
LOCAL
PUBLICNEWS
EAST CHAMPARAN BIHAR

My Latest Posts
लोकल पब्लिक न्यूज पूर्वी चम्पारण।
जेसीबी से हो रहा कार्य,व्यवस्था पर उठे सवालजेससीबी से कार्य कर मनरेगा मजदूर के नाम पर निकलता है पैसा

दैनिक जागरण मोतिहारी बिहार।
कोटवा ( पूचं X आससे)। एक कार्य किया जा रहा है। जॉबकार्ड बनाने में भी अनियमितता : मनरेगा योजनातरफ सरकार मनरेगा योजना के तहत से जॉब कार्ड बनवाने में भी बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती गयी है। यहामजदूरों को रोजगार गारंटी देने का वादा वैसे लोगों का जॉब कार्ड रोजगार देने के लिये बनाया गया है। जो मुखिया वकर रही है रोजगार सृजन के लिएप्रखंड में ग्रामीण विकास विभाग काकरोड़ों रुपए मनरेगा योजना पर खर्चकिया जा रहा है। लेकिन ठीक इसकेविपरीत कोटवा प्रखंड के बरहरवाकला पूर्वी पंचायत में मनरेगा योजनानियम की धज्जियां उड़ रही है। बात देकि हेमन छपरा प्राथमिक विद्यालयपरिसर में मिट्टी भराई, गैरा माई स्थान,नवगोल चौक के समीप शमसान मेंमिटी भराई का कार्य मजदूर की जगहजेससीबी से किया जा रहा है। जिससेस्थानिय मजदूर वर्ग के लोगों मेंआक्रोश है। स्थानीय लोगों का लोगोंका कहना है कि जब मनरेगा से जबकार्ड मजदूर के लिये बना है तो जेसीबीसे काम क्यों हो रहा है।अगर जेससीबीसे कार्य करना है तो जॉब कार्ड बनवानेकी जरूरत ही क्या है यहा बता दे किअभी मनरेगा योजना के तहत खेल का रोजगार सेवक का करीबी है ताकि जेससीबी से कार्य करामैदान, कुआं का जीणोद्धार, नहर सहित कर उनलोगो के खाते से बिना काम किये पैसा निकासी करअन्य कार्य किया जा रहा है।मामले में लिया जाता है और वास्तविक मजदूर को काम नहीं दियाउप मुखिया नीना झा ने आरोप लगाया जाता है। क्योंकि वे लोग पैसा निकाल कर नही देंगे मामलेकी गलत तरीके से मनरेगा का कार्य में रोजगार सेवक देवेंद्र कुमार ने बहुत ही हास्यास्पद जवाबकराया जा रहा है ।मजदूरों की जगह सामने आया उन्होंने बताया की पंचायत में मनरेगा से कोईजेसीबी व ट्रैक्टर से मिटी भराई का कार्य नहीं हो रहा है जो हो रहा है उसकी हमे जानकारी है।
• • •
- प्रशासनिक वाहनों की क्यू नहीं होती जांच, क्या जांच के दायरे में नहीं आते सरकारी वाहन आमजनों ने उठाए सवाल?बिहार/पूर्वी चम्पारण/मोतिहारी: शहर में वाहन चालकों के बीच भय का माहौल बना हुआ है, जहां पुलिस द्वारा किसी भी समय सड़क पर रोककर चालान काटा जा सकता है। यदि आप … Continue reading प्रशासनिक वाहनों की क्यू नहीं होती जांच, क्या जांच के दायरे में नहीं आते सरकारी वाहन आमजनों ने उठाए सवाल?
- प्रशासनिक वाहनों की क्यू नहीं होती जांच, क्या जांच के दायरे में नहीं आते सरकारी वाहन आमजनों ने उठाए सवाल?बिहार/पूर्वी चम्पारण/मोतिहारी: शहर में वाहन चालकों के बीच भय का माहौल बना हुआ है, जहां पुलिस द्वारा किसी भी समय सड़क पर रोककर चालान काटा जा सकता है। यदि आप … Continue reading प्रशासनिक वाहनों की क्यू नहीं होती जांच, क्या जांच के दायरे में नहीं आते सरकारी वाहन आमजनों ने उठाए सवाल?
• • •