
कोटवा :थाना क्षेत्र के कोटवा अंचल में संचालित आरटीपीएस कार्यालय में घुसकर आरटीपीएस कर्मी से गाली गलौज करने का मामला सामने आया है।मामले में आरटीपीएस में कार्यपालक सहायक के पद पर कार्यरत मणिभूषण कुमार पिता भोला प्रसाद यादव डुमरिया घाट थाना अंतर्गत हुसैनी गांव निवासी ने कोटवा थाना में आवेदन आरोप लगाया है कि सभी कर्मी कार्यालय में कार्यों का निष्पादन कर रहे थे तभी अपराह्न तीन बजे कोटवा थाना क्षेत्र के कररिया निवासी नंदकिशोर प्रसाद पिता महादेव महतो जबरन कार्यालय में घुसकर कर्मी से गाली गलौज करने के साथ साथ जरूरी कागजात फाड़ने लगे।मना करने पर तेज धारदार हथियार से वार भी किए।लोगो द्वारा बीच बचाव किया गया तब जाकर जान बची जाते जाते गले से सोने का चेन ल भी छीन लिया।इधर आरोपी नंद किशोर प्रसाद ने घटना से इनकार करते हुए कहा कि उक्त कर्मी कागज जमा करने के लिए 150 रुपये मांग रहा था नही दिए हैं तो उनका कागज फेक दिया और गाली देकर भगा दिया।इस बाबत पूछे पर थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है मामले की छानबीन की जा रही है।