पूर्वी चम्पारण कोटवा के धागड टोली में पुलिस की छापेमारि में 60लीटर शराब के साथ शराब बनाने का समान जप्त।

पूर्वी चम्पारण कोटवा में थाना अध्यक्ष अनुज कुमार सिंह के अध्यक्षता में शराब तस्कर के खिलाफ छापेमारी की गई।
कोटवा धागड टोली से साथ लीटर शराब और शराब बनाने में सहयोगी छह  गैस सिलेंडर जप्त किया गया।
छापेमारी के लिए एल टी एफ टीम और ड्रोन का सहयोग लिया गया।
जगह जगह छुपाए होने के निशान देही पर पुलिस ने शराब को ढूंढा।
हालाकि शराब तस्कर फरार हो गाए।
शराब बनाने में उपयोग होने वाले सामग्री को पुलिस ने जप्त कर लिया है।
एलटीएफ टीम से उमेश पाठक छापेमारी में भरपूर योगदान दिए।
थाना अध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया करवाई जारी रहेगी। और शराब तस्करों को बक्शा नही जायेगा।
अर्जुन कुमार अयोध्या टाइम्स न्यूज कोटवा पूर्वी चम्पारण।

कोटवा धागड़ तोली से जप्त किया शराब बनाने का उपकरण।
चप्पे-चप्पे में तलाश करते हुए कोटवा पुलीस।

https://youtube.com/watch?v=xfXmN2lrCRg&feature=share