पूर्वी चम्पारण: सरोतर में ICICI बैंक से 18.71लाख की बड़ी लूट।

सरोतर icici की शाखा

सरोतर में असीसीआइसीआई बैंक से 18 . 71 लाख की बड़ी लूट।

एसपी कंतेश कुमार मिश्र घटना का निरीक्षण करते हुए।



दिनदहाड़े हुई इस घटना से इलाके में दहशत।

निरीक्षण करते हुए, एसपी कंतेश कुमार मिश्र।



मोतिहारी। पूर्वी चम्पारण के डुमरियाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत सरोतर गाव में स्थित आईसीआईसीआई बैंक से दिनदहाड़े 4 अज्ञात बाइक सवार अपराधियो ने लगभग 18 . 71 लाख रुपये लूट लिए है। जानकारी के मुताबिक दो अपाची बाइक पर सवार चार अपराधियों द्वारा दिन के करीब 2:30 बजे बक में घुसकर बैंक स्टाफ व कस्टमर को असर्म्स के दम पर बंधक बनाते हुये लूट की घटना की गई। जहा से सभी अपराधी लूट के वाद फायरिंग कर दहशत फैलाते हुए भाग निकले। मौके ओर पहुचे एसपी कान्तेश कुमार मिश्र , एएसपी राज , डीएसपी चकिया सतेंद्र कुमार सिंह सहित साइबर सेल की टीम पहुच कर घटना की जांच करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाला और कस्टमर व बैंक स्टाफ से पूछताछ की। वही बैंक में कैश जमा करने आए डीजी राजा हाईवे सर्विसेज पेट्रोल पंप के दो कर्मियों से 9 लाख बैंक काउंटर पर ब्रांच मैनेजर को सुपुर्द करने के दौरान ही अपराधियो ने लूट लिया। इसकी भी जांच पुलिस कर रही है। अलबत्ता इस मामले में एसपी ने कुल 18 . 71 लाख की लूट होने की पुष्टि की है।

मोतिहारी से प्रभात रंजन की रिपोर्ट।