कोटवा पॉवर ग्रिड, व थाना क्षेत्र के बरहरवा कला पश्चिमी वार्ड हसनपुर में
बिजली विभाग की टीम ने , डिफाल्टर उपभोक्ताओं का काटे कनेक्शन।
राजस्व वसूली टीम ने वार्ड हसनपुर में 15 डिफाल्टर उपभोक्ताओं का टेंपरेरिली डिस्कनेक्शन किया है। जो भुगतान नहीं कर रहे थे।
बकाया राशि 5000 हजार से अधिक वाले उपभोक्ता जो कई महीनों से भुगतान नहीं कर रहे थे। का डिस्कनेक्शन किया।
बकाया राशि भुगतान करने पर पुनः बिजली सप्लाई चालू हो जाता है।
अतः आप सभी उपभोक्ता स समय भुगतान कारे व लाभ उठाए।


विभागीय गठित टीम में EASS- रमाशंकर प्रसाद SUP – नीरज कुमार सिंह ,RRF- अर्जुन राय
LM – रामू कुमार सुमित तिवारी कुंदन गुप्ता आदि शामिल थे।
राजस्व वसूली के लिए विभाग ऐक्शन मोड़ में है
उपभोक्ताओं को बिजली बिल का भुगतान अब समय करना अनिवार्य होगा।
अन्यथा कनेक्शन कटा जा रहा है।