घटिया सड़क निर्माण के किलाफ ग्रामीणों में आक्रोश, रोका काम।


👉बिना योजना में लिए ही कराया जा रहा था काम
👉अधिकारी तक को पता नहीं है किस मद से कराया जारहा है काम।

निर्माण कार्य का विरोध करते ग्रामीण।



पूर्वी चम्पारण कोटवा:प्रखंड के बडहरवा कला पश्चिमी पंचायत के वार्ड 6 में घटिया सड़क निर्माण को ले कर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर सड़क निर्माण रोक दिया।ग्रामीण सड़क निर्माण में घटिया सामग्री उपयोग करने का आरोप लगा रहे थे। ग्रामीण जानना चाह रहे थे कि सड़क कहां से कहां तक निर्माण हो रहा है और इसकी कितनी लागत से बन रही है। परंतु मुखिया पति ने कुछ भी बताने से इन्कार करते हुए लोगों को धमका भी रहे थे कि जहां जाना है जाओ, मेरा कुछ नहीं बिगड़ेगा। हालांकि ग्रामीणों के विरोध के बाद काम को रोक दिया गया। इस संबंध में जब प्रखंड के पंचायती राज पदाधिकारी से बात की गई तो उन्होंने भी अनभिज्ञता जताते हुए इस तरह का कोई कार्य पंचायत से नहीं हो रहा है ना ही हमारे संज्ञान में है। और तो और पंचायत के पंचायत सचिव तक को इस योजना की जानकारी नहीं है।योजना किस मद से कराया जा रहा और कितनी लागत से कराया जा रहा है उन्हें कोई जानकारी नही है।उन्होंने मुखिया जी से बात की मुखिया पति ने बताया कि अपने निजी फंड से काम को करा रहे हैं।

कहते है अधिकारी-
हमारे संज्ञान में नहीं था, कोई इसके विरुद्ध कोई आवेदन देता है तो इसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
सरीन आज़ाद
प्रखंड विकाश पदाधिकारी,कोटवा

मेरे संज्ञान में आया है मैंने मुखिया जी को फोन कर तुरंत काम को बंद करने का निर्देश दिया है और काम को बंद कर दिया गया है।
सुमित कुमार
पंचायती राज पदाधिकारी,कोटवा

बहरवा पश्चिमी पंचायत के कार्यभार संभाले हुए हमको 8 महीने हो गए लेकिन आज तक कोई ग्राम सभा की बैठक नहीं हुई और इस तरह की योजना का रिकॉर्ड हमारे योजना पंजी में नहीं है।
दीनानाथ राम
पंचायत सचिव बरहरवा कला पश्चिम