Category Archives: स्वास्थ

लाइन होटल से पुलिस ने लोहे की पाइप लदे ट्रक से 715 बोतल विदेशी शराब को को किया जप्त

https://localpublicnewse.blogspot.com/2024/02/715.html

लाइन होटल से पुलिस ने लोहे के पाइप लदे ट्रक से 715 बोतल विदेशी शराब किया बरामद


चालक समेत दो गिरफ्तार पुलिस कर रही जांच


कोटवा, पूच(लोकल पब्लिक न्यूज़):थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 पर बेलवा माधो गांव के समीप न्यू मोगा ढाबा लाइन होटल से पुलिस ने छापामार कर लोहा के पाइप लदे ट्रक में बोरे में रखे 715 बोतल में रखे 535 लीटर अंग्रेजी शराब पकड़ा और चालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।उत्पाद पुलिस को इस आशय की सूचना मिली थी।सूचना पर उत्पाद पुलिस और कोटवा पुलिस ने संयुक्त छापेमारी में यह सफलता हासिल की ।गिरफ्तार चालक जितेंद्र सिंह पिता सतनाम सिंह सामना पटियाला पंजाब का बताया गया है वही उपचालक लभप्रीत सिंह पिता सुरेन्द्र सिंह फतेहगढ़ पटियाला पंजाब का रहने वाला है।थानाध्यक्ष निर्भय कुमार राय ने बताया कि ट्रक और शराब को जब्त ट्रक मालिक, चालक और उपचालक सहित चार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार चालक उपचालक को जेल भेज दिया गया है।

ग्राम देवी प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई भव्य कलश यात्रा।

ग्राम देवी प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई भव्य कलश यात्रा।




कलश यात्रा में 1001 कन्याएं हुई सामिल


कोटवा:(लोकल पब्लिक न्यूज़)।प्रखंड अंतर्गत जसौली पंचायत के राजापुर मठिया माई स्थान से शनिवार को श्री श्री ग्राम देवी प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई।कलश यात्रा ग्राम देवी स्थान से निकली जिसमे 1001 कन्याएं माथे पर कलश लिए माता का जयकारा लगाते जालबोझी के लिए प्रस्थान किया।शोभा यात्रा मंदिर से चल कर कई गावों का भ्रमण करते मठिया चौक पहुंची जहां श्रद्धालुओं द्वारा शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।शोभा यात्रा वहा से प्रस्थान कर दिपयु चौक से मुड़कर तिरहुत मेन कनाल प्राऊ दास के मठ के समीप पहुंचा। जहां यजमान वरीय अधिवक्ता सत्यनारायण गिरी के साथ आचार्य संजय पांडे,अनिल मिश्र,पुनेश्वर तिवारी द्वारा वैदिक उच्चारण के साथ जलबोझी कराया गया।जलबोझी के बाद शोभा यात्रा गावों का भ्रमण करते हुए पुनः ग्राम देवी मंदिर पहुंचा।शोभा यात्रा में गाजे बाजे ,हाथी, ऊंट,घोड़े,रथ सहित कई बड़ी छोटी गाडियां सामिल हुई।पूजा समिति सदस्य शिक्षक रामप्रवेश पासवान, लालबिहारी पंडित,शशिकांत गिरी ने बताया कि यह पांच दिवसीय यज्ञ के प्रथम दिन कलश यात्रा,दूसरे दिन से लेकर चौथे दिन तक देवी पाठ एवम पांचवे दिन देवी का प्राण प्रतिष्ठा और रात्रि में भंडारे का आयोजन किया जाएगा।शोभा यात्रा में सुरक्षा को लेकर स्थानीय पुलिस एसआई हरेश शर्मा के नेतृत्व में तैनात दिखी।मौके पर पूजा समिति सदस्य सुभाष चंद्र गिरी,रामलाल पासवान,नागेंद्र गिरी, बृज किशोर पंडित, लालबिहारी पंडित,जयचंद्र ठाकुर,सुरेश प्रसाद कुशवाहा,नवल किशोर गिरी,अवधेश गिरि,बसंत पंडित,जेडीयू नेता संजय सिंह,श्यामबाबू प्रसाद सहित बड़ी संख्या श्रद्धालु शामिल थे।

विभिन्न कांडो में जप्त देशी व विदेशी शराब का किया गया विनष्टीकरण।

शराब विनष्ट करते अधिकारी

विभिन्न कांडो में जप्त देशी व विदेशी शराब का किया गया विनष्टीकरण।


थाना परिसर में सीओ और थानाध्यक्ष ने मौजूदगी में जप्त शराब को किया गया विनष्ट

कोटवा:थाना क्षेत्र के विभिन्न कांडो में जप्त देशी व विदेशी शराब का कोटवा थाना परिसर में वरीय उप समाहर्ता सह सीओ यशवंत कुमार और थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह के मौजूदगी में विनष्टीकरण किया गया।थानाध्यक्ष सिंह ने बताया कि कांड संख्या 216/23,268/23,129/23 में 49 लीटर देशी चुलाई और कांड संख्या 70/23 में 40 लीटर विदेशी शराब का थाना परिसर में गढ्ढा खोदकर विनष्ट किया गया। मौके पर कई पुलिस बल मौजूद थे।


बीडीओ ने ग्रहण किया पदभार।


कोटवा : स्थानीय प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के पद पर सरीना आजाद ने एक बार फिर से योगदान दिया है। इससे पूर्व भी वह कोटवा की बीडीओ थीं। बताया गया है कि 11 सितंबर को वरीय उप समहर्ता यशवंत कुमार ने प्रशिक्षण लेने हेतु कोटवा बीडीओ व सीओ का पदभार ग्रहण किया था। इस सम्बंध में जारी उच्चस्तरीय आदेश के आलोक में 9 दिन बाद फिर से कोटवा के प्रखंड विकास पदाधिकारी के पद पर सरीना आजाद ने योगदान दिया है। इस बाबत श्री मति आजाद ने बताया है कि 11 सितंबर को उप समहर्ता यशवंत कुमार प्रशिक्षण के लिए कोटवा में बीडीओ व सीओ का प्रभार ग्रहण किये थे। हालांकि श्री कुमार का प्रशिक्षण जारी रहेगा , फिलवक्त वे अंचलाधिकारी के कार्यो को निष्पादित करने में लगे हैं।

पुलिया छापेमारी में 750 लीटर विदेशी शराब समेत पिकअप जप्त, छह धंधेबाज धाराएं।

जप्त किए गए शराब।

https://localpublicnewse.blogspot.com/2023/07/750.html

पुलिस छापेमारी में 750 लीटर विदेशी शराब समेत पिकअप जब्त,छह धंधेबाज धराये।



कोटवा: पुलिस ने मध्य निषेध विभाग की सूचना पर छापेमारी कर एक पिकअप पर लदे 81 कार्टून में रखे 750 लीटर विदेशी शराब को जब्त किया है।पुलिस ने राजापुर नहर के पास से एक पिकअप को रोका और उसकी जांच की।जांच के दौरान पिकअप में चोकर लगा था। परंतु उसके नीचे विदेश शराब की कार्टून दिखा।पुलिस ने चोकर और शराब लड़े कार्टून और छह धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने एक काले रंग की आल्टो कर भी जब्त किया है।गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है।उक्त शराब यूपी के कुशीनगर से लाया जा रहा था।जिसे भोपतपुर बझिया में ले जाया जा रहा था।जब्त शराब यूपी निर्मित है।थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि शराब तस्करों से पूछताछ की जा रही है।मालूम हो की इधर शराब तस्करों का कोटवा एवं भोपतपुर ओपी थानाक्षेत्र का सेफ जोन बना हुआ है।जहां धरल्ले से शराब की बिक्री की जा रही है।

जप्त किए गए शराब।

पुलिस सप्ताह के मौके पर कोटवा पुलिस ने निकाली बाइक रैली।

Purbi champaran kotwa:बिहार पुलिस सप्ताह के अवसर पर कोटवा पुलिस ने थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह के नेतृत्व में जनसहभागिता को लेकर बाइक रैली का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 20 से 27 फरवरी तक चलेगा और पुलिस की बाइक रैली सभी पंचायत के गांव तक पहुंचेगी । सोमवार को बाइक रैली मच्छरगावा पंचायत के नवादा,मुसहर टोली,कररिया के बैरागी टोला,मर्दहटिया,कल्याणपुर के अदिया सहित कई गावों में पंहुची।इस रैली में पुलिसकर्मी अपनी मोटरसाइकिल पर पुलिस की जनसहभागीता को लेकर कई प्रकार के स्लोगन लेकर घूम रहे हैं।थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने ने बताया कि जन सहभागिता रैली का उद्देश्य पुलिस का जन-जन की ओर बढ़ते कदम को दर्शाना है। रैली में नारों व स्लोगन के माध्यम से लोगों को अफवाहों से बचने, किसी सूचना अथवा घटना को भलीभांति जांच परख करने पर ही विश्वास व प्रसारित करने, पुलिस के फेसबुक पेज, टि्वटर, वेबसाइट से जुड़ने,मद्यपान या किसी नशा से बचने, भीड़ तंत्र का हिस्सा नहीं बनने,प्रदर्शन- रैली के दौरान सरकारी संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाने और यातायात के नियमों का पालन करने का आह्वान किया जा रहा है। इस रैली में थाना में पदस्थापित सभी पुलिसकर्मियों के साथ चौकीदारों ने भाग लिया।रैली में थाना के सभी कर्मी शामिल थे।

Watch “कोटवा में समारोह आयोजित कर सी ओ और सी आई कोटवा दी गई विदाई@LocalpubicNews” on YouTube

पूर्वी चम्पारण कोटवा में समारोह आयोजित कर सी ओ और सी आई कोटवा को सम्मान पूर्वक दी गई विदाई।

ताड़ी के आड़ में बिक रहे देशी चुलाई शराब।

प्रतिकात्मक लोगो

ताड़ी के दुकान से 21 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद


ताड़ी के आड़ में अबैध देशी चुलाई शराब का धंधा करने वाले तीन पर मामला दर्ज।


कोटवा: थाना क्षेत्र अंतर्गत कोटवा ओभर बृज के बगल में संचालित ताड़ी के दुकान से पुलिस ने छापेमारी कर इक्कीस लीटर देशी चुलाई शराब बरामद किया है।जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की कोटवा ओभर के बगल में ताड़ी के दुकान के आड़ में देशी चुलाई शराब धड़ल्ले से बिक रही है।

गस्ती पर निकली पुलिस की टीम उक्त स्थल पर पहुंची तो देखा कि ताड़ी के दुकान पर मौजूद कई लोग पुलिस को देख भागने लगे, उसमे कारोबारी भी सामिल था। घना बस्ती होने के कारण अभी लोग भागने में सफल रहा। आवेदन में पुलिस ने बताया है कि साथ रहे चौकीदार तीन शराब कारोबारी को पहचान लिया। पहचान के रूप में नंद किशोर पासवान,भोला महतो ,छोटे पासवान का नाम शामिल हैं।पुलिस छापेमारी कर झोपड़ी में छुपाकर रखे दो लीटर वाला कोल्ड ड्रिंक के बोतल एवम एक प्लास्टिक बैग से इक्कीस लीटर देशी चुलाई शराब पुलिस ने बरामद किया। थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि चिन्हित कारोबारियों पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेत्तर कार्यवाही की जा रही है।

पूर्वी चम्पारण कोटवा के बरहरवा कला पूर्वी मे झोला छाप डॉक्टर के इलाज के दौरान महिला की मौत।

महीला के मौत के बाद बन्द पडा क्लीनिक

कोटवा में इलाज के दौरान महिला की हुई मौत।

झोलाछाप डॉक्टर कर रहा था इलाज।

पूर्वी चम्पारण कोटवा: कोटवा में एक और झोलाछाप डॉक्टर द्वारा इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गई है। मामला कोटवा थाना के बड़हरवा कला की है जहां अमापर निवासी स्वर्गीय लालबाबू राय की पत्नी कलावती देवी इलाज कराने आयी थी। जहां डॉक्टर के सुई देने के बाद उसे उल्टी होने लगी कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई।

इसके परिवार वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। तबतक झोलाछाप चिकित्सक क्लिनिक में महिला का शव छोड़कर फरार हो गया। मौके पर पंहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया। पुलिस को दिए बयान में मृतक महिला के परिजनों ने आरोप लगाया कि गलत ढंग से इलाज के कारण ही उनकी मौत हुई है। जिसके बाद कोटवा पुलिस ने दुकान व घरेलू क्लिनिक में छापेमारी की जहां डॉक्टर फरार हो गया था।

थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि चिकित्सक आलोक लाल पर गलत इलाज करने का आरोप है वहीं वह क्लिनिक छोड़कर फरार है । हालांकि मामले में अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर उचित कार्रवाई होगी।

झोलाछाप डॉक्टर के इलाज में लगातार मरीजों की होती है मौत: कोटवा में झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार है’ नीम हकीम खतरे जान’ यह कहावत आए दिन यहां चरितार्थ होती है। गत दो माह पहले कोटवा ओवरब्रिज के समीप भी एक निजी क्लिनिक में मरीज को जान गंवानी पड़ी थी।जिसे डॉक्टर एवं परिजनों के बीच रुपयों के लेनदेन में मामला दब गया ।

हालांकि हंगामा के समय कोटवा पुलिस वहां पंहुची थी लेकिन बाद में परिजनों ने रुपयों के खेल के बाद आवेदन नहीं दिया। इधर प्रशासन के द्वारा समय समय पर इन क्लीनिकों के जांच का दवा किया जाता है लेकिन कार्रवाई क्या होती है ये आज तक समझ के परे है। प्रशासन ने ससमय इनपर रोक नहीं लगाया तो लोग जान गंवाते रहेंगे।

पूर्वी चम्पारण रेडक्रास में शुरू हुआ हाईटेक बस ब्लड कलेक्शन वैन सेवा, डीएम ने फीता काट किया उद्घाटन।

रेड क्रॉस में शुरू हुआ हाईटेक बस ब्लड कलेक्शन वैन सेवा डीएम ने फीता काट किया उद्घाटन

शीरषर्त कपिल अशोक (जिलाधिकारी पूर्वी चम्पारण बिहार)

मोतिहारी।
मोतिहारी में हाईटेक बस ब्लड कलेक्शन वैन का फीता काटकर जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने उसकी शुरुआत कर दी है। कहते हैं कि रक्तदान महादान है और रक्त संग्रह में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी ,मोतिहारी बिहार में अब तक अग्रणी रही है । इस हाईटेक बस/ ब्लड कलेक्शन वैन मे अत्याधुनिक उपकरण लगे हुए हैं। यह कही भी जा कर ब्लड कलेक्शन कर सकता है। डीएम ने कहा कि मानवता की सेवा के लिए भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी , मोतिहारी का यह कार्य सराहनीय है। मौके पर भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, मोतिहारी के चेयरमैन, इंजीनियर विभूति नारायण सिंह ने कहा कि 2 सितंबर को हम लोग एशियन हॉस्पिटल पटना की टीम द्वारा हृदय रोगियों की जांच कराएंगे । जिसमें निःशुल्क बीपी, शुगर तथा ईसीजी की सुविधा होगी इस लोकार्पण कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त कमलेश कुमार सिंह, अपर समाहर्ता आपदा अनिल कुमार सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुमन सौरभ यादव, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रभात कुमार झा, सहित रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रबंध कार्यकारिणी के सदस्य उपाध्यक्ष पुष्पा किशोर, डॉक्टर आशुतोष शरण, डॉक्टर ओम प्रकाश, उज्जवल श्रीवास्तव ,आशीष कुमार सिंह,राकेश कुमार सिन्हा ,अंगद सिंह,डॉ अमित कुमार एवं संजय कुमार जयसवाल सहित सभी कर्मचारी मौजूद थे| रक्तदान शिविर में रक्त दाताओं द्वारा 300 का आंकड़ा पार किया गया। इस मौके पर डीएम द्वारा रक्तदाताओं को
सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।
भारतीय स्टेट बैंक छतौनी ब्रांच के प्रबंधक नवीश कुमार द्वारा सभी रक्त दाताओं को उपहार भेंट किया गया |
आज के रक्त दाताओं में गोपाल जी मिश्रा,सुजीत पाठक , पूजा कुमारी ,सुबोध कुमार सिन्हा, विकास गौरव ,रूपक वर्मा, अजय कुमार सिंह, सुमन तिवारी, पंडित मदन तिवारी शास्त्री आदि शामिल थे।