
ताड़ी के दुकान से 21 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद
ताड़ी के आड़ में अबैध देशी चुलाई शराब का धंधा करने वाले तीन पर मामला दर्ज।
कोटवा: थाना क्षेत्र अंतर्गत कोटवा ओभर बृज के बगल में संचालित ताड़ी के दुकान से पुलिस ने छापेमारी कर इक्कीस लीटर देशी चुलाई शराब बरामद किया है।जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की कोटवा ओभर के बगल में ताड़ी के दुकान के आड़ में देशी चुलाई शराब धड़ल्ले से बिक रही है।
गस्ती पर निकली पुलिस की टीम उक्त स्थल पर पहुंची तो देखा कि ताड़ी के दुकान पर मौजूद कई लोग पुलिस को देख भागने लगे, उसमे कारोबारी भी सामिल था। घना बस्ती होने के कारण अभी लोग भागने में सफल रहा। आवेदन में पुलिस ने बताया है कि साथ रहे चौकीदार तीन शराब कारोबारी को पहचान लिया। पहचान के रूप में नंद किशोर पासवान,भोला महतो ,छोटे पासवान का नाम शामिल हैं।पुलिस छापेमारी कर झोपड़ी में छुपाकर रखे दो लीटर वाला कोल्ड ड्रिंक के बोतल एवम एक प्लास्टिक बैग से इक्कीस लीटर देशी चुलाई शराब पुलिस ने बरामद किया। थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि चिन्हित कारोबारियों पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेत्तर कार्यवाही की जा रही है।