
सरस्वती पूजा की लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित
https://fb.watch/q7cNNJ1VBD/?mibextid=2JQ9oc
डीजे बजाने पर पूर्व प्रतिबंध ।
पूजा के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य।
कोटवा:आगामी सरस्वती पूजा को लेकर कोटवा थाना परिसर में थानाध्यक्ष निर्भय कुमार राय के अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।जिसमे थाना क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, बुद्धजीवी, पत्रकार शामिल हुए।थानाध्यक्ष ने बैठक उपस्थित लोगों से थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर हो रहे पूजा पंडालो की जानकारी ली , थाना अध्यक्ष ने कहा कि पूजा पंडालो में डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा ,पूजा करने वाले भक्तों को आवेदन के माध्यम से लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा ,आवेदन में मूर्ति विसर्जन वाले समय और जगह की जानकारी देनी होगी ,थानाध्यक्ष ने आगे कहा कि 14 फरवरी के पूजा के बाद 16 फरवरी को संध्या तक मूर्ति विसर्जन कर लेना होगा ,नही तो 16 फरवरी बाद किसी प्रकार की उपद्रव होने वहां के पूजा समिति अध्यक्ष की सारी जबाबदेही होगी प।बैठक पहुचे गण्यमान लोगो के अनुरोध पर थानाध्यक्ष ने पूजा के दौरान पुलिस गश्त बढ़ाने की बात कही ।मौके पर मुखिया पप्पू यादव,मुखलाल राम,भजपा नेता रामायण सिंह,सत्यदेव प्रसाद,कुमार केशवम, कल्लीमुलाह उर्फ लाल बाबू,उमाकांत सिंह,जगन महतो,प्रभु यादव,मनोज तिवारी,जितेंद्र साह, सतेंद्र प्रसाद यादव,अरविंद यादव,कृष्णा बैठा,राइस आजम,शेख मुन्ना,भारत राय,राजन दुबे,अमेरिका राम,बशिष्ठ हाजरा ,लखिन्द्र यादव,नारायण प्रसाद सहित कई जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।