया। मौके पर कई पुलिस बल मौजूद थे।
बीडीओ ने ग्रहण किया पदभार।
कोटवा : स्थानीय प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के पद पर सरीना आजाद ने एक बार फिर से योगदान दिया है। इससे पूर्व भी वह कोटवा की बीडीओ थीं। बताया गया है कि 11 सितंबर को वरीय उप समहर्ता यशवंत कुमार ने प्रशिक्षण लेने हेतु कोटवा बीडीओ व सीओ का पदभार ग्रहण किया था। इस सम्बंध में जारी उच्चस्तरीय आदेश के आलोक में 9 दिन बाद फिर से कोटवा के प्रखंड विकास पदाधिकारी के पद पर सरीना आजाद ने योगदान दिया है। इस बाबत श्री मति आजाद ने बताया है कि 11 सितंबर को उप समहर्ता यशवंत कुमार प्रशिक्षण के लिए कोटवा में बीडीओ व सीओ का प्रभार ग्रहण किये थे। हालांकि श्री कुमार का प्रशिक्षण जारी रहेगा , फिलवक्त वे अंचलाधिकारी के कार्यो को निष्पादित करने में लगे हैं।
पुलिया छापेमारी में 750 लीटर विदेशी शराब समेत पिकअप जप्त, छह धंधेबाज धाराएं।

https://localpublicnewse.blogspot.com/2023/07/750.html
पुलिस छापेमारी में 750 लीटर विदेशी शराब समेत पिकअप जब्त,छह धंधेबाज धराये।
कोटवा: पुलिस ने मध्य निषेध विभाग की सूचना पर छापेमारी कर एक पिकअप पर लदे 81 कार्टून में रखे 750 लीटर विदेशी शराब को जब्त किया है।पुलिस ने राजापुर नहर के पास से एक पिकअप को रोका और उसकी जांच की।जांच के दौरान पिकअप में चोकर लगा था। परंतु उसके नीचे विदेश शराब की कार्टून दिखा।पुलिस ने चोकर और शराब लड़े कार्टून और छह धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने एक काले रंग की आल्टो कर भी जब्त किया है।गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है।उक्त शराब यूपी के कुशीनगर से लाया जा रहा था।जिसे भोपतपुर बझिया में ले जाया जा रहा था।जब्त शराब यूपी निर्मित है।थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि शराब तस्करों से पूछताछ की जा रही है।मालूम हो की इधर शराब तस्करों का कोटवा एवं भोपतपुर ओपी थानाक्षेत्र का सेफ जोन बना हुआ है।जहां धरल्ले से शराब की बिक्री की जा रही है।
पूर्वी चम्पारण: सरोतर में ICICI बैंक से 18.71लाख की बड़ी लूट।

सरोतर में असीसीआइसीआई बैंक से 18 . 71 लाख की बड़ी लूट।

दिनदहाड़े हुई इस घटना से इलाके में दहशत।

मोतिहारी। पूर्वी चम्पारण के डुमरियाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत सरोतर गाव में स्थित आईसीआईसीआई बैंक से दिनदहाड़े 4 अज्ञात बाइक सवार अपराधियो ने लगभग 18 . 71 लाख रुपये लूट लिए है। जानकारी के मुताबिक दो अपाची बाइक पर सवार चार अपराधियों द्वारा दिन के करीब 2:30 बजे बक में घुसकर बैंक स्टाफ व कस्टमर को असर्म्स के दम पर बंधक बनाते हुये लूट की घटना की गई। जहा से सभी अपराधी लूट के वाद फायरिंग कर दहशत फैलाते हुए भाग निकले। मौके ओर पहुचे एसपी कान्तेश कुमार मिश्र , एएसपी राज , डीएसपी चकिया सतेंद्र कुमार सिंह सहित साइबर सेल की टीम पहुच कर घटना की जांच करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाला और कस्टमर व बैंक स्टाफ से पूछताछ की। वही बैंक में कैश जमा करने आए डीजी राजा हाईवे सर्विसेज पेट्रोल पंप के दो कर्मियों से 9 लाख बैंक काउंटर पर ब्रांच मैनेजर को सुपुर्द करने के दौरान ही अपराधियो ने लूट लिया। इसकी भी जांच पुलिस कर रही है। अलबत्ता इस मामले में एसपी ने कुल 18 . 71 लाख की लूट होने की पुष्टि की है।
मोतिहारी से प्रभात रंजन की रिपोर्ट।
पूर्वी चम्पारण कोटवा में बिजली विभाग के जेई का खौफ, उपभोक्ताओ में दहशत, बलपूर्वक कर रहा वसुली।
पूर्वी चम्पारण:कोटवा में विभागीय जे ई का खौफ , उपभोक्ताओं मे दहशत।
कराह रही है जनता मौज में है बिजली विभाग के अधिकारी।
डीएम का दरवाज़ा खटखटाने का मन बना रहे हैं लोग।
कोटवा: कोटवा सब सेक्शन क्षेत्र में बिजली विभाग के जेई का खौफ लोगो के लिए मुश्किल का कारण बना हुआ है। चर्चा में है , कोटवा बाजार स्थित मदन राय के परिसर का बिजली कनेक्शन। इनके खुद के नाम से बिजली कनेंक्शन है। वर्ष 2020 अगस्त, सितम्बर माह में किए गए गलत बिलिंग को लेकर सुधार के लिए जेई कार्यालय कोटवा को फरवरी 2021 को आवेदन किया था। और सेक्शन कार्यालय से लेटर संख्या 19/02/2021के माध्यम से सुधार करने का अनुसंशा भी की गई थी।
बावजूद इसके वर्षो तक उपभोक्ता को ऑफिस का चक्कर लगवाया गया। लेकिन बिल का सुधार नहीं किया गया। बता दें उपभोक्ता संख्या 12810022102 जिसका मे दिनांक 19/08/2021 तक कुल 3818 यूनिट रीडिंग है ।और जिसका बिल 1,22,659 रूपए बनाया गया है। जारी किए गए बिल मे माह अगस्त 2020 मे 5900यूनिट और सितंबर माह 2020में 4562 यूनिट्स खपत दर्शाया गया है। जिसके सुधार के लिए उपभोक्ता बार – बार ऑफिस का चक्कर लगाते रह गया पर सुधार नही हुआ। वही बलपूर्वक उपभोक्ता का लाइन बाधित कर दिया गया और उपभोक्ता को व्यवसाय बंद करना पडा।
दूसरी ओर कोटवा कझिया निवासी इन्दु देवी ने व्यवसाय करने के लिए उसी परिसर का चयन कर बिजली कनेक्शन लिया। और अपना व्यवसाय शुरू कर दिया। फिर जेई कोटवा जनार्द्धन कुमार इनके यहां पहुंचे और पुर्व के बकाया राशि जो की फेक बिल था, इंदु देवी के बिल पर बिना सुधार किए ट्रान्सफर कर दिया गया और बलपूर्वक लाइन बाधित कर दिया गया। इतना ही नही जेई का और भी चौकाने वाले कारनामे है।
सेक्शन क्षेत्र के सरैया चौक स्थित सत्यनारायण बैठा के व्यवसायिक परिसर से थ्री फेज कनेक्शन का अधूरा स्थापित मीटर लगाया गया था, और एसडीओ मोतिहारी के रेड में बरामद भी की गई थी।
अब ऐसे में कारनामा विभाग का और खामियाजा उपभोक्ता झेल रहा है। अधिकारी मोटी रकम खा कर चुप हो गए हैं।



आगे और भी मामले है जिसमे सेक्शन क्षेत्र के बरहरवा कला पूर्वी के सेमरा टोला, हेमन छपरा, के करीब सभी ग्राम वासियों में केशवर राम, दिनेश राम, सुमन देवी, नगीना राम, बिनोद राम, पाता राम, लखी देवी, ध्रुप राम, गायत्री देवी, रामदेव राम, रामायण राम, महादेव राम, सत्यम राम, बदरी राम, सुकदेव राम, रामप्रवेश साह, उदयशंकर राम, क्रीत राम, लखींद्र राम, बिरेन्द्र राम, रामप्रवेश राम, दीपक दास सहित तकरीबन 1500 उपभोक्ताओ का सिंगल मीटर से डब्बल, ट्रिपल फेक उपभोक्ता संख्या बनाया गया है। जानकारी देते हुए बताते हैं कि गांव में कुटीर ज्योति कनेक्शन लेने वाले करीब सभी उपभक्ताओ का एक ही बिजली मीटर से दो या तीन बिजली बिल बनाया गया है , ऐसे लोगों से बलपूर्वक भुगतान भी कराया जा रहा है। अब देखने वाली बात है कि एक मीटर का एक ही समय पर दो जगहों पर रीडिंग कैसे हो सकता है। और रीडिंग कैसे किया जा रहा है, जो जानने योग्य है। आश्चर्यजनक है कि ऐसे उपभोक्ता को भुगतान के लिए नोटिस भी भेज दिया गया। और जेई के द्वारा ये धमकी दी जा रही है की भुगतान नहीं करने पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
इसको लेकर बताया जा रहा है कि विभागीय अधिकारी उपभोक्ता व विभाग दोनो को चुना लगा रहे हैं। कुटीर ज्योति कनेक्शन पर सरकार बिजली विभाग को अनुदान के तौर पर मोटी रकम प्रदान करती है और दुसरी तरफ से ये अधिकारी बलपूर्वक मुकदमा का भय दिखाकर उपभोक्ताओं से भी मोटी रकम वसूल कर रहे हैं।
कुछ उपभोक्ताओ का विवरण प्रस्तुत है।





केशवर राम, झींगन राम बरहरवा कला ।
उपभोक्ता संख्या _(1)_128100264343, मीटर संख्या_1617686 कुल बिल _15424. अंतिम भुगतान _1000 रूपए, दिनांक 13/03/2021
केशवर राम पिता झींगन राम ग्राम बरहरवा कला।
(2)128104907675, मीटर संख्या _1617686 , अंतिम भुगतान, 1000 रूपए, दिनांक _22/07/2022. कुल बील दिसम्बर 2022तक _800रूपए।
पता राम पिता सुकेशवर राम ग्राम बरहरवा कला । उपभोक्ता संख्या _128100267048 मीटर संख्या/1617685, कुल बिल 23167 अंतिम भुगतान राशि 270 रूपए,दिनांक 24/07/2018.
पता राम पिता सुकेशवार राम ग्राम बरहरवा कला।
उपभोक्ता संख्या_128104907714 , मीटर संख्या _1617685 , अंतिम भुगतान _200 रूपए, कुल बिल 2885 रूपए ।
उदय संकर राम पिता योगेन्द्र राम, ग्राम बरहरवा कला।
उपभोक्ता संख्या 128100266986, मीटर संख्या 1617682, कुल बिल _15739 अंतिम भुगतान _200रूपए।
(2) उदय संकर राम पिता योगेंद्र राम ग्राम बरहरवा कला। उपभोक्ता संख्या _128104907792, मीटर संख्या _1617682 , कुल बिल 3089 , अंतिम भुगतान 500 रूपए।
नगीना राम पिता दुर्गा राम ग्राम बरहरवा कला।
उपभोक्ता संख्या 128100264696, मीटर संख्या 1617687 कुल बिल _14767 , अंतिम भुगतान 100 रूपए।
और
नगीना राम पिता दुर्गा राम ग्राम बरहरवा कला।
उपभोक्ता संख्या _128104907708 मीटर संख्या _1617687, कुल बिल 11310 , अंतिम भुगतान _200 रूपए।
बदरी राम पिता हरकित राम ग्राम बरहरवा कला।
उपभोक्ता संख्या _128100264662 , मीटर संख्या _327883 , कुल बिल _11655 अंतिम भुगतान _100रूपए।
बदरी राम पिता हरकित राम ग्राम बरहरवा कला।
उपभोक्ता संख्या _ 128104907622, मीटर संख्या 327883, कुल बिल _570 रूपए अंतिम भुगतान 50रूपए।
राम परवेश साह पिता नायक साह ग्राम बरहरवा कला।
उपभोक्ता संख्या 128103750695, मीटर संख्या _1617674, कुल बिल 4602रूपए, अंतिम भुगतान _200रूपए। और राम परवेश साह पिता नायक साह ग्राम बरहरवा कला। उपभोक्ता संख्या _128100271423, मीटर संख्या 1617674, कुल बिल 9450रूपए, अंतिम भुगतान 500रूपए।
बरहरवा कला में ऐसे डब्बल उपभोक्ता संख्या लगभग 1500 से अधिक है। और इन लोगों से बलपूर्वक भुगतान कराया जा रहा है। और ऐसे कितने उपभोक्ता संख्या बना कर करोड़ो का चुना लगाया जा रहा है, इनका जांच जरूर होनी चाहिए।
बहरहाल यही कहा जा रहा है कि आम जनता को कंगाल बनाने का यह बेहतर कार्यक्रम चल रहा है। लिहाजा आम जनता डर और आक्रोश में हैं जो जिला पदाधिकारी के समक्ष पहुचने का मन बना लिए है। वही आश्चर्यजनक है ,कि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी अब तक मौन है।
रिपोटेड – अर्जुन कुमार राय , लोकल पब्लिक न्यूज.
पूर्वी चम्पारण कोटवा में डिवाइडर से टकराया बाइक दो बाइक सवार गंभीर,इलाज के लिए मोतिहारी भेजा।

डिवाइडर से टकराया बाइक दो बाइक सवार गंभीर,इलाज के लिए मोतिहारी भेजा।
कोटवा,संसह:थानाक्षेत्र के कोटवा कदम चौक के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 पर मंगलवार को एक तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराकर दुघटनाग्रत हो गया।बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।बाइक पीपराकोठी के तरफ से खजुरिया के तरफ जा रही थी।दुर्घटना के बाद बेहोश पड़े दोनो युवकों को स्थानीय लोगों की मदद से पीएचसी कोटवा के एम्बुलेंस से मोतिहारी एक निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया।जहां दोनो घायलों की स्थिति चिंताजनक बानी हुई है।मिली जानकारी के अनुसार घायल बाइक सवार युवकों की पहचान आयुष कुमार पिता राजकुमार तिवारी तथा मंजीत कुमार पिता ध्रुव ठाकुर दोनो बथानी टोला भवानीपुर थाना संग्रामपुर के बताए गए हैं।दुर्घटना के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर औपचारिकता में जुट गई है।

मोतीहारी सदर अस्पताल रोड श्री कृष्ण नगर का जल जमाव से बदतर हालत।
पूर्वी चम्पारण सदर अस्पताल रोड श्री कृष्ण नगर का नगर निगम की लापरवाही से रोड का जल जमाव से बदतर हालत है।
आते जाते आम जनों को हमेसा किसी हादसा होने का भय लगा रहता है।
अगर नगर निगम द्वारा देख रेख सही तरह से किया जाता तो ऐसी स्थिति नही रहती।
पूर्वी चम्पारण कोटवा थाना क्षेत्र के सोनी न्यूरो एण्ड साइको केयर सेंटर में इलाज के दौरान 30 वर्षीय कौशल कुमार संग्रामपुर मधुबनी निवासी की मौत।
मौत का करन डॉक्टर का लापरवाही बताया जा रहा है।
पूर्वी चम्पारण गोविंदगंज के बाहुबली पूर्व विधायक राजन तिवारी भारत नेपाल सीमा से गिरफ्तार


एंकर– प्रभात रंजन
पूर्वी चंपारण गोविंदगंज के बाहुबली पूर्व विधायक राजन तिवारी को हरैया पुलिस ने भारत – नेपाल सीमा से गिरफ्तार किया है। उनकी गिरफ्तारी
भारत नेपाल सीमा के रक्सौल स्थित वायरलेस चौक से हुई है। आपको बता दे कि 1998 में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर कैंट के गैंगस्टर कांड में वे वारंटी थे। इस मामले 17 साल से वारंट निकला था। गुरुवार को रक्सौल के रास्ते नेपाल के काठमांडू पशुपतिनाथ दर्शन के लिए जाने के दौरान पूर्व विधायक राजन तिवारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । हरैया थाना प्रभारी विवेक जायसवाल ने अपने दल बल के साथ पूर्व विधायक की इंतजार में खड़े रहे जहा वाहनों की जांच के क्रम में इन्हें गिरफ्तार कर रक्सौल टाउन थाना लाया गया। वही इनके सहयोगियों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया । राजन तिवारी को उत्तरप्रदेश पुलिस को सुपुर्द किया गया है। इस संबंध में पूछे जाने पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने बताया कि राजन तिवारी सन 1998 में गोरखपुर कैंट के एक गैंगस्टर कांड के वारंटी थे । कार्बाइन से फायरिंग हुई थी जिसमें 14 पुलिस कर्मी जख्मी हुए थे। यहां बता दे कि इनके अग्रज राजू तिवारी भी गोबिंदगंज से विधायक रहे हैं और वर्तमान में लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष हैं। भाजपा नेता की गिरफ्तारी से सीमाई क्षेत्रों में कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।
अग्रतर कार्रवाई हेतु उत्तरप्रदेश पुलिस राजन तिवारी को रक्सौल से गोरखपुर लेकर चली गई।
पूर्वी चम्पारण कोटवा थाना क्षेत्र के सोनी न्यूरो एण्ड साइको केयर सेंटर में इलाज के दौरान एक युवक की मौत।
पूर्वी चम्पारण कोटवा में सोनी न्यूरो एण्ड साइको केयर सेंटर में इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। घटना अस्थल पे पुलिस पहुंच घटना की पड़ताल कर रही है।


थानाक्षेत्र के कोटवा ओवरब्रिज के समीप इलाज के दौरान एक मरीज की मौत हो गई।परिजनों ने डॉक्टर की लापरवाही से मौत होने का आरोप लगाया है।घटना
सोनी न्यूरो एण्ड साइको केयर सेंटर कोटवा में ब्रेन ट्यूमर की मरीज की ईलाज के दौरान मौत गई।
परिजनों ने डॉक्टर संजीव कुमार सिंह उर्फ रिंकू सिंह पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
मृतक 30 वर्षीय कौशल कुमार पटेल संग्रामपुर थाना क्षेत्र के मधुबनी गांव निवासी शंकर पटेल के पुत्र बताया जाता हैं।घटना की सूचना मिलते ही मौक पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी गई। घटना के बाद डॉक्टर क्लिनिक छोर फरार हो गए।हालाकि बाद में परिजनों ने थाने को लिखित व्यान दिया गया की हमलोगो को कोई एफआईआर दर्ज नहीं करना है।ओर शव को अपने घर ले
पूर्वी चम्पारण कोटवा प्रखण्ड में आज़ादी के 75वी वर्ष गांठ पे शान से फहराया गया तिरंगा।
पूर्वी चम्पारण कोटवा के मछरगवा में लगेगा गोवर्धन प्लांट जिलाधिकारी शीर्षक कपिल अशोक ने दी स्वीकृति।




मच्छरगवा में लगेगा गोबर्धन प्लांट , डीएम ने किया दौरा
डीएम ने किया मच्छरगवा पंचायत का दौरा
गोवर्धन प्लांट लगाने की दी स्वीकृति
250 क्विंटल गोबर से होंगा बिजली उत्पादन
कोटवा:(एस एन बी)जिला पदाधिकारी शीर्षक कपिल अशोक गोवर्धन योजना को लेकर कोटवा प्रखंड अंतर्गत मच्छरगवा पंचायत का गुरुवार को दौरा किया। इसके पूर्व भी जिला के पदाधिकारियों द्वारा उक्त स्थान का दौरा कर गोवर्धन योजना के लिए स्थल चयनित किया गया था। जिसका जिला पदाधिकारी ने स्वीकृति दी। मच्छरगावा पंचायत के प्रस्तावित स्थल के समीप लगभग 200 से ज्यादा परिवार गाय, भैंस का पालन करते हैं। यहां प्रतिदिन 250 किंटल गोबर इकट्ठा कर बिजली उत्पादन, बायोगैस एवं उर्वरक भी तैयार किया जाएगा। लगभग 5 एकड़ सरकारी जमीन एवं उपयुक्त वातावरण को देख कर योजना के क्रियान्वन के लिए मोतिहारी डीएम शीर्षक कपिल अशोक काफी उत्साहित दिखे।उक्त पंचायत में गोवर्धन प्लांट के अलावा अतिरिक्त स्वास्थ केंद्र,पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जाएगा।इससे पूर्व जिलाधिकारी ने बाल विकास परियोजना और जीविका द्वारा आयोजित चंपारण के प्रहरी कार्यक्रम के तहत सौ बर्ष से अधिक उम्र के पेड़ को राखी भी बांधी। मौके पर बीडीओ सीमा कुमारी,सीओ उपेंद्र कुमार तिवारी,सीडीपीओ संगीता कुमारी,थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह, एलएस पिंकी कुमारी,अनिता कुमारी,बीपी ए बबलू कुमार सिंह सहित मनरेगा,जीविका स्वास्थ विभाग ,स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ साथ सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
बिजली बील से परेशान एक आम आदमी का साहस भरा तर्क।
स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के ऑफिस के बाहर अनिल केले बेच रहा था।


बिजली विभाग के एक बड़े अधिकारी न पूछा : ” केले कैसे दिए” ?
राजू : केले किस लिए खरीद रहे हैं साहब ?
अधिकारी :- मतलब ??
राजू :- मतलब ये साहब कि,
मंदिर के प्रसाद के लिए ले रहे हैं तो 10 रुपए दर्जन।
वृद्धाश्रम में देने हों तो 15 रुपए दर्जन।
बच्चों के टिफिन में रखने हों तो 20 रुपए दर्जन।
घर में खाने के लिए ले जा रहे हों तो, 25 रुपए दर्जन
और अगर *पिकनिक* के लिए खरीद रहे हों तो 30 रुपए दर्जन।
अधिकारी : – ये क्या बेवकूफी है ? अरे भई, जब सारे केले एक जैसे ही हैं तो,भाव अलग अलग क्यों बता रहे हो ??
राजू : – ये तो पैसे वसूली का, आप ही का स्टाइल है साहब।
1 से 100 रीडिंग का रेट अलग,
100 से 200 का अलग,
200 से 300 का अलग।
आप भी तो एक ही खंभे से बिजली देते हो।
तो फिर घर के लिए अलग रेट,
दूकान के लिए अलग रेट,
कारखाने के लिए अलग रेट,
फिर इंधन भार, विज आकार…..
और हाँ, एक बात और साहब,
मीटर का मनमान कीमत भी तो आप हम्ही से वसूली करते हो।
मीटर क्या अमेरिका से आयात किया है ? वर्षो से उसका पैसा भर रहा हूँ। आखिर उसकी कीमत है कितनी ?? आप ये तो बता दो मुझे एक बार।
और हां एक बात और कहूंगा साहब अगर रूपए भुगतान करने में थोड़ी सी भी देर हो जय तो विलम्ब जुर्माना भी वसूलते हो।
और आप लोग तो अपनी गलती कभी मानते नहीं, और हमारी थोड़ी सी भी अनजाने में की गलती पे जुर्माना लगा कोर्ट कचहरी के चक्कर लगवाते हो।
और जज साहब भी तो बिना भुगतान किए कोई बात सुनने को तैयार भी नहीं होते।
इसी लिए साहब आप बता दो केले कौन से काम के लिए ले रहे हो ?? मैं उसका मूल्य भी बता दें रहा हूं।
और आप भी ऐसे ही भुगतान कर दो।
जागो ग्राहक जागो
बिजली बिल से पीड़ित एक आम नागरिक की व्यथा !
आगे सेंड कर रहा हूँ, और अगर आपको अच्छी लगे तो…❤️❤️🌹🌹
कोटवा इफको बाजार मे यूरिया खाद के लिए उमड़ी किसानों भीड़।

इफको बाजार में यूरिया के लिए उमड़ी भीड़, पुलिस बुलानी पड़ी
तस्वीर।
कोटवा, थाना क्षेत्र के कोटवा इफको बाजार में सोमवार एक हजार बोरी यूरिया की खेप पहुचते ही किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी।बेकाबू भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रबंधन को बुलानी पड़ी। इस दौरान बड़ी संख्या में किसान इफको बाजार में यूरिया के लिए पहुंचे थे। जहा अफरातफरी का माहौल था। स्थिति को देखते हुए स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर यूरिया का वितरण कराया। यूरिया वितरण के दौरान काफी संख्या में महिलाएं भी लाइन में खड़ी दिखी। इफको बाजार के सहायक सेल्स मैनेजर राजकुमार पाठक ने बताया कि पूरे पारदर्शिता के साथ निर्धारित मूल्य पर यूरिया का वितरण किया जा रहा है। प्रबंधक का कहना था की एक ही पॉस मशीन एक्टिव रहने के कारण अधिक समय लग रहा है । वितरण में दो पॉस मशीन होता तो सुविधा से लोगो को यूरिया मिल जाता जिससे भीड़ को नियंत्रित करने में आसानी होती।
पूर्वी चम्पारण कोटवा में अपराधियो ने की फायरिंग एक जख्मी।


कोटवा थाना के आमापर गांव में बाइक सवार दो अपराधियों ने घर पर चढ़कर सोए हुए दो लोगों पर गोली चलाई। जिसमें 9 वर्षीय बच्चा साजन कुमार घायल हो गया। गोली घायल बच्चे के दाहिने घुटने में लगी। घटना के बाद गोली की आवाज सुनकर आस पास के लोग जगे एवं शोरगुल किया। इसे देख अपराधी वहां से भाग निकले। हालांकि उसमे से एक अपराधी की पहचान हुई है। परिजनों ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी में भर्ती कराया है। इधर पुलिस को दिए बयान में घायल के दादा राम सूरत राय ने कहा कि वह अपने पोते के साथ घर के बाहर गैरेज के आगे बिछावन पर सोए हुए थे। तभी एक अपाची बाइक पर सवार दो लोग आए इसी दौरान मेरी आँख खुल गई। और वे आगे बढ़ गये फिर कुछ देर बाद वापस आये मेरे बगल में गाड़ी खड़ी कर दी।मैंने उसमे से एक को पहचाना उसका नाम कोंहवा बेतवा का कुंदन यादव था वहीं उसके साथ एक अन्य व्यक्ति गाड़ी चला रहा था जिसे मैं नहीं पहचाना। कुंदन यादव आने के साथ ही फायर किया जो बोलेरो के पीछे वाले सीसा को छेदते हुए अगले सीसे पर लगी। दूसरी गोली जान मारने की नीयत से हमपर चलाया। जो मेरे बगल में सो रहे पोता के दाहिना घुटना में लगा एवं आर पार कर गाड़ी के बर्नट में जा घुसा। डेढ़ माह पहले मेरे भाई के बोलेरो चोरी मामले में कुंदन यादव नामजद अभियुक्त था और वह जेल गया था। इस दैरान उसने धमकी दिया था कि जेल से आकर उसका बदला लेंगे। जमानत पर छूटने के बाद हमे जान मारने की नियत से गोली मारी। इस संबंध में पुलिस ने रामसूरत राय के बयान पर कुंदन यादव सहित दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है। थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।



पूर्वी चम्पारण कोटवा में अधिकारी ही करवा रहे बिजली की चोरी।

पूर्वी चम्पारण कोटवा में बिजली विभाग के अधिकारी ही करवा रहे ,बिजली की चोरी।
कोटवा प्रखण्ड के विभिन्न पंचायतों में पंचायती राज विभाग ने लगभग कुल लागत रूपए तीन करोड एकतीश लाख अठासी हजार नौ सौ तेरेपन रूपए (3,31,88, 953) का स्ट्रीट लाइट लगाया, और बिजली विभाग को बिजली आपूर्ती संबंधित कंज्यूमर नम्बर/या कोई अन्य जानकारी का कुछ पता ही नही ।
बिजली आपूर्ति सब सेक्शन कोटवा के जेई जनर्धन कुमार ने बताया हमे कोई जानकारी नहीं है।
सूत्रों से मिली जानकारी केअनुसार आपको बता दू।
कोटवा प्रखण्ड के विभिन्न पंचायत में। पंचायती राज विभाग ने वित्तीय वर्ष 2020/2021में कुल 3,31,88,953 रूपए। (3करोड़ एकतिश लाख अठासी हजार नौ सौ तेरेपन रूपए) का स्ट्रीट लाइट की आपूर्ति सभी पंचायत के सभी वार्डो में किया।
जो की e gramswaraj gov.in पोर्टल पे ऑनलाइन है।
जबकी बिजली विभाग को स्ट्रीट लाइट का कंज्यूमर नम्बर ही नही पता है।
जेई कोटवा जनार्धन कुमार ने बताया।(फोन पे हुई बातचीत के अनुसार ) हमे ईश सम्बंध में कोई जानकारी प्राप्त नहीं है।
तो सम्बन्धित स्ट्रीट लाइट के खपत ऊर्जा का भुगतान कैसे होता है, इसके सम्बंध में भी कोई जानकारी नही है।
जेई कोटवा जनर्धन कुमार से स्ट्रीट लाइट आपूर्ति से संबंधित उपभोक्ता संख्या की जानकारी और डायरेक्ट एलटी वायर में कट कर जोड़ी हुई स्ट्रीट लाइट से सम्बन्धित विवरण मांगी गई, जिसमे कोटवा जेई ने बताया हमे कोई जानकारी नहीं है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दू।
स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए विभागीय नियम के अनुसार किसी भी उपभोक्ता को बिजली विभाग को कनेक्शन के लिए अप्लाई करना होता है।
और विभाग मीटर इंस्टाल करती हैं, जिससे होने वाले बिजली खपत का निर्धारण किया जा सके।
और कंज्यूमर नम्बर अवेलेवल कराया जाता है। जिससे भुगतान बिजली विभाग को प्राप्त हो सके।
और विभाग द्वारा दिए गए दिशानिर्देश के अनुसार स्ट्रीट लाइट के लिए खंभा, वायर, आदि आवश्कता अनुसार लगाया जाता है।
परन्तु
यहां तो बिजली विभाग के अधिकारी को कुछ पता ही नही है।
जबकि पंचायती राज विभाग ने
3,31,88,953 रूपए का स्ट्रीट लाइट लगाया।
और बिजली विभाग ने कोई कनेक्शन दिया ही नही तो ये स्ट्रीट लाइट चलाए कैसे जा रहे हैं।और कोटवा जेई को कुछ पता ही नही है।
इसको चोरी नहीं तो और क्या कहते है, और आम जनता को तो इसके सम्बंध में कुछ पाता ही नही चलता है।
और मजे की बात बता दू ,
एलटी वायर में डेयरेक्ट कट कर के, बिजली के खंभे पर ही डायरेक्ट कनेक्शन किया गया है। जिससे खपत का कोइ निर्धरणन ही नही हो पायेगा।
पंचायत राज विभाग द्वारा कोटवा प्रखण्ड में स्ट्रीट लाइट में खर्च पंचायत वार:



अहिरौलिया _14,46,643 रूपए
बरहरवा कला पूर्वी _18,00, 000रूपए
बरहरवा कला पश्चिमी _6,77, 622रूपए
बथना _29,66, 903रूपए
भोपतपुर नॉर्थ _29,99, 720रूपए
भोपतपुर साउथ _13,00,001 रूपए
डुमरा _17,70, 000रूपए
गोपीछपरा _13,78, 295रूपए
जगीरहा _6,16, 351रूपए
जसौली _27,85, 917रूपए
जसौली पट्टी _30,80, 000रूपए
करारिया _18,00, 000रूपए
कोटवा _35,74, 994रूपए
मछरगवा _18,00, 000रूपए
महारानी भोपट _21,58, 868रूपए
पोखरा _30,33, 639रूपए
कुल रूपए=3,31,88, 953रूपए।
इतने रूपए के लागत खर्च से सभी पंचायत में स्ट्रीट लाइट लगा।
और बिजली कनेक्शन का कोई अता पता ही नहीं है। कंज्यूमर नम्बर ही नही है।
तो ये सभी स्ट्रीट लाइट कैसे काम कर रहे हैं।
या ये कहे की विभागीय अधिकारियों की मिली भगत से विधुत विभाग को छती पहुचाई जा रही है।
या
ऐसे बिजली खपत को सम्बन्धित एरिया के आम जानता से राजस्व की वसूली की जाति है।
अगर नही?
तो सम्बन्धित बिजली की खपत का भुगतान कौन और कैसे करता है।
अगर चोरी माना जाय तो
अनुमानित विद्युत चोरी की विवरणी:
प्रति वार्ड/20 लाइट
प्रति 1स्ट्रीट लाइट/50वाट
प्रति पंचायत वार्डो की संख्या अनुमानित 12वार्ड
कोटवा प्रखण्ड में पंचायत की संख्या/16
स्ट्रीट लाइट वाट में ✖️ वार्डो की संख्या =_=पंचायत
50❌20❌12=_=12,000 वाट/पंचायत
12, 000वाट ❌16=_=1,92, 000वाट
स्ट्रीट लाइट के लिए बिजली विभाग प्रति 100वाट के लिए 375रूपए मीटर रहित चार्ज करती हैं।
ईश लिए
1,92,000➗100=_=1920
1920❌375=_=7,20,000 रूपएकी अनुमानित चोरी।
7,20, 000प्रति माह
7,20,000❌24 माह =_=1,72,80,000 अनुमानित
यानी अभितक एक करोड बहत्तर लाख अशी हजार रुपए की अनुमानित चोरी मानी जा सकती है।
ये सिर्फ और सिर्फ अनुमान है,
पंचायत में किसी में वार्डों की संख्या कम और ज्यादा हो सकती है।
फिर भी बिजली विभाग के अधिकारी को ये सब नहीं दिखाई पड़ता।।
जब कमजोर गरीब आम किसान पे चोरी की प्राथमिकता दर्ज कर जुर्माना उसूली की जा सकती है, तो खुलेआम हो रही चोरी पे क्यू नही।
या इन सभी के लिए कोई और कारण है ये अभीतक पता नहीं चला है।
ये भ्रष्टाचार नहीं तो और क्या हो सकता है।
























Watch “पूर्वी चम्पारण कोटवा में विभिन्न स्थानों के 9पर बिजली चोरी का प्राथमिकी दर्ज @Local public News” on YouTube
पूर्वी चम्पारण कोटवा थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर 3 लाख 51 हजार 2 सौ आठ रुपये की विद्युत ऊर्जा चोरी मामले की प्राथमिकी दर्ज ।
बिजली विभाग के कनीय अभियंता श्री जनार्दन कुमार ,सारणी पुरुष तारकेश्वर कुमार ,मानव बल अनिल कुमार , सुपरवाइजर पिंटू कुमार, के द्वारा गुप्त, और डिवीजन मैनेजर श्री गौरव सिंह, मिली सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर विद्युत चोरी मामले में छापेमारी की गई , कनीय अभियंता जनार्दन कुमार ने अपने आवेदन में बताया है कि अधिक बकाया होने के कारण विद्युत विच्छेद कर दी गई थी।
फिर भी बिना आरसी डीसी कटवाए टोका लगाकर बिजली चोरी की जा रही थी।
जिसको लेकर प्रखंड के विभिन्न जगहों से 9 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है, उनमें सहदेव दास अदिया
पूर्वी चम्पारण संग्रामपुर मधुबनी के चन्दन सिंह का एक्सिडेंट से मौत।

पूर्वी चंपारण प्रखंड संग्रामपुर पंचायत मधुबनी पूर्वी के रहने वाले मुखिया चंदन सिंह का एक्सिडेंट से मौत।
पूर्वी चम्पारण संग्रामपुर मधुबनी पूर्वी के चन्दन सिंह की एक्सिडेंट से मौत।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुखिया चंदन सिंह अपने निजी किसी काम से यूपी खलीला बाद गाए थे। अकास्मिक ट्रक और सकर्पियो के टक्कर में मुखिया चंदन सिंह की मौत घटना अस्थल पर हो गई। चंदन सिंह रेस इट चिमनी के संचालक थे। अकास्मिक मौत से चाहने वालों में मातम छाया हुआ है।
