पूर्वी चम्पारण कोटवा के बरहरवा कला पूर्वी मे झोला छाप डॉक्टर के इलाज के दौरान महिला की मौत।

महीला के मौत के बाद बन्द पडा क्लीनिक

कोटवा में इलाज के दौरान महिला की हुई मौत।

झोलाछाप डॉक्टर कर रहा था इलाज।

पूर्वी चम्पारण कोटवा: कोटवा में एक और झोलाछाप डॉक्टर द्वारा इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गई है। मामला कोटवा थाना के बड़हरवा कला की है जहां अमापर निवासी स्वर्गीय लालबाबू राय की पत्नी कलावती देवी इलाज कराने आयी थी। जहां डॉक्टर के सुई देने के बाद उसे उल्टी होने लगी कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई।

इसके परिवार वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। तबतक झोलाछाप चिकित्सक क्लिनिक में महिला का शव छोड़कर फरार हो गया। मौके पर पंहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया। पुलिस को दिए बयान में मृतक महिला के परिजनों ने आरोप लगाया कि गलत ढंग से इलाज के कारण ही उनकी मौत हुई है। जिसके बाद कोटवा पुलिस ने दुकान व घरेलू क्लिनिक में छापेमारी की जहां डॉक्टर फरार हो गया था।

थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि चिकित्सक आलोक लाल पर गलत इलाज करने का आरोप है वहीं वह क्लिनिक छोड़कर फरार है । हालांकि मामले में अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर उचित कार्रवाई होगी।

झोलाछाप डॉक्टर के इलाज में लगातार मरीजों की होती है मौत: कोटवा में झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार है’ नीम हकीम खतरे जान’ यह कहावत आए दिन यहां चरितार्थ होती है। गत दो माह पहले कोटवा ओवरब्रिज के समीप भी एक निजी क्लिनिक में मरीज को जान गंवानी पड़ी थी।जिसे डॉक्टर एवं परिजनों के बीच रुपयों के लेनदेन में मामला दब गया ।

हालांकि हंगामा के समय कोटवा पुलिस वहां पंहुची थी लेकिन बाद में परिजनों ने रुपयों के खेल के बाद आवेदन नहीं दिया। इधर प्रशासन के द्वारा समय समय पर इन क्लीनिकों के जांच का दवा किया जाता है लेकिन कार्रवाई क्या होती है ये आज तक समझ के परे है। प्रशासन ने ससमय इनपर रोक नहीं लगाया तो लोग जान गंवाते रहेंगे।

पूर्वी चम्पारण कोटवा में डिवाइडर से टकराया बाइक दो बाइक सवार गंभीर,इलाज के लिए मोतिहारी भेजा।

एक्सिडेंट से बेहोश पड़ा युवक

डिवाइडर से टकराया बाइक दो बाइक सवार गंभीर,इलाज के लिए मोतिहारी भेजा।

कोटवा,संसह:थानाक्षेत्र के कोटवा कदम चौक के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 पर मंगलवार को एक तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराकर दुघटनाग्रत हो गया।बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।बाइक पीपराकोठी के तरफ से खजुरिया के तरफ जा रही थी।दुर्घटना के बाद बेहोश पड़े दोनो युवकों को स्थानीय लोगों की मदद से पीएचसी कोटवा के एम्बुलेंस से मोतिहारी एक निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया।जहां दोनो घायलों की स्थिति चिंताजनक बानी हुई है।मिली जानकारी के अनुसार घायल बाइक सवार युवकों की पहचान आयुष कुमार पिता राजकुमार तिवारी तथा मंजीत कुमार पिता ध्रुव ठाकुर दोनो बथानी टोला भवानीपुर थाना संग्रामपुर के बताए गए हैं।दुर्घटना के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर औपचारिकता में जुट गई है।

एक्सिडेंट में छतिग्रस्त बाइक

पूर्वी चम्पारण रेडक्रास में शुरू हुआ हाईटेक बस ब्लड कलेक्शन वैन सेवा, डीएम ने फीता काट किया उद्घाटन।

रेड क्रॉस में शुरू हुआ हाईटेक बस ब्लड कलेक्शन वैन सेवा डीएम ने फीता काट किया उद्घाटन

शीरषर्त कपिल अशोक (जिलाधिकारी पूर्वी चम्पारण बिहार)

मोतिहारी।
मोतिहारी में हाईटेक बस ब्लड कलेक्शन वैन का फीता काटकर जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने उसकी शुरुआत कर दी है। कहते हैं कि रक्तदान महादान है और रक्त संग्रह में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी ,मोतिहारी बिहार में अब तक अग्रणी रही है । इस हाईटेक बस/ ब्लड कलेक्शन वैन मे अत्याधुनिक उपकरण लगे हुए हैं। यह कही भी जा कर ब्लड कलेक्शन कर सकता है। डीएम ने कहा कि मानवता की सेवा के लिए भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी , मोतिहारी का यह कार्य सराहनीय है। मौके पर भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, मोतिहारी के चेयरमैन, इंजीनियर विभूति नारायण सिंह ने कहा कि 2 सितंबर को हम लोग एशियन हॉस्पिटल पटना की टीम द्वारा हृदय रोगियों की जांच कराएंगे । जिसमें निःशुल्क बीपी, शुगर तथा ईसीजी की सुविधा होगी इस लोकार्पण कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त कमलेश कुमार सिंह, अपर समाहर्ता आपदा अनिल कुमार सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुमन सौरभ यादव, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रभात कुमार झा, सहित रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रबंध कार्यकारिणी के सदस्य उपाध्यक्ष पुष्पा किशोर, डॉक्टर आशुतोष शरण, डॉक्टर ओम प्रकाश, उज्जवल श्रीवास्तव ,आशीष कुमार सिंह,राकेश कुमार सिन्हा ,अंगद सिंह,डॉ अमित कुमार एवं संजय कुमार जयसवाल सहित सभी कर्मचारी मौजूद थे| रक्तदान शिविर में रक्त दाताओं द्वारा 300 का आंकड़ा पार किया गया। इस मौके पर डीएम द्वारा रक्तदाताओं को
सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।
भारतीय स्टेट बैंक छतौनी ब्रांच के प्रबंधक नवीश कुमार द्वारा सभी रक्त दाताओं को उपहार भेंट किया गया |
आज के रक्त दाताओं में गोपाल जी मिश्रा,सुजीत पाठक , पूजा कुमारी ,सुबोध कुमार सिन्हा, विकास गौरव ,रूपक वर्मा, अजय कुमार सिंह, सुमन तिवारी, पंडित मदन तिवारी शास्त्री आदि शामिल थे।

पूर्वी चम्पारण पकड़ीदयाल बड़का गांव के बगीचा में, लूट का बना रहे थे प्लान पिस्टल के साथ धराया।

बड़का गाव बगीचा में लूट का बना रहा था प्लान , पिस्टल के साथ धराया

मोतिहरी । जिले के पकड़ीदयाल थाना अंतर्गत बड़का गाव में पुलिस ने गुप्त सूचना पर कुअवा मठ के पास लाला गाछी से एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधियों का वह जमावड़ा हुआ है। सूचना पाते ही इंस्पेक्टर सरफराज अहमद ने पुलिस बल के साथ पहूचकर एक अपराधी को नाइन एम एम का पिस्टल एवं छः जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी फेनहारा थाना के इजोरबाना निवासी मधुरेन्द्र सिंह उर्फ मधु सिंह बताया गया है। जबकि अन्य अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। इंस्पेक्टर एसएचओ पकड़ीदायाल सरफराज अहमद ने बताया कि अपराधी का प्लान किसी बड़ी लूट का था। गिरफ्तार मधु सिंह बेतिया व फेनहारा थाना क्षेत्र में लूट के मामले में जेल गया था। पुलिस अन्य अपराधियो को चिन्हित कर रेड कर रही है।

प्रभात रंजन की रिपोर्ट।