कोटवा थाना के आमापर गांव में बाइक सवार दो अपराधियों ने घर पर चढ़कर सोए हुए दो लोगों पर गोली चलाई। जिसमें 9 वर्षीय बच्चा साजन कुमार घायल हो गया। गोली घायल बच्चे के दाहिने घुटने में लगी। घटना के बाद गोली की आवाज सुनकर आस पास के लोग जगे एवं शोरगुल किया। इसे देख अपराधी वहां से भाग निकले। हालांकि उसमे से एक अपराधी की पहचान हुई है। परिजनों ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी में भर्ती कराया है। इधर पुलिस को दिए बयान में घायल के दादा राम सूरत राय ने कहा कि वह अपने पोते के साथ घर के बाहर गैरेज के आगे बिछावन पर सोए हुए थे। तभी एक अपाची बाइक पर सवार दो लोग आए इसी दौरान मेरी आँख खुल गई। और वे आगे बढ़ गये फिर कुछ देर बाद वापस आये मेरे बगल में गाड़ी खड़ी कर दी।मैंने उसमे से एक को पहचाना उसका नाम कोंहवा बेतवा का कुंदन यादव था वहीं उसके साथ एक अन्य व्यक्ति गाड़ी चला रहा था जिसे मैं नहीं पहचाना। कुंदन यादव आने के साथ ही फायर किया जो बोलेरो के पीछे वाले सीसा को छेदते हुए अगले सीसे पर लगी। दूसरी गोली जान मारने की नीयत से हमपर चलाया। जो मेरे बगल में सो रहे पोता के दाहिना घुटना में लगा एवं आर पार कर गाड़ी के बर्नट में जा घुसा। डेढ़ माह पहले मेरे भाई के बोलेरो चोरी मामले में कुंदन यादव नामजद अभियुक्त था और वह जेल गया था। इस दैरान उसने धमकी दिया था कि जेल से आकर उसका बदला लेंगे। जमानत पर छूटने के बाद हमे जान मारने की नियत से गोली मारी। इस संबंध में पुलिस ने रामसूरत राय के बयान पर कुंदन यादव सहित दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है। थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।
प्रतीकात्मकबिजली के खंभे पे एलटी वायर से कट कर लगा स्ट्रीट लाइट
पूर्वी चम्पारण कोटवा में बिजली विभाग के अधिकारी ही करवा रहे ,बिजली की चोरी। कोटवा प्रखण्ड के विभिन्न पंचायतों में पंचायती राज विभाग ने लगभग कुल लागत रूपए तीन करोड एकतीश लाख अठासी हजार नौ सौ तेरेपन रूपए (3,31,88, 953) का स्ट्रीट लाइट लगाया, और बिजली विभाग को बिजली आपूर्ती संबंधित कंज्यूमर नम्बर/या कोई अन्य जानकारी का कुछ पता ही नही ।
बिजली आपूर्ति सब सेक्शन कोटवा के जेई जनर्धन कुमार ने बताया हमे कोई जानकारी नहीं है।
सूत्रों से मिली जानकारी केअनुसार आपको बता दू।
कोटवा प्रखण्ड के विभिन्न पंचायत में। पंचायती राज विभाग ने वित्तीय वर्ष 2020/2021में कुल 3,31,88,953 रूपए। (3करोड़ एकतिश लाख अठासी हजार नौ सौ तेरेपन रूपए) का स्ट्रीट लाइट की आपूर्ति सभी पंचायत के सभी वार्डो में किया। जो की e gramswaraj gov.in पोर्टल पे ऑनलाइन है।
जबकी बिजली विभाग को स्ट्रीट लाइट का कंज्यूमर नम्बर ही नही पता है।
जेई कोटवा जनार्धन कुमार ने बताया।(फोन पे हुई बातचीत के अनुसार ) हमे ईश सम्बंध में कोई जानकारी प्राप्त नहीं है। तो सम्बन्धित स्ट्रीट लाइट के खपत ऊर्जा का भुगतान कैसे होता है, इसके सम्बंध में भी कोई जानकारी नही है।
जेई कोटवा जनर्धन कुमार से स्ट्रीट लाइट आपूर्ति से संबंधित उपभोक्ता संख्या की जानकारी और डायरेक्ट एलटी वायर में कट कर जोड़ी हुई स्ट्रीट लाइट से सम्बन्धित विवरण मांगी गई, जिसमे कोटवा जेई ने बताया हमे कोई जानकारी नहीं है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दू।
स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए विभागीय नियम के अनुसार किसी भी उपभोक्ता को बिजली विभाग को कनेक्शन के लिए अप्लाई करना होता है। और विभाग मीटर इंस्टाल करती हैं, जिससे होने वाले बिजली खपत का निर्धारण किया जा सके। और कंज्यूमर नम्बर अवेलेवल कराया जाता है। जिससे भुगतान बिजली विभाग को प्राप्त हो सके।
और विभाग द्वारा दिए गए दिशानिर्देश के अनुसार स्ट्रीट लाइट के लिए खंभा, वायर, आदि आवश्कता अनुसार लगाया जाता है।
परन्तु यहां तो बिजली विभाग के अधिकारी को कुछ पता ही नही है।
जबकि पंचायती राज विभाग ने 3,31,88,953 रूपए का स्ट्रीट लाइट लगाया। और बिजली विभाग ने कोई कनेक्शन दिया ही नही तो ये स्ट्रीट लाइट चलाए कैसे जा रहे हैं।और कोटवा जेई को कुछ पता ही नही है। इसको चोरी नहीं तो और क्या कहते है, और आम जनता को तो इसके सम्बंध में कुछ पाता ही नही चलता है।
और मजे की बात बता दू ,
एलटी वायर में डेयरेक्ट कट कर के, बिजली के खंभे पर ही डायरेक्ट कनेक्शन किया गया है। जिससे खपत का कोइ निर्धरणन ही नही हो पायेगा।
पंचायत राज विभाग द्वारा कोटवा प्रखण्ड में स्ट्रीट लाइट में खर्च पंचायत वार:
अहिरौलिया _14,46,643 रूपए बरहरवा कला पूर्वी _18,00, 000रूपए बरहरवा कला पश्चिमी _6,77, 622रूपए बथना _29,66, 903रूपए भोपतपुर नॉर्थ _29,99, 720रूपए भोपतपुर साउथ _13,00,001 रूपए डुमरा _17,70, 000रूपए गोपीछपरा _13,78, 295रूपए जगीरहा _6,16, 351रूपए जसौली _27,85, 917रूपए जसौली पट्टी _30,80, 000रूपए करारिया _18,00, 000रूपए कोटवा _35,74, 994रूपए मछरगवा _18,00, 000रूपए महारानी भोपट _21,58, 868रूपए पोखरा _30,33, 639रूपए कुल रूपए=3,31,88, 953रूपए।
इतने रूपए के लागत खर्च से सभी पंचायत में स्ट्रीट लाइट लगा। और बिजली कनेक्शन का कोई अता पता ही नहीं है। कंज्यूमर नम्बर ही नही है। तो ये सभी स्ट्रीट लाइट कैसे काम कर रहे हैं। या ये कहे की विभागीय अधिकारियों की मिली भगत से विधुत विभाग को छती पहुचाई जा रही है। या ऐसे बिजली खपत को सम्बन्धित एरिया के आम जानता से राजस्व की वसूली की जाति है।
अगर नही?
तो सम्बन्धित बिजली की खपत का भुगतान कौन और कैसे करता है।
अगर चोरी माना जाय तो अनुमानित विद्युत चोरी की विवरणी:
प्रति वार्ड/20 लाइट प्रति 1स्ट्रीट लाइट/50वाट प्रति पंचायत वार्डो की संख्या अनुमानित 12वार्ड कोटवा प्रखण्ड में पंचायत की संख्या/16
स्ट्रीट लाइट वाट में ✖️ वार्डो की संख्या =_=पंचायत
50❌20❌12=_=12,000 वाट/पंचायत
12, 000वाट ❌16=_=1,92, 000वाट
स्ट्रीट लाइट के लिए बिजली विभाग प्रति 100वाट के लिए 375रूपए मीटर रहित चार्ज करती हैं। ईश लिए 1,92,000➗100=_=1920 1920❌375=_=7,20,000 रूपएकी अनुमानित चोरी। 7,20, 000प्रति माह 7,20,000❌24 माह =_=1,72,80,000 अनुमानित यानी अभितक एक करोड बहत्तर लाख अशी हजार रुपए की अनुमानित चोरी मानी जा सकती है।
ये सिर्फ और सिर्फ अनुमान है, पंचायत में किसी में वार्डों की संख्या कम और ज्यादा हो सकती है।
फिर भी बिजली विभाग के अधिकारी को ये सब नहीं दिखाई पड़ता।। जब कमजोर गरीब आम किसान पे चोरी की प्राथमिकता दर्ज कर जुर्माना उसूली की जा सकती है, तो खुलेआम हो रही चोरी पे क्यू नही। या इन सभी के लिए कोई और कारण है ये अभीतक पता नहीं चला है। ये भ्रष्टाचार नहीं तो और क्या हो सकता है।
पूर्वी चम्पारण कोटवा थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर 3 लाख 51 हजार 2 सौ आठ रुपये की विद्युत ऊर्जा चोरी मामले की प्राथमिकी दर्ज ।
बिजली विभाग के कनीय अभियंता श्री जनार्दन कुमार ,सारणी पुरुष तारकेश्वर कुमार ,मानव बल अनिल कुमार , सुपरवाइजर पिंटू कुमार, के द्वारा गुप्त, और डिवीजन मैनेजर श्री गौरव सिंह, मिली सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर विद्युत चोरी मामले में छापेमारी की गई , कनीय अभियंता जनार्दन कुमार ने अपने आवेदन में बताया है कि अधिक बकाया होने के कारण विद्युत विच्छेद कर दी गई थी। फिर भी बिना आरसी डीसी कटवाए टोका लगाकर बिजली चोरी की जा रही थी। जिसको लेकर प्रखंड के विभिन्न जगहों से 9 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है, उनमें सहदेव दास अदिया
पूर्वी चंपारण प्रखंड संग्रामपुर पंचायत मधुबनी पूर्वी के रहने वाले मुखिया चंदन सिंह का एक्सिडेंट से मौत।
पूर्वी चम्पारण संग्रामपुर मधुबनी पूर्वी के चन्दन सिंह की एक्सिडेंट से मौत। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुखिया चंदन सिंह अपने निजी किसी काम से यूपी खलीला बाद गाए थे। अकास्मिक ट्रक और सकर्पियो के टक्कर में मुखिया चंदन सिंह की मौत घटना अस्थल पर हो गई। चंदन सिंह रेस इट चिमनी के संचालक थे। अकास्मिक मौत से चाहने वालों में मातम छाया हुआ है।
एक तनख्वाह से कितनी बार टैक्स दूं और क्यों… जवाब है? मैनें तीस दिन काम किया, तनख्वाह ली – इनकम टैक्स मोबाइल खरीदा टैक्स दिया- रिचार्ज किया टैक्स दिया टैक्स दिया टैक्स दिया डेटा लिया बिजली ली घर लिया टैक्स दिया टीवी फीज़ आदि लिये
टैक्स दिया
दिया कार ली टैक्स दिया पेट्रोल लिया टैक्स दिया सर्विस करवाई- टैक्स दिया रोड पर चला टैक्स दिया टोल पर फिर टैक्स दिया लाइसेंस बनवाया टैक्स गलती की तो टैक्स दिया रेस्तरां में खाया टैक्स दिया पार्किंग का टैक्स दिया पानी लिया टैक्स दिया राशन खरीदा टैक्स दिया कपड़े खरीदे टैक्स दिया जूते खरीदे टैक्स दिया टैक्स दिया किताबें लीं टैक्स दिया टॉयलेट गया दवाई ली तो – टैक्स दिया गैस ली टैक्स दिया सैकड़ों और चीजें ली और टैक्स दिया, कहीं फ़ीस दी, कहीं बिल, कहीं ब्याज दिया, कहीं •जुर्माने के नाम पर तो कहीं रिश्वत के नाम पर पैसे देने पड़े, ये सब ड्रामे के बाद गलती से सेविंग में • बचा तो फिर टैक्स दिया- सारी उम्र काम करने के बाद कोई सोशल सिक्युरिटी नहीं, कोई मेडिकल सुविधा नहीं, पब्लिक ट्रांस्पोर्ट नहीं, सड़कें खराब, स्ट्रीट लाईट खराब, हवा खराब, पानी खराब, फल सब्जी जहरीली, हॉस्पिटल महंगे, हर साल महंगाई की मार, आकस्मिक खर्चे व आपदाएं, उसके बाद हर जगह लाइनें । सारा पैसा गया कहाँ? करप्शन में, इलेक्शन में, अमीरों की सब्सिडी में, माल्या जैसों को भगाने में अमीरों के फर्जी दिवालिया होने में, स्विस बैंकों में नेताओं के बंगले और कारों में, रहा सहा विधायक खरीदने में, और हमें झण्डू बाम बनाने में। अब किस को बोलूं कौन चोर है? आखिर कब तक हम सभी देशवासी यूंही घिसटती जिन्दगी जीते रहेंगे?
पूर्वी चम्पारण कोटवा के जसौली में बिजली कर्मी और ग्रामीण के बीच बिजली बिल को लेकर नोक झोंक हो गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण बिजली बिल को लेकर आपत्ति जताई है। वही बिजली कर्मी विभागीय आदेशानुसार अपना काम करने पहुंचे थे। डिस्कोनेक्शन करने पहुंचे बिजली कर्मी से ग्रामीणों ने बिल संबंधित शिकायत बताई और लाइन काटने से मना किया। इसी बीच बिजली कर्मी और ग्रामीण में नोक झोंक हो गई। गांव की महिलाए भी भी बिजली बिल को लेकर आपत्ति जताई। और सुधार की मांग की।
पुल का रेलिंग तोड़ते हुए गढ़े में गिरी चार पहिया वाहन । कार पर सवार चार लोग गम्भीर रूप से घायल । ग्रामीणों के मदद से पहुचाया गया अस्पताल। रामगढ़वा थानां क्षेत्र के बेला गाँव के पास हुआ घटना
डबल मर्डर से दहला कोटवा मोतिहारी, सगे भाईयों को गोलियों से भूना।
(संवाददाता अर्जुन राय अयोध्या टाइम्स न्यूज कोटवा पूर्वी चम्पारण)
पूर्वी चंपारण जिला में अपराधियों का तांडव जारी है. अपराधी बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस केवल लकीर पीटने में व्यस्त है। एक बार फिर जिला के कोटवा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने दो सगे भाईयों को गोलियों से छलनी कर दिया और मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
सहोदर भाइयों की गोली मारकर हत्या। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डेली वेली कुरियर में डिलिवरी ब्वाय के रुप में काम करने वाले जसौली गांव के दो सहोदर भाइयों की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। कोटवा थाना क्षेत्र के बनविरवा पुल के पास बाइक पर सवार दोनों भाईयों को गोली मार दी गई, जिससे घटनास्थल पर हीं दोनो की मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया, वहीं, मृतकों का शव घटनास्थल पर काफी देर तक पड़ा रहा ,और घटना को लेकर लोग आक्रोशित रहे। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया।
डेली वेली में डिलिवरी ब्वाय का काम करते थे लड़के। बताया जाता है कि जसौली गांव के रहने वाले 38 वर्षीय अमित रंजन और 28 वर्षीय सुमित रंजन सहोदर भाई थे. रोजाना दोनों भाई सुबह में मोतिहारी के लिए बाइक से निकलते थे ,और शाम में काम करके घर लौट आते थे। बुधवार को भी दोनों भाई मोतिहारी के लिए बाइक से निकले थे, उसी दौरान बनविरवा पुल के पास पहले से घात लगाये अपराधियों ने उनपर फायरिंग शुरु कर दी , गोलियों की आवाज सुनकर खेतों में काम कर रहे ग्रामीण दौड़े, तब तक अपराधी फरार हो गए थे। नाकेबंदी कर अपराधियों की होगी गिरफ्तारी। उधर, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों के आक्रोश को शांत किया. काफी देर बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जा में लिया और मामले की जांच शुरू की, हालांकि घटना के कारणों का पता अभी नहीं चल सका है। लेकिन पुलिस घटना के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए नाकेबंदी करने की बात कह रही है.।
पूर्वी चम्पारण कोटवा में थाना अध्यक्ष अनुज कुमार सिंह के अध्यक्षता में शराब तस्कर के खिलाफ छापेमारी की गई। कोटवा धागड टोली से साथ लीटर शराब और शराब बनाने में सहयोगी छह गैस सिलेंडर जप्त किया गया। छापेमारी के लिए एल टी एफ टीम और ड्रोन का सहयोग लिया गया। जगह जगह छुपाए होने के निशान देही पर पुलिस ने शराब को ढूंढा। हालाकि शराब तस्कर फरार हो गाए। शराब बनाने में उपयोग होने वाले सामग्री को पुलिस ने जप्त कर लिया है। एलटीएफ टीम से उमेश पाठक छापेमारी में भरपूर योगदान दिए। थाना अध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया करवाई जारी रहेगी। और शराब तस्करों को बक्शा नही जायेगा। अर्जुन कुमार अयोध्या टाइम्स न्यूज कोटवा पूर्वी चम्पारण।
कोटवा धागड़ तोली से जप्त किया शराब बनाने का उपकरण।चप्पे-चप्पे में तलाश करते हुए कोटवा पुलीस।