Category Archives: पंचायत

लाइन होटल से पुलिस ने लोहे की पाइप लदे ट्रक से 715 बोतल विदेशी शराब को को किया जप्त

https://localpublicnewse.blogspot.com/2024/02/715.html

लाइन होटल से पुलिस ने लोहे के पाइप लदे ट्रक से 715 बोतल विदेशी शराब किया बरामद


चालक समेत दो गिरफ्तार पुलिस कर रही जांच


कोटवा, पूच(लोकल पब्लिक न्यूज़):थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 पर बेलवा माधो गांव के समीप न्यू मोगा ढाबा लाइन होटल से पुलिस ने छापामार कर लोहा के पाइप लदे ट्रक में बोरे में रखे 715 बोतल में रखे 535 लीटर अंग्रेजी शराब पकड़ा और चालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।उत्पाद पुलिस को इस आशय की सूचना मिली थी।सूचना पर उत्पाद पुलिस और कोटवा पुलिस ने संयुक्त छापेमारी में यह सफलता हासिल की ।गिरफ्तार चालक जितेंद्र सिंह पिता सतनाम सिंह सामना पटियाला पंजाब का बताया गया है वही उपचालक लभप्रीत सिंह पिता सुरेन्द्र सिंह फतेहगढ़ पटियाला पंजाब का रहने वाला है।थानाध्यक्ष निर्भय कुमार राय ने बताया कि ट्रक और शराब को जब्त ट्रक मालिक, चालक और उपचालक सहित चार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार चालक उपचालक को जेल भेज दिया गया है।

ग्राम देवी प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई भव्य कलश यात्रा।

ग्राम देवी प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई भव्य कलश यात्रा।




कलश यात्रा में 1001 कन्याएं हुई सामिल


कोटवा:(लोकल पब्लिक न्यूज़)।प्रखंड अंतर्गत जसौली पंचायत के राजापुर मठिया माई स्थान से शनिवार को श्री श्री ग्राम देवी प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई।कलश यात्रा ग्राम देवी स्थान से निकली जिसमे 1001 कन्याएं माथे पर कलश लिए माता का जयकारा लगाते जालबोझी के लिए प्रस्थान किया।शोभा यात्रा मंदिर से चल कर कई गावों का भ्रमण करते मठिया चौक पहुंची जहां श्रद्धालुओं द्वारा शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।शोभा यात्रा वहा से प्रस्थान कर दिपयु चौक से मुड़कर तिरहुत मेन कनाल प्राऊ दास के मठ के समीप पहुंचा। जहां यजमान वरीय अधिवक्ता सत्यनारायण गिरी के साथ आचार्य संजय पांडे,अनिल मिश्र,पुनेश्वर तिवारी द्वारा वैदिक उच्चारण के साथ जलबोझी कराया गया।जलबोझी के बाद शोभा यात्रा गावों का भ्रमण करते हुए पुनः ग्राम देवी मंदिर पहुंचा।शोभा यात्रा में गाजे बाजे ,हाथी, ऊंट,घोड़े,रथ सहित कई बड़ी छोटी गाडियां सामिल हुई।पूजा समिति सदस्य शिक्षक रामप्रवेश पासवान, लालबिहारी पंडित,शशिकांत गिरी ने बताया कि यह पांच दिवसीय यज्ञ के प्रथम दिन कलश यात्रा,दूसरे दिन से लेकर चौथे दिन तक देवी पाठ एवम पांचवे दिन देवी का प्राण प्रतिष्ठा और रात्रि में भंडारे का आयोजन किया जाएगा।शोभा यात्रा में सुरक्षा को लेकर स्थानीय पुलिस एसआई हरेश शर्मा के नेतृत्व में तैनात दिखी।मौके पर पूजा समिति सदस्य सुभाष चंद्र गिरी,रामलाल पासवान,नागेंद्र गिरी, बृज किशोर पंडित, लालबिहारी पंडित,जयचंद्र ठाकुर,सुरेश प्रसाद कुशवाहा,नवल किशोर गिरी,अवधेश गिरि,बसंत पंडित,जेडीयू नेता संजय सिंह,श्यामबाबू प्रसाद सहित बड़ी संख्या श्रद्धालु शामिल थे।

सरस्वती पूजा की लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित।

कोटवा थाना परिसर में बैठे जन प्रतिनिधी वो अन्य

सरस्वती पूजा की लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित
https://fb.watch/q7cNNJ1VBD/?mibextid=2JQ9oc
डीजे बजाने पर पूर्व प्रतिबंध

पूजा के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य

कोटवा:आगामी सरस्वती पूजा को लेकर कोटवा थाना परिसर में थानाध्यक्ष निर्भय कुमार राय के अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।जिसमे थाना क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, बुद्धजीवी, पत्रकार शामिल हुए।थानाध्यक्ष ने बैठक उपस्थित लोगों से थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर हो रहे पूजा पंडालो की जानकारी ली , थाना अध्यक्ष ने कहा कि पूजा पंडालो में डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा ,पूजा करने वाले भक्तों को आवेदन के माध्यम से लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा ,आवेदन में मूर्ति विसर्जन वाले समय और जगह की जानकारी देनी होगी ,थानाध्यक्ष ने आगे कहा कि 14 फरवरी के पूजा के बाद 16 फरवरी को संध्या तक मूर्ति विसर्जन कर लेना होगा ,नही तो 16 फरवरी बाद किसी प्रकार की उपद्रव होने वहां के पूजा समिति अध्यक्ष की सारी जबाबदेही होगी प।बैठक पहुचे गण्यमान लोगो के अनुरोध पर थानाध्यक्ष ने पूजा के दौरान पुलिस गश्त बढ़ाने की बात कही ।मौके पर मुखिया पप्पू यादव,मुखलाल राम,भजपा नेता रामायण सिंह,सत्यदेव प्रसाद,कुमार केशवम, कल्लीमुलाह उर्फ लाल बाबू,उमाकांत सिंह,जगन महतो,प्रभु यादव,मनोज तिवारी,जितेंद्र साह, सतेंद्र प्रसाद यादव,अरविंद यादव,कृष्णा बैठा,राइस आजम,शेख मुन्ना,भारत राय,राजन दुबे,अमेरिका राम,बशिष्ठ हाजरा ,लखिन्द्र यादव,नारायण प्रसाद सहित कई जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

घटिया सड़क निर्माण के किलाफ ग्रामीणों में आक्रोश, रोका काम।


👉बिना योजना में लिए ही कराया जा रहा था काम
👉अधिकारी तक को पता नहीं है किस मद से कराया जारहा है काम।

निर्माण कार्य का विरोध करते ग्रामीण।



पूर्वी चम्पारण कोटवा:प्रखंड के बडहरवा कला पश्चिमी पंचायत के वार्ड 6 में घटिया सड़क निर्माण को ले कर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर सड़क निर्माण रोक दिया।ग्रामीण सड़क निर्माण में घटिया सामग्री उपयोग करने का आरोप लगा रहे थे। ग्रामीण जानना चाह रहे थे कि सड़क कहां से कहां तक निर्माण हो रहा है और इसकी कितनी लागत से बन रही है। परंतु मुखिया पति ने कुछ भी बताने से इन्कार करते हुए लोगों को धमका भी रहे थे कि जहां जाना है जाओ, मेरा कुछ नहीं बिगड़ेगा। हालांकि ग्रामीणों के विरोध के बाद काम को रोक दिया गया। इस संबंध में जब प्रखंड के पंचायती राज पदाधिकारी से बात की गई तो उन्होंने भी अनभिज्ञता जताते हुए इस तरह का कोई कार्य पंचायत से नहीं हो रहा है ना ही हमारे संज्ञान में है। और तो और पंचायत के पंचायत सचिव तक को इस योजना की जानकारी नहीं है।योजना किस मद से कराया जा रहा और कितनी लागत से कराया जा रहा है उन्हें कोई जानकारी नही है।उन्होंने मुखिया जी से बात की मुखिया पति ने बताया कि अपने निजी फंड से काम को करा रहे हैं।

कहते है अधिकारी-
हमारे संज्ञान में नहीं था, कोई इसके विरुद्ध कोई आवेदन देता है तो इसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
सरीन आज़ाद
प्रखंड विकाश पदाधिकारी,कोटवा

मेरे संज्ञान में आया है मैंने मुखिया जी को फोन कर तुरंत काम को बंद करने का निर्देश दिया है और काम को बंद कर दिया गया है।
सुमित कुमार
पंचायती राज पदाधिकारी,कोटवा

बहरवा पश्चिमी पंचायत के कार्यभार संभाले हुए हमको 8 महीने हो गए लेकिन आज तक कोई ग्राम सभा की बैठक नहीं हुई और इस तरह की योजना का रिकॉर्ड हमारे योजना पंजी में नहीं है।
दीनानाथ राम
पंचायत सचिव बरहरवा कला पश्चिम

पुलिया छापेमारी में 750 लीटर विदेशी शराब समेत पिकअप जप्त, छह धंधेबाज धाराएं।

जप्त किए गए शराब।

https://localpublicnewse.blogspot.com/2023/07/750.html

पुलिस छापेमारी में 750 लीटर विदेशी शराब समेत पिकअप जब्त,छह धंधेबाज धराये।



कोटवा: पुलिस ने मध्य निषेध विभाग की सूचना पर छापेमारी कर एक पिकअप पर लदे 81 कार्टून में रखे 750 लीटर विदेशी शराब को जब्त किया है।पुलिस ने राजापुर नहर के पास से एक पिकअप को रोका और उसकी जांच की।जांच के दौरान पिकअप में चोकर लगा था। परंतु उसके नीचे विदेश शराब की कार्टून दिखा।पुलिस ने चोकर और शराब लड़े कार्टून और छह धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने एक काले रंग की आल्टो कर भी जब्त किया है।गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है।उक्त शराब यूपी के कुशीनगर से लाया जा रहा था।जिसे भोपतपुर बझिया में ले जाया जा रहा था।जब्त शराब यूपी निर्मित है।थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि शराब तस्करों से पूछताछ की जा रही है।मालूम हो की इधर शराब तस्करों का कोटवा एवं भोपतपुर ओपी थानाक्षेत्र का सेफ जोन बना हुआ है।जहां धरल्ले से शराब की बिक्री की जा रही है।

जप्त किए गए शराब।

पूर्वी चम्पारण कोटवा में बिजली बिल वसुली के नाम पर उपभोक्ता से ठगी।

अपबिती बताते उपभोक्ता
YouTube video


पूर्वी चम्पारण कोटवा: थाना क्षेत्र के कोटवा ओवर ब्रिज के पश्चिम स्थित शंकर साह से बिजली विभाग के कथित कर्मी द्वारा बिल जमा करने के नाम पर ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है।

उक्त मामले में शंकर साह ने बताया कि वर्षो पूर्व मेरे घर आकर बिजली विभाग के कर्मी जो की अपना नाम नीरज कुमार सिंह बता रहे थे, मेरे घर आकर बकाया बिल जमा करने की बात कही।साथ ही बिल नहीं जमा करने पर प्राथमिकी दर्ज कराने की भी धमकी दिया गया था उसके बातो में आकर बकाया बिल का चालीस हजार रुपए नगद भुगतान कर देने के बाद मुझे पावती रसीद के लिए महीनो दौड़ाया,परंतु मुझे भुगतान का पावती रसीद नही दिया गया। और बताया गया कि आपका बिल जमा हो गया है

।परंतु कुछ ही दिन पहले बिजली विभाग के कर्मचारी मेरे पास आकर उसी बिल का 116742.00 रूपये भुगतान करने का दबाव बनाया जा रहा है।जबकि मेरे द्वारा पूर्व में ही सम्पूर्ण भुगतान कर दी गई है।मेरा उपभोक्ता संख्या 12810048452 जो की शंकर साह के नाम से था, अब मो रजुद्दीन मंसूरी के नाम से प्रदर्शित हो रहा है।उपभोक्ता का कहना है कि मुझसे बिल जामा करने के नाम पर ठगी कर ली गई है। और मैं एक ही बिल का कितनी बार भुगतान करू।इस बाबत पूछे जाने पर जेई जनार्दन कुमार ने बताया कि मेरे जानकारी में नीरज कुमार सिंह नाम का कोई भी कर्मी फिलहाल मेरे विभाग में कार्यरत नही है।

कोटवा प्रखण्ड क्षेत्र में अवैध पांच चिरान मिलो पर चला प्रशासन का डंडा, सील

अवैध चिरान मिलो पर छापेमारी करते डीएफओ


लाखो रुपये मूल्य की लकड़ियां व मशीन जप्त।



पूर्वी चम्पारण:

कोटवा प्रखंड क्षेत्र में अवैध ढंग से चल रहे चिरान मशीनों पर प्रशासन का डंडा चला है।
ऐसे मामलों में अब कार्रवाई शुरू हो गई है। इस मामले मे डीएफओ श्वेता कुमारी के नेतृत्व में कोटवा प्रखंड के कंठ छपरा,डुमरा व अन्य जगहों पर छापेमारी हुई।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डीएफओ छापेमारी दल ने कंठछपरा से चांद खां,जहांगीर खां, डुमरा से संजीत शर्मा का चिरान मशीन सहित कई ट्रक लकड़ी जब्त करने के बाद डुमरा खजुरिया से जौआद हुसैन सहित 5 लोगों पर कार्रवाई हुई है। प्रशासन ने 4 मशीन को जब्त किया है।वहीं एक जगह से केवल गोलिया लकड़ी को जब्त करते हुए कारोबारी जौआद हुसैन को हिरासत में लिया गया।
डुमरा के एक अन्य फर्नीचर की दुकान पर छापा मारा गया जहां मशीन के चक्का की लंबाई 18 इंच के जगह 30 इंच पाया गया वहीं गोलिया लकड़ी भी मिला जो मानक के विपरीत है।
डीएफओ श्वेता कुमारी ने बताया कि सभी चिरान मशीन एवं फर्नीचर दुकान अवैध रूप से चल रही है ।उक्त सभी आरा मिल संचालकों पर आरा मशीन शॉ रेगुलेशन एक्ट 1990 के तहत कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान कई ट्रक लकड़ी को जब्त किया गया है।

Purbi champaran kotwa me DFO KA CHHAPA,WARD SADASYA PAR MANMANI KA AROP,AALU KA FASAL BARBAD.

Error retrieving media

Watch “मच्छरगावा में गलत बिजली बिल से परेशान महिलाएं मुख्य मंत्री के आने से पहले ही शिकायत करने पहुंची” on YouTube

बिजली बिल से परेशान आम ग्रामीण

पूर्वी चम्पारण कोटवा के मच्छरगावा में गलत बिजली बिल से परेशान ग्रामीण महिलाएं, मुख्य मंत्री के आने से पहले ही शिकायत करने पहुंची कोटवा मच्छरगावा।

बता दें कोटवा के मच्छर गावा में मुख्य मंत्री की सम्भावित यात्रा है। मच्छरगावा पंचायत में गोर्वधन गैस प्लांट का उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री के हाथों से होने की सम्भावना है। जिसको लेकर निरीक्षण के लिए कई पदाधिकारी गण आ रहें हैं। इसी बीच कई ग्रामीण महिलाएं अपनी बिजली बिल की समस्या के समाधान के लिए मच्छरगावा पहुंच गई है।
इनकी विकट स्थिति को देखकर लोगो ने इन सभी को समझाने का प्रयास किया।और उन्हें बताया मंत्री जी नही आए हैं। उनके आने पर आप सभी आ सकती है। अब देखना ये है की मुख्य मंत्री जी ग्रामीणों की समस्या सुनने के लिए समय दे पाते हैं या नहीं।

पूर्वी चम्पारण कोटवा के मच्छरगावा मे सीएम की सम्भावित समाधान यात्रा को लेकर कार्यो में प्रगति।

सीएम की सम्भावित यात्रा को लेकर कार्यों में प्रगति।



गोवर्द्धन गैस प्लांट के अलावे पोखर का जीर्णोद्धार व विदाउट इंवेसमेन्ट स्टेडियम निर्माण

पूर्वी चम्पारण कोटवा :
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सम्भावित समाधान यात्रा से पहले सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन तेजी से चल रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि डीएम शीर्षत कपिल अशोक प्रखण्ड के योजनाओं का एक रिव्यू मीटिंग कर सकते हैं। जिसमे नल जल , जल जीवन हरियाली , स्वास्थ्य , जन वितरण , आईसीडीएस , विधुत विभाग में कार्यो की समीक्षा होगी।

इसको लेकर भी काम मे गति आ गई ह। वही मच्छरगावा में गोवर्धन गैस प्लांट का उद्घाटन से पूर्व मच्छरगावा पँचायत में कई योजनाओ का काम तेजी से चल रहा है। सभी 21 वार्ड में नल – जल एवं शोखता का कार्य किया जा रहा है।

गोवर्धन गैस प्लांट का बैलून 9 फरवरी को लग जायेगा और जेनरेटर भी चालू कर दिया जाएगा। इसके साथ ही वर्मी कम्पोस्ट बनाने का मशीन भी टेस्टिंग में शुरू कर दिया जाएगा। विदित हो कि आनन्द इंजीनियर्स लखनऊ उतर प्रदेश की एजेसी द्वारा तकरीबन 49 लाख की लागत से गोवर्द्धन गैस प्लांट का निर्माण हो रहा है। जिससे 50 से 60 मेगावाट विधुत उत्पादन होगा। गोवर्द्धन गैस प्लांट के समीप स्थित तालाब का जीर्णोद्धार कर उसे जीविका दीदी को सौप दिया जाएगा। मनरेगा के तहत तालाब में काम चल रहा है।
जिसमे बांध निर्माण , कैटल रैम्प सरीखे काम किया जा रहा है। वही लगातार पँचायत में कैम्प लगा कर लोगो की समस्याओं का निपटारा किया जा रहा है। वही पास में विदाउट इन्वेस्टमेंट स्टेडिम का निर्माण भी चर्चाओं में है। इसे तालाब की तरह बनाया जा रहा है जिसमे नीचे खेल होगा और उसके बांध पर दर्शक बैठ कर खेल देखेंगे। इसे विदाउट इन्वेस्टमेंट एस्टेडिम नाम दिया गया है। एस्टेडिम में मुख्यतः कबड्डी व वाली बॉल खेला जाएगा । वही कचड़ा प्रबंधन के अलावे नेड़ेप बन रहा है। जिससे वर्मी कम्पोस्ट तैयार कर किसानों को उपलब्ध कराया जाएगा।

तुरकौलिया थाने पर प्रमुख पति की दबंगई , पुलिस का एक्शन गए जेल।

पुलीस के गिरफ्त में

तुरकौलिया थाने पर प्रमुख पति की दबंगई , पुलिस का एक्शन गए जेल।

पूर्वी चम्पारण तुरकौलिया:
सत्ता के हनक व शराब के नशे में चूर प्रमुख पति आये पुलिस के लपेटे में , भेजा गया जेल। दरअसल यह वाकया तुरकौलिया थाने का है , जहा शराब के केश में पैरवी नही सुनने पर बौराये स्थानीय प्रखण्ड के प्रमुख पति सीधे थाने पहुँचे और वहां लगे रोब गाँठने।

अब तक जो बातें सामने आई है उसके मुताबिक शराब जब्ती के बाद उक्त मामले में नेम्ड एफआईआर दर्ज नही करने को लेकर प्रमुख पति ने पुलिस पर दबाव बनाया। इस मामले में एसएचओ ने सीधे तौर पर कह दिया कि इस तरह के मामलों में कोई पैरवी नही। बस इतना सुनना था कि मुन्नीलाल यादव अपने कुछ सहयोगी के साथ स्कोर्पियो से थाने पर आ धमके और वहां मौजूद सिपाहियों से दुर्व्यवहार करने लगे।

एसएचओ ने तत्काल एक्शन लिया और भादवि की धारा 353 , 322 के अलावे उत्पाद का धारा 45 सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। ऐसे में इलाके में चर्चा है कि तुरकौलिया के प्रमुख पति की दबंगई उन्हें भारी पड़ गई।

Watch “कोटवा में समारोह आयोजित कर सी ओ और सी आई कोटवा दी गई विदाई@LocalpubicNews” on YouTube

पूर्वी चम्पारण कोटवा में समारोह आयोजित कर सी ओ और सी आई कोटवा को सम्मान पूर्वक दी गई विदाई।

ताड़ी के आड़ में बिक रहे देशी चुलाई शराब।

प्रतिकात्मक लोगो

ताड़ी के दुकान से 21 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद


ताड़ी के आड़ में अबैध देशी चुलाई शराब का धंधा करने वाले तीन पर मामला दर्ज।


कोटवा: थाना क्षेत्र अंतर्गत कोटवा ओभर बृज के बगल में संचालित ताड़ी के दुकान से पुलिस ने छापेमारी कर इक्कीस लीटर देशी चुलाई शराब बरामद किया है।जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की कोटवा ओभर के बगल में ताड़ी के दुकान के आड़ में देशी चुलाई शराब धड़ल्ले से बिक रही है।

गस्ती पर निकली पुलिस की टीम उक्त स्थल पर पहुंची तो देखा कि ताड़ी के दुकान पर मौजूद कई लोग पुलिस को देख भागने लगे, उसमे कारोबारी भी सामिल था। घना बस्ती होने के कारण अभी लोग भागने में सफल रहा। आवेदन में पुलिस ने बताया है कि साथ रहे चौकीदार तीन शराब कारोबारी को पहचान लिया। पहचान के रूप में नंद किशोर पासवान,भोला महतो ,छोटे पासवान का नाम शामिल हैं।पुलिस छापेमारी कर झोपड़ी में छुपाकर रखे दो लीटर वाला कोल्ड ड्रिंक के बोतल एवम एक प्लास्टिक बैग से इक्कीस लीटर देशी चुलाई शराब पुलिस ने बरामद किया। थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि चिन्हित कारोबारियों पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेत्तर कार्यवाही की जा रही है।

पूर्वी चम्पारण कोटवा के बरहरवा कला पूर्वी मे झोला छाप डॉक्टर के इलाज के दौरान महिला की मौत।

महीला के मौत के बाद बन्द पडा क्लीनिक

कोटवा में इलाज के दौरान महिला की हुई मौत।

झोलाछाप डॉक्टर कर रहा था इलाज।

पूर्वी चम्पारण कोटवा: कोटवा में एक और झोलाछाप डॉक्टर द्वारा इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गई है। मामला कोटवा थाना के बड़हरवा कला की है जहां अमापर निवासी स्वर्गीय लालबाबू राय की पत्नी कलावती देवी इलाज कराने आयी थी। जहां डॉक्टर के सुई देने के बाद उसे उल्टी होने लगी कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई।

इसके परिवार वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। तबतक झोलाछाप चिकित्सक क्लिनिक में महिला का शव छोड़कर फरार हो गया। मौके पर पंहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया। पुलिस को दिए बयान में मृतक महिला के परिजनों ने आरोप लगाया कि गलत ढंग से इलाज के कारण ही उनकी मौत हुई है। जिसके बाद कोटवा पुलिस ने दुकान व घरेलू क्लिनिक में छापेमारी की जहां डॉक्टर फरार हो गया था।

थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि चिकित्सक आलोक लाल पर गलत इलाज करने का आरोप है वहीं वह क्लिनिक छोड़कर फरार है । हालांकि मामले में अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर उचित कार्रवाई होगी।

झोलाछाप डॉक्टर के इलाज में लगातार मरीजों की होती है मौत: कोटवा में झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार है’ नीम हकीम खतरे जान’ यह कहावत आए दिन यहां चरितार्थ होती है। गत दो माह पहले कोटवा ओवरब्रिज के समीप भी एक निजी क्लिनिक में मरीज को जान गंवानी पड़ी थी।जिसे डॉक्टर एवं परिजनों के बीच रुपयों के लेनदेन में मामला दब गया ।

हालांकि हंगामा के समय कोटवा पुलिस वहां पंहुची थी लेकिन बाद में परिजनों ने रुपयों के खेल के बाद आवेदन नहीं दिया। इधर प्रशासन के द्वारा समय समय पर इन क्लीनिकों के जांच का दवा किया जाता है लेकिन कार्रवाई क्या होती है ये आज तक समझ के परे है। प्रशासन ने ससमय इनपर रोक नहीं लगाया तो लोग जान गंवाते रहेंगे।