https://youtube.com/c/LocalpublicNews

पूर्वी चम्पारण कोटवा के कोनवा में 10पे बिजली चोरी का प्राथमिकी दर्ज।
कोटवा पॉवर ग्रिड के कोन्हवा में एफआईआर दर्जपूर्वी चम्पारण कोटवा पॉवर ग्रिड क्षेत्र के बरहरवा कला पश्चिमी वॉर्ड कोनवा में 10 लोगों पे बिजली विभाग के जे ई अमित कुमार ने, टोका लगाकर बिजली चोरी करने वाले दस लोगो पे प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमेकृष्णा यादव, तुली राय, अवधेश राय, भारत राम,प्रमोद कुमार यादव प्रदीप कुमार, नरेश राय, वासुदेव राय, आदि पे 26707 रुपए की बिजली छती की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।फरिमन राम पे 29749, व सुजय यादव पे158458 का बिजली चोरी का प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। छापेमारी दल में तलकेश्वर कुमार मानव बल, रामू व अनिल कुमार, सुपरवाइजर नीरज कुमार सिंह आदि सामिल थे। बिजली विभाग बिजली चोरी को लेकर ऐक्शन में है।
LOCAL PUBLIC NEWS

गोविंद गंज के बाहुबली पूर्व विधायक राजन तिवारी भारत नेपाल सीमा से गिरफ्तार।

पूर्वी चम्पारण अरेराज में सब जज के आदेश पाल को गोलियों से भूना, मौत।

पूर्वी चम्पारण मोतीहारी में शिक्षक का धरना प्रदर्शन।

कोटवा में मत्स्यजीवी संघ का नामांकन सम्पन्न।
मत्स्यजीवी संघ के चुनाव का नामांकन सम्पन्नमोतिहारी
/ कोटवा (पु च ) । प्रखंड स्तरीय मत्स्यजीवी संघ का चुनाव का नामांकन प्रक्रिया मंगलवार को सम्पन्न हो गया। बीडीओ सीमा कुमारी के नेतृत्व में आगामी 3 सितंबर को चुनाव होना है , जिसको लेकर 22 व 23 अगस्त को नामांकन दाखिल किया जा रहा है । अध्यक्ष पद के लिये सुनील मुखिया व शांति देवी ने नामांकन दाखिल किया। वही मंत्री के लिए मनोज मुखिया , छोटेलाल मुखिया एवं अजय मुखिया ने अपना नामांकन भरा। इसके अलावे कुल 23 उम्मीदवारों ने सदस्य के तौर पर नामजदगी का पर्चा दाखिल किया है। इस बाबत प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी सीमा कुमारी ने बताया कि उक्त संगठन के तेरह सदस्यीय कमेटी के लिए चुनाव होना है। जिसको लेकर अध्यक्ष , मंत्री व सदस्य पद के लिए नामांकन भरा जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूरी सुरक्षा व्यवस्था व पारदर्शिता के साथ नामांकन दाखिल किया जा रहा है । यहां बता दे कि तेरह सदस्य कमिटी का चुनाव 3 सितंबर को होना है , उसी दिन शाम तक परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। नियमानुसार 13 सदस्यीय कमिटी में 5 महिलाएं होंगी । गत 28 साल से इस संघ के पदों का सर्वसम्मति से निर्विरोध घोषणा होता रहा है। ऐसे में इतने सालों बाद हो रहे इस चुनाव को लेकर इस दफा प्रखंड क्षेत्र में सरगर्मी तेज है। यहां बता दे कि कुल 1623 मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।
LOCAL PUBLIC NEWS

Information services activities in Champaran Bihar India.

Information services activities in Champaran Bihar India.

Journalist
LOCAL PUBLIC NEWS
Local information services activities.

Information services activities in Champaran Bihar India

Journalist local public news

Information services activities in Champaran Bihar India
Contact Us
Local public news . Journalist Arjun Rai, Information services activities. Kotwa East -Champaran Bihar India.
Your message has been sent
KOTWA EAST CHAMPARAN BIHAR INDIA
drarjunray.84@gmail.com
(6201194454)
- सोमवार
- 9:00 am – 8:00 pm
- मंगलवार
- 9:00 am – 8:00 pm
- बुधवार
- 9:00 am – 8:00 pm
- गुरूवार
- 9:00 am – 8:00 pm
- शुक्रवार
- 9:00 am – 8:00 pm
- शनिवार
- 9:00 am – 8:00 pm
- रविवार
- 9:00 am – 8:00 pm


