बिजली विभाग ने डिफॉल्टर उपभोक्ताओं को थमाया नोटिस।

कोटवा पॉवर ग्रिड के जे ई श्री अमित कुमार ने बताया, डिफॉल्टर उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटे जा रहे है। जिन्होंने लम्बे समय से भुगतान नहीं कर रहे हैं।
भुगतान करने के लिए उन्हें अग्रिम नोटिस दिया जा रहा है । तय समय सीमा के अन्दर भुगतान नहीं करने पर उनका डिस्कनेक्शन भी किया जा रहा है। एवं  अबैध रूप से बिजली उपभोग कर रहे व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है। बीना मीटर व मीटर बाईपास कर उप भोग कर रहे कंज्यूमर पर कानूनी कारवाई किया जा रहा है।
जीन डीटीआर के अधिकतम कंज्यूमर भुगतान नहीं कर रहे है या कई बहानेबाजी कर रहे हैं, उनका डीटीआर बन्द किया जा रहा है।
समय से भुगतान करने पर सप्लाई चालू कर दिया जायेगा।

समाचार पत्र में प्रकाशित दिनांक 19/02/2022
प्रकाशित ख़बर
समाचार पत्र में प्रकाशित ख़बर
Door to door visit Karte v notice Ricive karate huye adhikari
पोखरा में डीटीआर बन्द कराते हुए कोटवा पॉवर ग्रिड के टीम
डीटीआर बन्द कराते हुए नीरज कुमार सिंह व मानव बल उमेश कुमार यादव, पोखरा कोटवा