लाइन होटल से पुलिस ने लोहे की पाइप लदे ट्रक से 715 बोतल विदेशी शराब को को किया जप्त

https://localpublicnewse.blogspot.com/2024/02/715.html

लाइन होटल से पुलिस ने लोहे के पाइप लदे ट्रक से 715 बोतल विदेशी शराब किया बरामद


चालक समेत दो गिरफ्तार पुलिस कर रही जांच


कोटवा, पूच(लोकल पब्लिक न्यूज़):थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 पर बेलवा माधो गांव के समीप न्यू मोगा ढाबा लाइन होटल से पुलिस ने छापामार कर लोहा के पाइप लदे ट्रक में बोरे में रखे 715 बोतल में रखे 535 लीटर अंग्रेजी शराब पकड़ा और चालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।उत्पाद पुलिस को इस आशय की सूचना मिली थी।सूचना पर उत्पाद पुलिस और कोटवा पुलिस ने संयुक्त छापेमारी में यह सफलता हासिल की ।गिरफ्तार चालक जितेंद्र सिंह पिता सतनाम सिंह सामना पटियाला पंजाब का बताया गया है वही उपचालक लभप्रीत सिंह पिता सुरेन्द्र सिंह फतेहगढ़ पटियाला पंजाब का रहने वाला है।थानाध्यक्ष निर्भय कुमार राय ने बताया कि ट्रक और शराब को जब्त ट्रक मालिक, चालक और उपचालक सहित चार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार चालक उपचालक को जेल भेज दिया गया है।