पूर्वी चम्पारण तुरकौलिया में लूटकांड।

तुरकौलिया में लूटकांड।

पूर्वी चम्पारण
तुरकौलिया।
तुरकौलिया में अपराधियो ने व्यवसायी को लुटा।
पिस्टल के नोक पर व्यवसायी को लूटा।
लैपटॉप, दो मोबाइल, सोने की सिकड़ी व ढाई हजार रुपए लुटा।
दो बाइक पर सात की संख्या में थे अपराधी।
अपराधियो के शिनाख्त के लिये तुरकौलिया पुलिस सीसीटीवी खंगालने में जुटी।
तुरकौलिया के एनएच 28 पर भेला छपरा के पास की है घटना।

आज के दिनों में पूर्वी चम्पारण में चोरी, लूटकांड आदि में ज्यादातर मामले बढ़ रहे हैं।

आम आदमी को अपने जान व माल की काफी चिन्ता सताए जा रही है।

प्रशासन आखिर क्या कर रही है।